School Life Status In Hindi : अजीब बात थी ये स्कूल के समय की सोमवार बीतते सदियाँ लग जाती थी और रविवार पालख झपकते ही ख़त्म हो जाता था। जिन दोस्तों की दोस्ती स्कूल के कई साल बाद भी बरकरार होती है, उस दोस्ती में एक अलग ही बात होती है।
स्कूल हमेशा मैं देर से पहुँचता था, अगर पता होता की स्कूल के दिन इतनी जल्दी निकल जाएंगे तो हर दिन समय से पहले पहुंच जाता।
गर्मियां तो आज भी आती है पहले की तरह बस अब स्कूल के दिनों की तरह गर्मियों की छुट्टिया नहीं आती पहले की तरह।
मुस्कुरा कर रह जाता हूँ जब भी याद आती है वो मस्ती और जब भी याद आती है School की वो पुरानी बस्ती.
स्कूल में कुछ तो बात थी तभी स्कूल की बातें स्कूल के बाद भी याद आती है।
कभी साइकिल छोड़ तो कभी अपनी, मोटरसाइकिल छोड़ किसी एक बंदी के लिए बस में, हीं उसके बैग में चॉकलेट और चिट्ठी छोड़ जाते थे वहीं बैठ उसे बड़ा निहारते थे
भले कुछ इम्तेहानों में fail हो जाएं पर दोस्ती के इम्तेहान में स्कूल में कोई fail नहीं होता था।
😔👈🏋🥇 ” मैं गुरुर में रहने वाले लोगो को उसी तरह छोड़ देता हूँ, जिस तरह राहुल द्रविड़ ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंदों को छोड़ देते थे” 😔👈🏋🥇
वह बरसाते याद आते हैं, जब छिपकर अपने ही स्कूल बस में बैठ जाते थे, क्लासरूम और छज्जे पर खुराफाती मचाते थे, वो शरारतै वो मस्तियां बहुत ही अब तड़पाते हैं
वो राह आज भी याद है जहाँ था स्कूल मेरा, वही मेरी नन्ही सी दुनिया थी वही खूबसूरत जहाँ था स्कूल मेरा।
बचपन गुजर गया पूरा स्कूल मैं जवानी की अब कॉलेज मैं बारी है हमे पता है ये सब भी तो जरूरी है क्या यही हम लोगो की ज़िंदगानी है ।।
हर पल बस मस्ती और खेलने का जज़्बा था, तब गावं का वो छोटा सा स्कूल ही हमारा क़स्बा था।
बड़ा शौक़ था उन्हे मेरा आशियाना देखने काजब देखी मेरी गरीबी तो रास्ता बदल लिया
स्कूल की दोस्ती बड़ी ही ख़ास होती है,स्कूल खत्म होने के बाद भी वो साथ होती है.
वो जो जाते हैं स्कूल तक उन रास्तों से हम जुदा हो गये आज अपने स्कूल से हम विदा हो गये!!
पहले पता नहीं लगता था स्कूल में दिन कब बीत जाता था, अब पता नहीं लगता स्कूल के दिन कब बीत गए।
काश हम पहले की तरह सच्चे हो जाते काश हम फिर से बच्चे हो जाते.
हज़ारों दोस्तों का आना जाना हुआ, पर स्कूल के दोस्तों जैसा दोस्त मिले ज़माना हुआ।
पहले स्कूल एक बहाना था रोज़ मिलने का आज दफ्तर एक बहाना है कभी ना मिलने का।
भुला देंगे तुमे भी ज़रा सबर तो कीजिएतुम्हारी तरह बेवफा होने मे थोड़ा वक़्त तो लगेगा
😔👈🏋🥇 “हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है, हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है…” 😔👈🏋🥇
होती नही खबर कुछ सुबह की, ना ही शाम का ठिकाना था, थक हार के स्कूल से आना फिर भी खेलने तो जरुर जाना था।।
क्यों छुट्टी वाले दिन करार नहीं आता क्यों वो स्कूल वाला रविवार नहीं आता
स्कूल की दोस्ती की सबसे बड़ी खासियत ये थी की यहां हैसियत नहीं बस मज़ाक और हसी देखी जाती थी।
कामयाबी की और बढ़ रही थी, मेरा वह पहला कदम, जाने कितने ही यादें थी स्कूल के लाइब्रेरी के संग……
जिस फूल की परवरिश हम ने अपनी मोहब्बत से कीजब वो खुश्बू के क़ाबिल हुआ तो औरो के लिए महकने लगा
कन्धों पर ज़िम्मेदारियाँ नहीं बस बस्ते थे, तभी स्कूल के दिनों में हम जी खोल कर हसते थे।
बड़ा दर्द देता है समझदारियों का बोझ… दिल कहता है टांग वही बस्ता निकल पढ़ने को तू फिर इक रोज।
हर सुबह उठ कर स्कूल को जाना, बड़ा खूबसूरत था वो स्कूल का ज़माना।
कन्धों पर बस्ता था पर वो कभी आज की ज़िम्मेदारियों की तरह बोझ नहीं लगा करता था।
दिन सुहाने लगते थे हँसते थे रोते थे जब हम भी स्कूल जाए करते थे ।।
हस्ते हुए रो देता हु मैं जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं क्या जबरदस्त दिन थे वो जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्ती थी
अगर स्कूल में हर वक़्त पढ़ाई ही करते तोऐ जिंदगी !!! तू ही बता मौज-मस्ती कब करते
याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ, क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ.
