Struggle Status in Hindi: जिओ इतना की ज़िन्दगी काम पद जाये!!ऊधो इतना की आसमान काम पद जाये!!हंसो इतना की रोना मुश्किल हो जाये!!आगे बड़ों इतना की सीमाएं खत्म हो जाएँ!! कोई भी आपके जीवन को तब तक नहीं बदल सकता!!जब तक आप खुद इसे बदलने का फैसला नहीं करते!!
बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है.
खाली बैठ कर खुली आँखों से सपने देखने का कोई परिणाम नहीं निकलता, मुसीबतों के सागर हाथ पैर मारे बिना पार नहीं होते।
चलता रहूंगा #पथ पर, चलने में #माहिर बन जाऊंगा, या तो #मंजिल मिल जाएगी या अच्छा #मुसाफिर बन जाऊंगा।
उन हवाओ से भी जल्दसामना होगा,जो आजकल हमारे खिलाफचल रही है। Un hawaon se bhi jaldsamna hoga,jo aajkal hamare khilaafchal rahi hai.
इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता की कितनी मुसीबतें आपको पीछे की तरफ खींच रही है आप को सिर्फ आगे की तरफ बढ़ना है।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, Sangharsh me admi akela hota ha safalta me duniya uske sath hoti ha.
हार तो वो सबक है,जो आपको बेहतर बनने का मौका देती है। Haar to vo sabak hai, Jo aapako behatar banne ka mauka deti hai.
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल,लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे,
जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखने का. Jo kam duniya namumkin lage wahi moka hota ha kartab dikhne ka.
सपने देखने वाले सो जाते है सपनों को जीने की ख्वाहिश रखने वालों को आँख बंद कर भी नींद नहीं आती।
जीवन के #संघर्ष में टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ, ऐ #जिन्दगी तेरी ठोकरों से मैं निखरा भी हूँ.
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है, गलती खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है.
आप चाहे कितने भी सफल बन जाएंगेआपको फिर भी संघर्ष के दिन याद ज़रूर आएंगे।
आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा,आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी। Aapka sangharsh jitna bada hoga,Aapki safalta utni shandaar hogi.
ज़िंदगी जितनी कठिन होती है!!उतने मजबूत आप बनते जाते हो!!और जीतने मजबूत आप बनते हो उतनी!!आसान ज़िंदगी होती जाती है!!
आज नहीं तो कल कामियाब हो ही जाओगे, बस अपना संघर्ष जारी रखना एक दिन तुम भी इस दुनिया में अपना नाम कर पाओगे।
आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो सिर्फ इस बात से की तुम इसका सामना कैसे करते हो.
सफलता के लिए #संघर्ष करना कठिन हैपर जीने के लिए #संघर्ष करना और भी #मुश्किल है..!!
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे , तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा , चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख, काफिला खुद बन जायेगा !
मंजिल की तरफ कदमों को चलाएं रखें,संघर्ष ही जीवन है हौसला बनाएं रखें।
कभी #संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये, “संग+हर्ष” बस फिर #दुनिया बदल जाएगी…
संघर्ष करने वाला व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,पर गम होते हुए भी मुस्कुराना सीख जाता है.
डर जीवन का असत्य है इसे अस्वीकार कीजिएऔर संघर्ष जीवन का सत्य है इसे बेझिझकअपना लीजिए।
जिंदगी एक संघर्ष है, लेकिन नजारा शानदार है ।
यहाँ सतत #संघर्ष विफलता, कोलाहल का यहाँ राज है, अन्धकार में दौड़ लग रही, मतवाला यह सब समाज है.
सफलता उन्ही कामों को करने से मिलती है जिन्हें करने का मन नहीं करता है. safalta unhi kamon ko karne se milti hai jinhe karne ka man nhi krta ha.
संघर्षशील व्यक्ति कभी हार नहीं मानते!!संघर्ष के सफ़र में ठहराव नहीं जानते!!जीत उनको कभी नहीं मिलती!!जो ज़िंदगी में जीतने की ही नहीं ठानते!!
स्वयं और दुनिया के संघर्ष में दुनिया को पीछे रखो .
बिना #संघर्ष के विकास नहीं हो सकता है .
ज़िंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है..!!रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है..!!..!!
जो लोग बुरी तरह विफल होने कीहिम्मत करते हैं वे काफी हासिल कर सकते हैं।
अपने जीवन में वह कीजिए जो करना चाहते है वह मत कीजिए जो भीड़ कर रही है।
अगर सच में शेर हो तो उसकी तरह जीना सीखो, छोटी छोटी बातों पर रोना और हार मानना बंद करो।
जिंदगी में एक बात #हमेशा याद रखना, जहां #struggle नहीं होता वहां #success भी नहीं होती है.!!
