435+ Zindagi Sad Status In Hindi | Sad Quote in Hindi About Life

Zindagi Sad Status In Hindi , Sad Quote in Hindi About Life
Author: Quotes And Status Post Published at: October 27, 2023 Post Updated at: March 22, 2024

Zindagi Sad Status In Hindi : चाँद ख्वाब ख़रीदने के खातिर, सुख चैन बेचनेको मजबूर हूँ मैं,ऐ ज़िन्दगी तेरे कश्मकश भरे कारखाने में कामकरता हुआ एक बंधुआ मजदुर हूँ मैं !! वक़्त मिले गर तो थोड़ा हिसाब भी कर देना ऐ जिंदगी,ये बिना पगार की नौकरी अब मुझसे नहीं होगी !!

अगर तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नही रखना चाहता !!तो उससे दूर हो जाओ !!क्योंकि वक्त खुद सिखा देगा उसे कदर करना !!और तुम्हे सब्र करना !!

Zindagi को Rewind में नहीं… Play Mode में जीना चाहिये…

इस जिंदगी पे कोई व्हाट्सप्प स्टेटस डालने का सोचा, फिर याद आया जिस जिंदगी का कोई मत्लभ नहीं उसका क्या स्टेटस।

यदि मन मे बैर है.. तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना सिर्फ एक सैर है..!

अब शामें यु गुजरती हैंजब मैं और जिंदगी बैठ करये बात करते हैं कीखैर, जो हुआ सो हुआ.

वक़्त मिले गर तो थोड़ा हिसाब भी कर देना ऐ जिंदगी,ये बिना पगार की नौकरी अब मुझसे नहीं होगी !!

Zindagi को ⏪Rewind⏪ में नहीं… ▶️Play Mode में जीना चाहिये…

life का फंडा कहता हैं,, “बातें उन्ही से करो जिनसें करना पसंद हो”.. But I want to tell you. “बातें उन्ही से करो जिन्हें आप की बाते सुनना पसंद हो”..

अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं,किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया,तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया.

झूठ भी कितना अजीब है खुद बोलो तो अच्छा लगता है, दूसरे बोले तो गुस्सा आता है..!!

मुझे दोस्ती करनी हैं ⏰वक़्त के साथ, सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं,

ऐ ज़िंदगी! तू बस मुझे एक बात बता,एक दिन मरने के लिए रोज़ मरना जरूरी है क्या ?

आज की कड़वी सच्चाई यही हैं की लोग पैसे वाले लोगों को महत्व देते हैं,

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता..

ज़िन्दगी में अब किसी पर भरोसा नहीं करना है, ये ज़िन्दगी ने ही मुझे सिखाया है !

मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ, सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं,

सफल इंसान वही है जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता हैं !!

गलतियां कर सकता हूँ पर किसी का गलत नहीं कर सकता……

ज़िन्दगी स्टेटस के लिए लोग अपना खान पान और पहनावा तो बदल लेते हैं मगर अपनी बुरी आदतों को तयाग के अच्छी आदतें नहीं बदलते हैं।

लोग मोहब्बत को खुदा कहते है,अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है,कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते,फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है.

कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से, तेरा ज़िक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं।

*यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते* *किसी को अपना कैसे मानेंगे…….

खुश हूँ मैं… क्योंकि मुझे सपनों से ज्यादा अपनों की फिकर हैं..

उन्होंने बस महबूब ही तो बदला हैइसका गिला क्या करना,लोग दुआ कुबूल न हो तोखुदा तक बदल देते हैं.

मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ,अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.

हर भूल तेरी माफ़ की..हर खता को तेरी भुला दिया..गम है कि, मेरे प्यार का..तूने बेवफा बनके सिला दिया.

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखतेपर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

सड़क इतनी लम्बी है तेरा रास्ता भी कहीं होगा, विश्वास कर खुद पर तेरा आसमान भी कहीं होगा ! 🤗😎

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर, एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।

जिस इंसान की जिंदगी ग़मों में बीती हो उसके लिए पल भर की ख़ुशी कोई मायने नहीं रखती ।

दोस्तों,,,किसी के ❤️ दिल में रहना सीखो,,क्यूँकि दिमाग़ में तो सिर्फ़ दुश्मन रहते हैं,,

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,यकीन मत करना हर किसी पर,क्योंकि करीब है कितना कोईयह तो वक्त ही बताता है !

दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं।

तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है, सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है।

हर एक पल ज़िन्दगी का कुछ न कुछ सभी को सिखा जाता है. बीता हुआ कल आने वाले कल के लिए बहुत कुछ समझा जाता है।🙂😶

तमन्ना हो मिलने की तो,बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे !महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे.!

आप को डुबोने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे! जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा!!

कुछ रास्तों पर पैर नहीं बल्कि दिल थक जाते हैं।

Jindagi में कुछ ऐसा करो जिससे हमें किसी के जाने का दुख न हो बल्की हमसे दूर जाने वाले को हमें छोड़ने का दुख हो।

अजीब तरह से गुजर रही है जिंन्दगी, [सोचा कुछ] [किया कुछ] [हुआ कुछ] [मिला कुछ]…

ज़िंदगी एक सेल्फ़ी जैसी होनी चाहिये, जो कभी कभी Clear ना दिखे, लेकिन Smile हमेशा देती रहे,,

आप को डुबोने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे! जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा!!

जो जख्म दिखते नही हैं,वो दुखते बहुत हैं.

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं इंसान की असलियत तो वक्त बताता है!!

अगर कोई #एक_बार तुम्हारा #मेसेज✉ Ignore कर दे तो उसे ☝…….#Ignore करने का #दूसरा_मौका✌ देना ही मत.

खुद से नहीं हारोगे। तो अवश्य जीतोगे॥

कुछ अजीब सा रिश्ता है,उसके और मेरे दरमियां,ना नफरत की वजह मिल रही है,ना मोहब्बत का सिला.

तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला

बेशक जो जितना खामोश रहता है वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

” क्यूँ नहीं महसूस होतीउसे मेरी तकलीफ,जो कहते थे,बहुत अच्छे से जानते है तुझे “

एक ही तो मासूम दिल मेरा था जो अब मेरा कर्ज़दार नहीं रहा. धड़क तो रहा है मेरे सीने में पर मेरा वफादार नहीं रहा ! 🤔💔😥

हम तो दुश्मन को भी बरबाद नहीं होने देते, तुझे तो फिर भी प्यार किया है।

जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता, याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं।

तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही,गिला तो इस बात का है की,तू किसी और के करीब है.

बुद्धि हमेशा चुनौतियों को अपनाने से ही बढ़ती है

खुश हूँ मैं… क्योंकि मुझे सपनों से ज्यादा अपनों की फिकर हैं..

इस जिंदगी के कुछ ऐसे हालत हैं, इंसानियत मर चुकी है और इंसान जिन्दा लाश हैं।

तेरे जैसा isq मुझे मिल नहीं सकता। तुझे देख बिना ये चेहरा खिल नहीं सकता।। सच तो यही है इस दुनिया का, जिसे चाहें हम सिद्दत से हमे वो मिल नहीं सकता।।।।

“सोच” Branded होनी चाहिये, “कपड़े” नहीं..

!! कोई बीमार हम सा नहीं,कोई इलाज तुम सा नहीं !!

मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो उसे मिलती है जिसे इसकी कदर नहीं होती

ज़िन्दगी मैं इंसान सबसे जीत सकते मगर भावनाओं के समंदर से नहीं जी सकता।

ये भी पढ़ें – सैड ज़िन्दगी पर कविता नई कलेक्शन

ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है जिसे पढ़कर नहीं, अनुभव से जिया जा सकता है ! 🤔😮

किसी के साथ रहो तो ख़ुशी से रहो मजबूरी से नहीं..

किस्मत का भी कोई कसूर नहीं, कई बार हम मांग भी वो लेते हैं जो किसी और का होता है।

आप अपनी जिंदगी का असली इन्शुरन्स तब करवा लेते हैं, जब आप जिंदगी में हर कठिनाई से उभारना सीख लेते हैं।

हर साँस में उनकी याद होती है,मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है.

हादसे तो कुछ ऐसे भी हुए है ज़िंदगी में,की मैं बच तो गया पर ज़िंदा नहीं हूँ !!

अगर हारने के डर से Zindagi में रुक जाओगे तो कुछ नहीं पाओगे क्यूंकि हार भी आपको Zindagi का अच्छा सबक सिखाती है ।

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.

ए दिल अब तो होश मैं आ,यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है.

Recent Posts