386+ Status For Life Partner In Hindi | जीवन साथी पर शायरी और स्टेटस

Status For Life Partner In Hindi , जीवन साथी पर शायरी और स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: October 23, 2023 Post Updated at: March 26, 2024

Status For Life Partner In Hindi : कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है, कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं। तेरा मेरा रिश्ता जैसे दीया और बाती, हम दोनों ही है, एक दूजे के साथी।

तू जब साथ नहीं है तब भी तू है साथ मेरे, मीलों से छूते हैं तुझको हाथ मेरे

मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगाके देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय

मेरी एक बात ध्यान रखना हम दुनिया भूला सकते है मगर तुम्हें नहीं क्यूंकि तुम मेरी जीवन साथी हो

दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,और रात आपकी यादों में बीत जाती है

वो इश्क़ मे शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है, लेकिन उन्हे क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है।…

मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख,तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा.

आपकी खुशी मेरी पहचान है, आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है, इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में, बस आप ही मेरी जान हो।

शौक से तोड़ो दिल मेरा मुझे क्या परवाह तुम ही रहते हो यहां अपना घर उजाड़ोगे ❤️

अकेले रहने की आदत नही वजह होती है… मेरे सपनो में तुम्हारे साथ एक और दिन जीने के लिए… में बाहों में तुम्हे खोजती हूं…!!

हम सारे जहां से खुशियां लाएंगे, आपकी दुनिया को फूलों से सजाएंगे, आपके दिन का हर पल खूबसूरत बनाएंगे, हम आज का दिन आपका खास बनाएंगे।

किसी से प्यार इतना करना कि हद ना हो,पर एतबार भी इतना करना कि शक ना हो,वफ़ा इतनी हो की कभी बेवफ़ाई ना हो,और दुआ इतनी करना की कभी जुदाई न हो.

वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते हैऔर हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है

एक बेनाम से मोहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी

फिर भी खुश नहीं हूँ, धन दौलत हिरा पन्ना है तेरे साथ पूरी जिंदगी बीते, बस यहीं तमन्ना है

तुम्हारे हर गम को अपना मैं बना लूं, तेरे हर दुख को सीने से लगा लूं, आती नहीं है मुझे चोरी, फिर भी तेरी आंखों से सारे आंसू चुरा लूं।

गिला सिकवा नही करना है हमको एक दूजे के दिल मे रहना है, हमको एक दूसरे को समझना है हमको कुछ भी हो जाये हमेशा भरोसा करना है, हमको साथ साथ चलना है

उनकी मोहब्बत अधूरी है और मैं उनके बिना. Unki Mohabbat adhuri hai aur me unke Bina.

मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख, तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा. Mere Dil per tu ek bar hath to rakh Tere hathon me mai apna Dil rkh dunga.

मेने बेहतर की ख्वाहिश की थी, मेरे अल्लाह ने मुझे बेहतरीन से नवाज दिया..!!!

तू जब साथ नहीं है तब भी तू है साथ मेरे… मीलों से छूते हैं तुझको हाथ मेरे…!!!

मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से, देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे, रब ने मिलन करा दिया आपसे, बोला यही अनमोल है सबसे।

गले मिलना ना मिलना तो तेरी मर्जी हैं लेकिन, तेरे चेहरे से लगता हैं, तेरा दिल कर रहा हैं ।।

हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है, कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं, जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है

इन लबों पे जो हंसी है, इसकी तू ही वजह है बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, मेरा होना है बेवजह

मुझे ऐसा ही “जिंदगी” का एक पल चाहिए, प्यार से भरी बारिश और संग मे “तू” चाहिए..!!!

कुछ ख्वाहिशे हो तुम्हारी तो मुझे बता देना क्योकि अब से तुम्हारे सारे सपने मेरे है और तुम्हारा हर दुःख मेरा है

प्यार का तौफा हर किसी को नहीं मिलता, ये वो फूल है जो हर बाग़ में नहीं खिलता, इस फूल को कभी टूटने मत देना, क्योंकि टूटा हुआ फूल वापिस नहीं खिलता.

कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है, कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं।

तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगीकि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी.

गलती से नजर आईने पर पड़ीसकल मेरी थी पर दीदार आपका हो गया

आपके आने से जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत हैं.

कि देखो ख़ूबसूरत लग रही है ना ये पहले से हाँ इस तस्वीर की मैंने ही कल ज़ुल्फ़ें सँवारी थी

इश्क़ भी चाहते हो और सुकून भी चाहते हो.. ! ग़ज़ब करते हो अमावस की रात में चाँद चाहते हो…!!

आपको पति के रूप में पाकर दुनिया की सारी ख़ुशी पा ली,आपसे मुझे हमेशा बहुत प्यार और सम्मान मिला है,जिसके लिए मैं सदा सदा आपकी आभारी रहूँगी।

जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,जो दुसरे आपको बना देते हैं,और आप खुद को खो देते हैं।

जीवन साथी व बन सकता है, जो अपने साथी के हर दुःख-दर्द को मिटाता हो।

किसी ने सही कहा है कि शादी एक जुआ का खेल है जीवनसाथी अगर अच्छा हो तो इंसान निखर जाता है वरना बिखर जाता है

किसी से प्यार इतना करना कि हद ना हो,पर एतबार भी इतना करना कि शक ना हो,वफ़ा इतनी हो की कभी बेवफ़ाई ना हो,और दुआ इतनी करना की कभी जुदाई न हो.

