Sadness Status In Hindi: तेरे बगैर सब होता है, बस गुजारा नही होता। बुरा वक्त बुरे लोगों से बेहतर होता है।
जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आएगा,आपका चाहनेवाला ही आपको रुलाएगा,फिर भी आप उसी से प्यार करना,क्योंकि वो अकेले में आपसे भी ज्यादा आँसू बहायेगा.
बहुत तकलीफ होती है साहेब जब अपनी मोहब्बत किसी और की हो जाती है।
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले.
जाओ किया ✔तुमको हर_बंधन से मुक्त हमने, अगर हाथ की लकीरों में होगे तो खुद ही चले आओगे||
“इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।”
सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिलजी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है.
युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के लेकिन लोग,वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है..!!
” मौन, मैंने समझा है , एक ऐसी चीज़ है जो आप वास्तव में सुन सकते हो। ”
“कभी इरादा हो हमे छोड़ के जाने का तो पहले बता देना… क्योंकि, अचानक के हादसे बेमौत मार देते हैं।”
मुझमें कमियां तो लोग ऐसे ढूंढते हैं, जैसे उन्हें खुदा चाहिए था, और मैं इंसान निकला।
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में,लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
जब खोने की नौबत आती हैं,तब पाने की कीमत समझ आती हैं..Jab khone ki naubat aati hain,Tab paane ki kimat samajh aati hain..
अगर आप चाहते है कि लोग आपको सुने, तो ताकत अपने शब्दों में डालो ना कि अपनी आवाज़ में।
हम हार गए क्योंकि हमने खुद से कहा कि हम हार गए.
दुख तो अपने ही देते हैं वरना गैरों Ko कैसे पता की हमें तकलीफ किस बात से होती है
उसे सिर्फ टाइमपास करना था हमसे, और हम है कि मोहोब्बत कर बैठे !!
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,ये सोचकर कि आज कोईअपना होता तो रोने ना देता।
जो ज़ाहिर हो जाए वो #दर्द कैसा और जो #खामोशी न समझ सके वो ~हमदर्द कैसा !!
जहाँ अपनों के सामने सच्चाई साबित करनी पड़े, वहाँ बुरे बन जाना ही बेहतर है ।
आती तो होगी #जहन में गुजरे हुये दिनों की याद, वो याद तो #करता होगा मुझे कभी – कभी।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
” अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने,ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने “
तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता, लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है”
तू याद कर या भूल जा,तू याद है बस ये याद रख।।
बहुत नज़दीक होकर भी वो इतना दूर है मुझसे, इशारा हो नहीं सकता और पुकारा भी नहीं जाता !!
जिंदगी में जो खास होते हैं, वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं।
“हम प्रत्येक अपने स्वयं के शैतान हैं, और हम इस दुनिया को अपना नरक बनाते हैं।”
ए दिल अब तो होश मैं आ,यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है.
दुश्मनों की जरूरत अब है भी किसे, अपने ही बहुत हैं दर्द देने के लिए।
मैंने अक्सर उन दुकानों को भी लूटते देखा हैं…जो दिनभर ताले बेचा करते हैं।
मौत से बेखबर,ज़िन्दगी का ये सफर..!!
हकीकत कुछ और ही होती है,हर गुमसुम इंसान पागल नही होता..!!
होता है तो होने दो मेरे कत्ल का सौदा,मुझे भी तो पता चले बज़ार में हमारी क़ीमत क्या है..!!
एक बात कहु जिनसे बात करने की आदत हो जाती है है ना , उनसे अगर एक दिन बात न हो तो दिल उदास हो जाता है
किस्मत का भी कोई कसूर नहीं, कई बार हम मांग भी वो लेते हैं जो किसी और का होता है।
नाम उसका लिख कर मिटा रहा था मैं, दिल को बेहला रहा था मैं,
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशेंकि बारिश भी हो ,यार भी हो और पास भी हो.
