385+ Status For Baby Girl In Hindi | Baby girl quotes in Hindi

Status For Baby Girl In Hindi , Baby girl quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 27, 2023 Post Updated at: October 27, 2023

Status For Baby Girl In Hindi : अब हम जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि हम पेरेंट्स बन गए हैं। परिवार में छोटी गुड़िया आई है। घर में नन्हे बच्चे का आना एक उपहार है,उसकी एक किलकारी से घर में आ जाता ढेर सारा प्यार है।

रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था…..

बधाई! आपके मंगलमय होने की कामना।

#देखो आ गया जिसका था इंतजार, लाया है साथ में खुशियों की बहार, देखने आया है उसे मेरा पूरा परिवार, उसे हमारा भी आशीर्वाद और प्यार।

जब नवजात शिशु के रोने की आवाज दी सुनाई,हर कोई एक-दुसरे को कहने लगा बधाई हो बधाई.Congratulations

“ घर का चमकता सितारा होगा,सबका ये लाडला-दुलारा होगा,रिश्तों का ये मजबूत धागा होगा,अपनों के दिलों का राजा होगा….!!

मुस्कराहट उसके आने से सबके चेहरे पर खरी है, वो हम सभी की नन्ही परी ही।

यह न सोच कि तेरे काबिल नहीं है हम, तड़प रहे हैं वह जिसे हासिल नहीं हैं हम !

“ घर में मेहमानों का डेरा है,खुशियों का आया सवेरा है,कब से इंतजार था इस दिन का,सालों बाद भगवान ने झोली को भरा है….!!!

उसकी एक ख़ुशी पुरे घर को रोशन कर देती कर देती,और वही लड़की न जाने कितने चेहरों को खुश कर देती है।।बेटी के जन्म पर बधाई!

लंबे वक्त के बाद परिवार मेंखुशियां मनाने की बारी आई है,देवी लक्ष्मी के रूप में प्यारी सी बच्ची आई है।

मिठाइयाँ बाटियें और मनाइए त्यौहार,घर आई बेटी को दीजिये ढेर सारा दुलार.

“ घर में छोटा सा नन्हा मेहमान आया है,घर में खुशियों की ढेर सारी सौगात लाया है…!!

आया नया अतिथिपाने आपका प्यार।सेलिब्रेट करना जन्म तिथिउसका होगा अधिकार!बेटी के जन्म पर हार्दिक बधाई

स्माइल करने पर गालों में जब डिम्पल पड़ जाती है,ऐसे बच्चों की क्यूटनेस कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है.

आज उंगली थाम के तेरी, तुझे मैं चलना सिखलाऊँकल हाथ पकड़ना मेरा जब मैं बूढ़ा हो जाऊँ

बेटे को अपने खूब प्यार देना,सबका सम्मान करें ऐसा संस्कार देना.

आपकी बेटी की एक प्यारी मुस्कानआप दोनों के जीवन को खुशियों से भर देबेटी के जन्म पर आपको बहुत बहुत बधाई !

#आज का दिन बहुत शुभ है, घर में नन्हा शिशु ने जन्म लिया है, हमने भी बेहद प्यार के साथ उसे अपना आशीर्वाद दिया है।

घर में समृद्धि लेकर आई है,मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है।सौभाग्य घर में लेकर बेटी आई है,इसी खुशी की आपको खूब सारी बधाई है।

पुत्री रत्न प्राप्ति परआपको बहुत-बहुत बधाइयां !

उस वो व्यक्ति उस सौभाग्य के लायक है या नहीं।।

आखिर क्या तारीफ करू में आपके हुस्न की !!कोहिनूर से कम नहीं आपका हुस्न भी !!

आपके घर में सबको सताने,माखन चुराने कृष्ण कन्हैया आ गये है.आपको पुत्र प्राप्ति की शुभकामनाएं

“ आपके घर मैंने अपना आशीर्वाद भेजा है,नवजात शिशु के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है..!!

मां की बाहों में खुद को सुरक्षित महसूस करती है,दूसरे की गोद में जाते ही मां के पास आने के लिए लड़ती है,

“ अब घर में किलकारियां गूंजेंगी,दुख का न कोई अब डेरा होगा,खूब देख ली दुख की रातें,अब इस नन्हे मेहमान के आने से सवेरा होगा….!!!

जिन्दा रहने का कुछऐसा अंदाज़ रखोजो तुमको ना समझेउन्हें नजरंदाज़ रखो

“💐👨‍👨‍👶 बहुत दिनों बाद खुशियों का त्यौहार आया हैआपके घर एक नन्ना सा राजकुमार आया है 👨‍👨‍👶💐”

“ धुंधली पड़ जाती है दुनिया की खुशियां सारी,बच्चे की हर हरकत होती है इतनी प्यारी।बच्चे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं…!!!

खुशियां गुंजी आपके घरबच्चे के जन्म पर प्यारी प्यारीकिसी की कोई नजर ना लगेयह दुआ है जी हमारी

आया नया अतिथिपाने आपका प्यार।सेलिब्रेट करना जन्म तिथिउसका होगा अधिकार।।

“ खुशियों और उत्साह का नजराना आज,घर में आया है एक छोटा सा युवराज…!!

मिठाई खिलाईं और खुशियां मनाईं हैं,नन्ही सी परी जन्म लेकर आई है,उसके जन्म लेने की खुशी,स्वर्ग में देवताओं ने भी मनाई है।

हर कोई मुझे पसंद नहीं करता और हर कोई मेरे लिए मायने भी नहीं रखता.