दिल में शक है तो इश्क़ नहीं हो पायेगा, रिश्ता आज नहीं तो कल टूट जाएगा.

इक दूजे का हर पलअब से इक दूजे की भरपाई होजीवन भर ऐसे साथ रहोजैसे दो जिस्म एक परछाई हो

मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई. तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई.

जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती दिन नहीं गुजरता और रात नहीं होती। Jis din teri meri baat ni hoti din ni gujarta aur rat nahi hoti.

जब तू मेरे दिल पर हाथ रखती है, मेरे दिल की धड़कने ख़ुशी से मचलती हैं.

मेरे वजूद में, सांसों की आगाही के लिए, तुम्हारा मुझमें धड़कना बहुत ज़रूरी है

हंसते रहें हमेशा आप यारा, खिलते रहें हमेशा चेहरा तुम्हारा, रोशन रहे जहां हमेशा तुम्हारा, जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा।

जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरीख़ुशी है तब से दुख को खुद केकरीब भटकने भी नहीं देती

हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें।हैप्पी एनिवर्सरी लव!

जो इज्जत देते है वहीं मोहब्बत करते हैं, जो इज्जत नहीं दे सकता वो मोहब्बत नहीं कर सकता.

तुम्हे मेरे लिए उसके इश्क की हद जाननी है तो सुनो… वो पत्थर दिल लड़की अगर मोम है तो सिर्फ मेरे लिए.

पता नहीं कैसा रिश्ता है तुमसे कि अनजान होकर भी बहुत खास लगते हो यार। Pata nahin kaisa rishta hai tumse ki Anjan hokar bhi bahut khs lgte ho yr.

तुम याद न आओ, ऐसी कोई सुबह नहीं, जिस ख्वाब में तुम न हो, ऐसी कोई रात नहीं, माना हमने कर दी भूल से एक गलती, अब माफी तो दे दो, आई एम सो सॉरी।

देखा हजारों दफा आपको, फिर बेकरारी कैसी हैं… यह संभाले संभलता नही… ये दिल, कुछ आपमें बात ही ऐसी हैं।।।

हमें अब आरज़ू ही नहीं उस गुलाब की। जो खुशबू से ज्यादा ज़ख्म दे हमको।

पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है

हंसते तेरे दिल में गम कभी न हो, मुस्कुराती तेरी आंखें नम कभी न हो, दुआ करते हैं ऐसी कोई रात न कटे, जिस रात में तुम मेरे साथ न हो। गुड नाइट लव!

मैंने हर सपने को अपनी दुआ बना लिया तुम रोज याद आओ इसलिए तुम्हे खुदा बना लिया

दिलों पर तो लोग बेवजह इल्जाम लगाते है, इल्जाम तो उनपे लगाओ जो आधे में ही छोड़ जाते।।

चाय हमने उसी दिन छोड़ दी जब से तुमने हमें पिलाना छोड़ दिया। Chahe humne usi din chhod di jab Se tumne hamen pilana chod Diya.

आज कल लोग दूरियों का फ़ायदाउठा कर मजबूरियां बता जाते है

अगर मेरे जीवनसाथी हो तुम, फिर मुझे किस बात का है गम

बाहों के दरमियान अब दूरी ना रहे… सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे…!!!

पहला होगा कोई, हम आपके आखिरी हो सकते हैं। बस बता दीजे इतना,आप हमे अपना जीवन साथी चुन सकते हैं।

छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ.

अगर मेरे जीवन साथी हो तुम, फिर मुझे किस बात का है गम।

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह हर इक रूट में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं.

चांद का होना जरूरी है, रात के लिए… रोशनी का होना जरूरी है, अंधेरे के लिए… पानी का होना जरूरी है, जीवन के लिए… जीवन का होना जरूरी है, तुम्हारे लिए…

इक दूजे का हर पल, अब से इक दूजे की भरपाई हो, जीवन भर ऐसे साथ रहो, जैसे दो जिस्म एक परछाई हो।

तुम मुझे समझो, में तुम्हे समझू, इसी समझदारी से चलो बर्बाद हो जाते है!!!

लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है. Labs bimar pad gaye hain aajkal ek khurak Tere Didar ki chahta ha.

जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना, फिर देखना इश्क़ भी होगा और विश्वास भी होगा.

खुशियां इस जन्मदिन पर तुम्हे मिले खूब सारी, कभी भी न रहे तुम्हारी कोई ख़्वाहिश अधूरी। हैप्पी बर्थ-डे लव!

जीवन साथी व बन सकता है, जो ‘जीवन साथी’ के रिश्ते की एहमियत को जानता हो।

Recent Posts