किसी ने क्या खूब कहा है – अकड़ तो सब में होती है .. झुकता वही है जिसे रिश्तो की फ़िक्र होती है||
मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी||
मगर फिर भी दिल उन Number को Delete नहीं करना चाहते।
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,वक्त ने हालात बदल डाले,हम तो आज भी वही है जो कल थे,बस लोगों ने अपने जवाब बदल डाले।
आज इतने सालों बाद उसने मुझसे कहा कि मैं अपनी ग़लती की माफ़ी माँगती हूँ, और मैं रोते हुए सिर्फ़ यही बोल पाया कि प्यार को ग़लती नहीं कहते .!!
अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद Se है.. माना के सारे झूठ तेरे थे.. लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था!!
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है,वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है।
ये तेरे आने की उम्मीद ने,मुझें उम्र भर तन्हा बना रखा हैं..Ye tere aane ki ummeed ne,Mujhe umra bhar tanha bana rakha hain..
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.
ज़िंदगी उस दौर से गुज़र रही हैं, जहाँ दिल तो बहुत दुखता हैं, लेकिन चेहरा हमेशा हसता हैं…
दूसरों की खुशी के लिए हमनें अपनी खुशी नही देखीफिर भी लोग हमें ही गलत कहते हैं..!🙂💔🥀
अब ना किसी का दिल दुखाएंगेअब ना किसी पर हक जताएंगेअब यूं ही खामोश रहकरदो पल जिंदगी बिताएंगे!🙂💔
हद से बढ़ जाएं ताल्लुक तो गम मिलते हैं,हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!🙂💔
कोई भी Deware मुझे तुमसे मिलने से ना रोक पाती,Ager तू मेरे साथ होती तो..!!
सच्चा प्यार वहीं कर सकते हैं,जो कभी प्यार पाने के लिए तरश चुके हैं..Saccha pyaar wahi kar sakte hain,Jo kabhi pyaar paane ke liye tarash chuke hain..
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है,जब भी आता है रुलाकर जाता है,लेकिन हम कहते है दु:ख अच्छा होता है,जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है।
बहुत से रिश्ते इसलिए खत्म हो जाते हैं, क्योंकि एक सही बोल नही पाता और दूसरा सही समझ नही पाता।
नही चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी,हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ।
मुझे ऐसे जाना है इस दुनिया से,,, जैसे लिखते लिखते स्याही खत्म हो जाए..|
टूटे हुए ~दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर चाहे किसी की याद में, चाहे किसी की ~फरियाद में !!
बदले बदले से हो जनाब क्या बात हो गई, शिकायत हमसे हैं या किसी और से मुलाकात हो गई।
“छोड़ दो बहाने जो तुम करते हो, हमे अच्छे से पता है, मजबुरियां तब ही आती है जब दिल भर जाता है।”
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को, ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है ।
“मै वैसा इंसान थोड़ा ही हू, जो सब को पसंद आ जाऊ, मैं भगवान थोड़ा ही हू।”
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगातुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नही,जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा.
तेरे बाद बदला तो कुछ नहीं बस अब हम मुस्कुराते कम हैं।
बहुत कोशिश की मैंने उसको समझाने की फिर इक रोज़ मैंने ख़ुद को ही समझा लिया ।
किस बात की #सजा दे रहे हो, प्यार किया इस लिए या तुमसे #ज़्यादा किया इस लिए…
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है..!!
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।
किसी के हृदय को प्रेम की परिभाषा सिखाने वाला शख़्स अक्सर अपने प्रेम की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रह जाता है।
सुना था तेरे शहर से वफ़ा मिलती है, टूटे हुए दिलो की दवा मिलती है बस यही सुनकर आये थे तेरे शहर, मगर यहाँ तो दिल लगाने की भी सजा मिलती है।
मेरे ना हो सके तो कुछ ऐसा करदो, हम जैसे थे हमे वैसा करदो