काश एक दफा फिर वो दिन हसीन मिल जाए, चाहे कुछ दिन के लिए ही सही एक बार फिर से स्कूल के दिन मिल जाएं।
😔👈🏋🥇 ” जो सोच लिया वही करता हु मैं वो लडका नहीं जो सब पे मरता हूँ। ” 😔👈🏋🥇
😔👈🏋🥇 “भले नाम बड़ा नही है हमारा,लेकिन फिर भी आज तक हमने कभी काम छोटे नही किये।” 😔👈🏋🥇
😔👈🏋🥇 ” हर तलवार पे राजपूतों की कहानी है तभी तो ये दुनिया राजपूतों की दीवानी है।” 😔👈🏋🥇
हर रोज बस मौज होती थी समंझ नहीं आता वो स्कूल था या जन्नत।
स्कूल में पढ़ा क्या था सही से याद नहीं पर स्कूल का हर एक दिन अच्छे से याद है।
याद आते है वो स्कूल के यार जो साथ मार खाने को भी रहते थे हमेशा तैयार।
जो दोस्तों के संग नल्ली खाया नहीं,जो जोर से गल्ली में गाना गाया नहीं,किसी लड़की को दिल में बसाया नहीं,उसने स्कूल के दिनों को खूबसूरत बनाया नहीं।
😔👈🏋🥇 “शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,., तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे” 😔👈🏋🥇
ए वक्त, तू इतना सिखाता है ऐसा पता होता, तो तेरे ही स्कूल में दाखिला लिया होता ना।
बहाने अक्सर वही लोग बनाते है जिनको कामयाबी हासिल करने का शौक नहीं और जिनको कामयाबी हासिल करने का शौक है उनके पास बहाने बनाने का वक़्त नहीं
ज्ञान आपके दिमाग की एक ऐसी दवा है जो आपको हर मुश्किल मे या परेशानी मे आपको अकेला नहीं छोड़ती
कामयाबी हासिल करने वाले लोग कभी भी शॉर्टकर्ट पर नहीं ज्ञान और अपनी मेहनत पर भरोसा रखते हैं
धीरज रखना भी एक तरह से कड़ी मेहनत का काम ही है और ये इंसान तब तक करता है जब तक वो अपने कठिन परिश्रम से थक नहीं जाता।
सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द जो आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देते है
अच्छे लोग और अच्छी किताबे तुरंत समझ मे आजाये ये ज़रूरी नहीं लेकिन इनको समझने के लिए वक़्त लेना गलत भी नहीं।
अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी मेहनत को अपना दोस्त बनालो, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी
समय शिक्षा और ज्ञान का सही उपयोग हर इंसान को सफल बनाने के लिए ज़रूरी है।”
ज्ञान और शिक्षा को समझना भले ही मुश्किल है लेकिन कामयाबी भी उन्ही को मिलती है जो मुश्किलों से डर कर रोया नहीं करते।
बड़े मौके सिर्फ किस्मत वालो को हीं नहीं हर किसी को मिलते है बस हर कोई उन्हे पहचान नहीं पाता
शिक्षा और ज्ञान ये दो ऐसी चीज़े है जो किसी भी आम इंसान को खास बनाने के लिए काफी है
कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता जब तक मेहनत में दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तब तक उस मेहनत की कोई कीमत नहीं होगी।