उसे फुरसत में बनाया है इसलिए वो सबसे अलग लगता है।।कई महीनो से मैं नहीं सोई , नींद अचानक से अच्छी लगने लगती है,

घर में बिटिया रानी के जन्म सेस्वर्ग धरती पर लौट आया है,घर का माहौल प्यारा बन गया हैहर चेहरे पर मुस्कान छा आया है।

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला देबस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।जन्मदिन मुबारक हो बेटी।

जिस तरह इस नन्हें बच्चे के आने से आपका जीवन आनन्दित हो गया है,

मुझे खुद पर कई चीजों के लिए गर्व है लेकिन सबसे बड़ा गर्व मां बनने का है।

वैसे ही आपका हर रोज खुशियों से हमेशा भरा रहेबस यही हमारी ईश्वर से मेरी कामना है

खुदा ने अपनी रहमतों की बारिश की है,आपको पुत्र के रूप में वारिस दी है.

छोटी राजकुमारी, हमारे दिलों पर आपका राज है और ये हमेशा रहेगा। नटखट गुड़िया को जन्मदिन मुबारक हो।

आशा करते हैं कि आपका नवजात शिशु हमेशा आसपास के लोगों के लिए सूर्य की तरह खुशी की किरणें दें।

अब हम जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि हम पेरेंट्स बन गए हैं। परिवार में छोटी गुड़िया आई है।

लिटिल बेबी भारत में आपका स्वागत है,भगवान आपको दीर्घायु करें.God Bless You Little Baby

मैं तितली की तरह हूँ दिखने में जितनी खूबसूरत पकड़ने में उतनी मुश्किल.

“ घर आई है आपके नई संतान,आपकी ही तरह करेगी बड़ों का सम्मान,फूलों की तरह महकाएगी आपका जीवन,पूरा करेगी आप सबका हर एक अरमान…..!!!

#अपनी मुस्कान से यह सब को हँसाएगा छोटा बच्चा है जो रो-रोकर मम्मी को जाल में फंसाएगा

#अपनी प्यारी-सी मुस्कान से हर गम को दूर कर देती है, मेरी प्यारी बेटी पूरे घर को खुशियों से भर देती है।

ईश्वर करे हर सुख की लकीरें उन नन्हे हाथों में समाई हो आपको लड़का होने के उपलक्ष में ढेरों बधाई हो।

बेटियां हमेशा खास होती हैं; वह हमेशा डैडी की नन्ही परी और मम्मी

“ हम उम्मीद करते हैंकि नन्हा शिशु अपने और अपनों कोसूरज की तरह खुशियों की किरण दे।बच्चे के जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं….!!!

अगर हीरा है बेटा,तो सच्ची मोती होती हैं बेटियां!राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

#आपका शिशु महान काम करेगा, सबका नाम रोशन करेगा, उसकी तारीफ हर कोई करेगा, बढ़ा होकर आपका शिशु ऐसा बनेगा।

खुशियां बिखेरे और खुश रहे खुद भी, क़रीब आने ना पाए उसके परेशानियां और दुःख भी।

झुुम उठा सबका मन, मंगल गान का शुभारंभ हुआ,,,आ गई वो शुभ घड़ी,,नन्हें सदस्य का जन्म हुआ।।

सुना है काँटों के बाग में कोई सुंदर कली खिली है,

अगर आपको लगता है के मैं आपको Ignore कर रही हूँ तो आप सही हैं क्योंकि फ़ोन तो मेरे हाथ में हर समय रहता है.

“ स्पर्श ही मां का पहला ज्ञान,न वेद. न कोई कुरान,शीतल है, निश्छल है,कोरे कागज सा उसका मन है…!!!

#प्यारी बिटिया आपका इस दुनियाँ में स्वागत है। आज से तुम इस घर की छोटी राजकुमारी हो।

“ देखो तो नन्हा सा कृष्णा आया है,घर में खुशियों की बहार लाया है..!!

#हमारी मन्नत पूरी हुई। ईश्वर ने अपने आशीर्वाद के रूप में एक खूबसूरत बच्ची को भेजा है। अब हम भी मम्मी-पापा बन गए है।

घर में खुशियों का बहार आ जाता है,बच्चे को देखकर सबको प्यार आ जाता है.Congratulations

बियाबान झाड़ियों में नन्हीं सी मासूम बच्ची मिली है।।बेटी के जन्म पर बधाई!

“ सब लोग मिलकर ये खुशियों का त्योहार मनाएं,घर में पधारी हैं आपके मां लक्ष्मी का नन्हा स्वरूप,गली-मोहल्ले में पकवान और मिठाइयां बटवाएं…..!!!

“ बेटियों में होता है देवी मां का अंश,तब ही तो बढ़ाती हैं वो कुल का वंश…!!

अपमान करते है पुराने ज़माने की सोच रखने वाले,और उन सोच को बदलने के लिए ही बेटी सर्वश्रेठ है।।

मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि आप इस छोटे से भगवान के तोहफे के लिए मातापिता के रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे

सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है.

#मुझे चाचा बना दिया, भाभी ने लड़के को जन्म दिया, हमारे घर को एक प्यारा-सा बच्चा देकर, घर की खुशियों को बढ़ा दिया।

“ शुभकामनाएं आपको घर में प्यारी सी नन्ही गुड़िया आई है,अपने संग मुस्कान और खूब सारी खुशियां लाई है…!!

ईश्वर से बस इतनी सी प्रार्थना है की आपके चिराग का भाग्य इतना बलशाली हो की वो आपका पूरा कुल सारे विश्व में रोशन कर दे।

Recent Posts