686+ Short Status For Whatsapp In Hindi | व्हाट्सप्प के लिए शायरी

Short Status For Whatsapp In Hindi , व्हाट्सप्प के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 23, 2023 Post Updated at: March 26, 2024

Short Status For Whatsapp In Hindi : वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है, लेकिन बातें और लोग हमेशा याद रहते हैं। हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त क्योंकि अभी बहुत दूर जाना है, जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें भी कुछ करके दिखाना है।

अपनों से कभी इतनी भी दूरी ना बढ़ाये, कि खुला हो दरवाजा फिर भी खटखटाना पड़े |

कमाल होते हैं वो लोग,जो अपना सब कुछ खो कर भीदूसरों को खुश रखते हैं.

अगर कसमें सच होती,तो सबसे पहले खुदा मरता.

हर कोई आप को नहीं समझेगा,यही जिंदगी हैं.

उड़ने वाले परिंदों पर कभी भरोसा मत करना, इनका आता पता घर का ठिकाना नहीं होता।🙂

दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना हमारी फितरत में है|

ना तंग कर…..जीने दे …..ऐ जिन्दगी ….. तेरी कसम हम….तेरे आगे हार गये है……

“फुर्सत मिले तो दोस्तो का हाल भी पूछ लिया करो क्योंकि हमारे सीने मे दिल की जगह तुम लोग धड़कते हो।”

“मेहनत करते रहो हर काम होगा, महादेव की कृपा रही तो हर महफ़िल में नाम होगा।”

गलती नीम की नही कि वो कडवा हैखुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है।

“परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो।”

सब कहने की बातें हैंजो सबके साथ अच्छा करता हैं,उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता.

यदि किसी काम को करने में डर लगेतो याद रखना यह संकेत है,कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.

हैसियत की बात मत कर तू, तेरी दोलत से बड़ा मेरा दिल है।

किसी की निंदा करने सेयह पता चलता हैं,की आपका चरित्र क्या हैं,ना की उस व्यक्ति का.

ज़ज़बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत में ,., तूफ़ान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ

माना कि वक़्त सता रहा है, पर कैसे जीना है ये भी बता रहा है|

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,बिल्लियां तो युही बदनाम है.

लगता है मैदान में उतरना पड़ेगा दुबारा कुछ लोग भूल गए है खौफ हमारा|

कुछ हमारे जैसे लडके तो इस कदर Handsome होते हैं, कि लड़की अपने मन में ही खुद को रिजेक्ट कर लेती है, ये नहीं पटेगा

अपना तो अकेलपन ही हैना तेरी चाहत, ना तेरी ज़रूरत

कभी मिलो तो चेहरा छुपा लेना, उस खूबसूरत चेहरे पर पछतावा अच्छा नही लगेगा।

“दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना, याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं।”

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिनाअच्छे दिन नही आते.

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,नकाब हटा देता हैं.

जीवन में गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है

“ऐसे बनो की तुम नहीं वो तुम्हे खोने से डरे।”

मजबूत होने में मजा ही तब है,जब सारी दुनिया कमज़ोर करदेने पर तुली हो.

चुप थे तो चल रही थी ज़िंदगी लाजवाब खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया

शब्दों को जोड़ कर कुछ हिस्सा लिखता हूँ, मैं तो हसते-हसते ज़िंदगी का दर्द भरा किस्सा लिखता हूँ।

पता नहीं क्यों__ लोग #रिश्ते,छोड़ देते_है पर_ जिद_नहीं|

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

जिम्मेदारियों की एक खूबी होती है ये आपको कभी बिगड़ने नही देती||

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो.क्योंकि, तुम ये नहीं जानते कीयह कितनी बाकी हैं.

समय हाथ से निकल जाने के बाद केवल पश्चाताप ही हाथ लगता हैं।

छाता और दिमाग तभी काम करते है,जब वो खुले हो,बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता हैं,उसके व्दार पर खड़ा सुखबाहर से ही लौट जाता हैं.

बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में.. बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..||

“जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।”

“सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने, और झूठ हमेशा डरता है कोई उसे पहचान ना ले।”

बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,उजाला के बावजूदचेहरे पहचानना मुश्किल हैं.

उसने कुछ यूँ मेरे साथ बेवफाई की, की उसके बाद मुझे कोई बेवफा ना लगा।

गलत को गलत और सही को सहीकहने की हिम्मत रखता हूँ,तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.

ये मेरा व्यवहार ही था जो सबके मन में बस गया, वरना तो लोगों को मन से उतरने में समय नहीं लगता।

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,पीठ पीछे बात करने के लिए,पगार कुछ नहीं हैं,पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.

“पलटकर जवाब देना गलत बात है, लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते है।”

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखोऔर सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो.

Ego दिखाना मेरी “आदत” में नही है .. मेरी Simplicity से ही लोग जलते हैंमेरा क्या “गुनाह,,

सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते, सिवाय वक़्त और इज्जत के

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है की,“लोग क्या कहेंगे..”

ना पेशी होगी, न गवाह होगा, अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा

“जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं, पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं।”

ये तो बड़ा मुझ पर अत्याचार हो गयाखामख्वाह मुझे तुझसे प्यार हो गया

कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती हैं।

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,तब तक समझ में नौकर ही पैदा होंगे,मालिक नहीं.

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं।

“मत किया कर इतना गुरूर ऐ इंसान अपने आप पर, ना जाने कितने मिटा डाले खुदा ने तेरे जैसे बनाकर।”

बादल जरा खुल कर बरस इतना रिमझिम तो रोज मेरी आँखो में होती हैं||

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,अजीब बात है की,यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.

हवाएं भी मौत बरसा रही है आजकल, अगली मुलाकात के लिए वादा नही दुआ करना

अगर आप सही होतो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करोबस सही बने रहोगवाही खुद वक्त देगा.

मेरा सफ़र सिर्फ वही तक हैजहा तक तुम मेरे साथ हो

बॉडी को एक्सरसाइज की जरूरत है और आत्मा को छोले भठूरे की।

“खुशियां तकदीर में होनी चाहिए, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है।”

शहंशाही नहीं मुझे,ईन्सानियत अदा कर मौला,मैं लोगो पर नहीं,दिलों पर राज करना चाहता हूँ.

किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है, किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ।

इस साल का सफर कुछ यूँ गुज़र गया,कुछ अपने अनजाने हो गए,कुछ अनजानों को अपना कर गया.

“शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है, जंगल मे चुनाव नही होते।”

अकेले रहने का आदी हूँन फेक हूँ, न फसादी हूँ.

Attitude उनके लिए है जिन्हें तमीज समझ नहीं आती।

“दहशत आँखो में होनी चाहिए हतियार तो चौकीदार भी रखते है।”

अब क्यों लगती हैं ठोकरें "पापा" अब तो मैं चप्पल भी सीधी पहनती हूं..😔🥺

Recent Posts