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो, उसके रास्ते हमेशा पैरो के निचे से ही जाते है.
कभी-कभी छोटा आदमी भी बड़े कामकर जाता है, इसलिए कभी किसी कोकम मत समझो।
आत्मज्ञान के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है. Aatmgyan ke liye bahut sangharsh karna padta ha.
जीवन के सफर में जो #संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है..!!
जीत भी मेरी और हार भी मेरी!!तलवार भी मेरी और धार भी मेरी!!ज़िन्दगी ये मेरी कुछ यूं सवार है मुझ पर!!डूबी भी मेरी और पार भी मेरी!!
सफलता का आशीर्वाद केवल उन्हें ही मिलता है जिन्होंने कभी संघर्ष के क़दमों को स्पर्श किया हो।
संघर्ष का जीवन कठिन तो बहुत हैं, लेकिन कुछ समय बाद जीवन सबसे सरल भी यही बनाता हैं।
छाता और दिमाग तभी काम करते है,जब वो खुले हो,बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
बिता हुआ कल जा चूका है!!आने वाला कल अभी नहीं आया है!!हमारे पास बस आज का दिन है!!चलो शुरुवात करते हैं – मदर टेरेसा!!
संघर्ष हमें बहुत कुछ सिखाती है,अगर हौसला उठने का हो जब वह गिराती है.
जीवन की कहानी में व्यक्ति संघर्ष के दौरान उन पाठों को पढ़ जाता है जो उसे विद्यालय की किसी पुस्तक में पढ़ने को नहीं मिले।
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए, यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए..!!
हमने इस लेख में कुछ बहुत ही मोटिवेशनल ज़िन्दगी एक संघर्ष के लिए स्टेटस दिए है, आप उनको ध्यान से पढ़े।
“तू चाहे तो तेरे आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर तेरा भाग्य खुद लिख सकते है। अगर तू ऐसा नहीं करता तो परिस्थितिया तेरा भाग्य लिखेंगी।”
संघर्ष के दौरान सपनो से नज़दीकी और नींद से फासले बनाए रखना बेहद ज़रूरी है..!!
मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं बल्किउसके इरादों को मजबूत बना देती है।mushkilen Insan Ko majbur nahin balkiuski irada ko majbut banaa deti hai.
सफलता बहुत मीठी और भी अधिक मीठी होती है अगर बहुत विलम्ब से, बहुत विफलताओं के बाद और बहुत संघर्ष के बाद मिली है.
आपका जन्म किसी कारण से हुआ है उस कारण को ढूंढिए और उस लक्ष्य को पूर्ण कीजिए।
students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये, जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई.
हमे खुद पर गर्व होना चाहिए की जीवन के सफर में हम इतनी दूर तक आ गए और हमे खुद पर भरोसा होना चाहिए की हम और दूर तक जा सकते हैं..!!
संघर्ष मजेदार नहीं हैलेकिन यह बहादुर होने का अवसर है।
संघर्ष भरी जिंदगी में ख्वाहिशें हजार रखो,पूरी हो या ना हो पर कोशिशें बरकरार रखो.
कांटों से भरी राहों पर फिर से चल पड़ा हूं, कि रुकना मुनासिब नहीं.
हालात कितनी भी खराबक्यो न हो अगर जज्बा है तो हमहालात बदल सकते हैं।🌱🎯⏰
जीवन में इतना तो #संघर्ष कर ही लेना चाहिए कि अपने बच्चे का #आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का #उदाहरण न देना पड़े!
सफलता के लिए अपना रास्ता खुद बनाएं !!और उस रास्ते पर तब तक संघर्ष करें !!जब तक आप मंज़िल को न पालें !!
हर खानदान में एक ऐसा होता है, जो गरीबी की रेखा को तोड़ कर आगे चला जाता है, कोशिश करो कि तुम्हारे खानदान में वो शुरुआत तुम करो।
सफलता की भूख को संघर्ष के अनाज से ही मिटाया जा सकता है..!!
अपने Struggle को तब तक Secret रखना चाहिए जब तक आप सफल नहीं हो जाते। Apne Struggle ko tab tak secret rakhna chahiye jab tak aap safal nahi ho jate.
लोगो की बुराई करने से अच्छा हैं की अपनी जिंदगी को सवारने के लिए संघर्ष का रास्ता अपना ले।
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ, मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो.
“सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी #मुश्किल है।”
#संघर्ष वो आहार है जिससे बदलाव आता है, और #संघर्ष से सबसे अधिक लाभ उठाने का समय तब है जब वो ठीक आपके सामने हो.
तू सब्र रख जो तेरा है ! तुझे मिल के रहेगा
ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जितनेका बस एक तरीका है मेहनत।
जीवन में हिम्मत कभी न हारें,हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें !
जीवन में हिम्मत कभी न हारें, हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें !