Sadness Status In Hindi: तेरे बगैर सब होता है, बस गुजारा नही होता। बुरा वक्त बुरे लोगों से बेहतर होता है।
खामोशियां बेवजह नही होती..कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।
जाने वाले कभी नही आते,जाने वालों की बस याद आती है।
जो जख्म दिखते नही हैं,वो दुखते बहुत हैं.
जो शख़्स इतना प्यार करने बाद भी तुम्हारा नहीं हुआ, यक़िन मानों…वो कभी किसीका नहीं हो सकता!!
!! कोई बीमार हम सा नहीं,कोई इलाज तुम सा नहीं !!
राज़ ना आयेगा मुझपर अब कोई भी सितम तेरा, ईतना बिखर गया हू कि दरिंदगी भी तेरी शमँसार हो जाये..
एक वक़्त था जब मोहब्बत की मिशाल देते थे लोग, अब जी भर जाये तो दिल से भी निकाल देते हैं लोग।
दर्द सबसे ज्यादा तब होता है, जब हम अपना दर्द किसी को बता नही पाते।
बस कंठ ही हमारा नीला नहीं है, वरना जहर तो हमने भी कम नहीं पिया।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
अभी ज़रा वक़्त है,उसको मुझे आज़माने दो.वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,बस मेरा वक़्त तो आने दो.
“अगर आप किसी से कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं तो आप कभी निराश नहीं होते “
ख्वाबों में किया प्यार मुझे प्यारा नहीं लगता ,सुबह फिर बिछड़ जाता हूं तुमसे मुझे अच्छा नहीं लगता ।
आज उस हद तक सिर्फ दर्द ही दर्द है.. जिस हद तक तुमसे मोहब्बत की थी…!!
उदास कर देती है हर रोज ये शामऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे।
जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है उसने बार-बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है!
अब कहना ही छोड़ दिया मैंने कि तुम मुझसे बात करो,जब मेरे रोने से तुम्हे कोई फर्क नही पड़ता,तो मेरे होने या ना होने से क्या फर्क पड़ेगा..💔
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में,लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं.
प्यार तो बहुत है उससे,लेकिन वह इसे समझ न सके…Pyaar toh bahut hain usse,Lekin wah ise samajh na sake..
ना कर जिद अपनी हद में रह ये दिलवो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से याद करते हैं।🥺💔🥀
इंसान किसी चीज की कीमत बस दो बार समझता है,मिलने से पहले और खोने के बाद🙂💔🥀
“बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना, क्या होता है अकेला पन।”
मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो कैसे तेरा ख्याल छोड़ दूँ।
तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी…हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी…!!
बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम… रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर…!!
समय कई जख्म देता है, शायद इसलिए घड़ी में फूल नहीं काँटे होते हैं..
बहुत अकेला कर दिया है हमारे अपनों ने हमेंसमझ नही आता कि हम बुरे हैं या हमारी किस्मत।🥺🥀
न कोई शिकवा होता,और न कोई शिकायत होता,अगर हम उनसे कभी मिले ही न होते..Na koi shikwa hota,Aur na koi gila hota,Agar hum unse kabhi mile hi na hote..
अब तो आदत बन चुकी है तुम दर्द दो और हम मुस्कुरायेंगे।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम..!!
वक्त आपको बता देता है कि लोग क्या थे और आप क्या समझते थे
जिंदगी उस दौर से गुज़र रही हैजहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!
खुद के किस्से जिनके अधूरे होते हैं वो कहानियाँ बेहतरीन लिखते हैं ।
हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं पर, कोई वक्त पर लौटाता नहीं बस इसिलीए घाटे में है।
जीते है जिसके लिए वो भी हमें खुद की मर्जी से वक्त देता है।
” नाज़ुक लगते थे जो लोग, वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले “
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे ;आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे ;ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया;वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे.
परीक्षा में आया मुश्किल सा सवाल हूँ मैं.. हर किसी ने बिन समझे ही छोडा है|
कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें।
जब दर्द सहने की आदत हो जाती है नातो आंसू आना खुद ही बंद हो जाते हैं।
” और फिर भी हर बुरे से भी बुरा कुछ होता है। “
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है, मगर सजा सिर्फ वफा करने वाले को मिलती है !
गलती से कहो या खुदा की मर्ज़ी से .. बेशुमार ग़म मिला बिना किसी अर्ज़ी के ..||
ज़िन्दगी जोकर सी निकली,कोई अपना भी नहीं, कोई पराया भी नहीं..!!
वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी, TUM मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे, काश मैंने भी पूछ लिया होता..
ज़िन्दगी में एक चीज़ तो कभी डिलीट नहीं होती, और वो है किसी की यादें।
कोई शौक़ से नहीं रोता है साहब, इन आंखों से आँसू तभी आते हैं जब दर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाता है !!
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,रह भी लेते हैं और रहा भी नही जाता..!!
दूर रहना है हमें उन महफिलों से , जहां हमारी हंसी उनके दुखी होने का कारण बन जाती है।
” मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो , मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना “
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ,मिले ..या.. ना मिले,मगर तुझे याद करने से,दिल को राहत जरुर मिलती हैँ.
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,जिन्हे दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,यकीन मत करना हर किसी पर,क्योंकि करीब है कितना कोईयह तो वक्त ही बताता है !
जो बीत गया उसकी क्या बात करें, जो था ही नहीं हमारा उसे हम अपना कैसे बोलें ।
बाहर से शांत दिखने के लिये अंदर से बहुत लड़ना पडता है।
किसे सुनाएँ अपने_गम के चन्द पन्नों के किस्से, यहाँ_तो हर शख्स भरी_किताब लिए बैठा है ।।
कहने को तो अभी भी पास हैं तू मेरे,लेकिन कही खो गया हैं ये दिल मेरा,जिसनें कभी जिया था तेरे साथ..
आज कल प्यार वो गेम हो गया है, जो लोगों की फीलिंग्स के साथ हर वक़्त खेला जाता है।
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई,तो एहसास हुआ शायदये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है.
लगता है इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी, रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा है
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है,जो हमारे दिल में रहते हैं.
दिल की बात कहती हूँ बुरा तो नहीं मानोगे बड़ी राहत के दिन थे तेरी चाहत से पहले…
मुझे अक्सर उन्ही बातों ने सबसे ज्यादा रुलाया जिन बातों के जवाब में मैंने कहा कोई बात नहीं।
सबको दिलासा देने वाला शख्स अपने दुखो में हमेशा अकेला होता हैं
भरोसा जितना कीमती होता है,धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
“अगर आप किसी से कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं तो आप कभी निराश नहीं होते “
कभी कभी हम किसी के लिए इतने खास नहीं होते जितना हम सोच लेते हैं !!
मेरी #आंखों को देख कर एक ~शख्श बोला, कि तेरी #खामोशी बताती है, तुझे कभी ~हँसने का 💔 शौक था !!
कभी कभी इतनी सिद्दत से तुम्हारी याद आती है, मैं पलकें झुका देती हूँ और ऑंखें भीग जाती है।
मेरे अलावा काफ़ी लोग हैं उसकी जिंदगी में,अब मैं रहूं या ना रहूं क्या फर्क पड़ता है।
छोड़ दिया मैंने लोगों के पिछे चलना, क्योंकि मैंने जिसको जितनी ज्यादा इज्जत दी उसने उतना ही गिरा हुआ समझा….
किस्मत खराब ना थी हमारी, पर उम्मीद ही गलत लोगों से कर बैठे ।