Sadness Status In Hindi: तेरे बगैर सब होता है, बस गुजारा नही होता। बुरा वक्त बुरे लोगों से बेहतर होता है।
नाराज होने के लिए भी कोई रिश्ता होना चाहिये नाराजगी बड़ी किमती होती है.. हर किसी पर नहीं लुटाई जा सकती!!
” जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें को मालूम है सुबह आने में कितने ज़माने लगते हैं “
कभी कभी तस्वीरें लेना भी जरुरी है, क्योंकि हम हर खूबसूरत लम्हें को हमेशा अपने दिल में कैद करके नहीं रख सकते।
आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे,आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे,करोगे याद जो एक पल भी हमे तो,बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे.
आजकल लोग गलत नही, अलग हुआ करते हैं।
मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता..!!
सुनो ना, हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,रहम तो आता होगा??
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे !
“फिर एक दिन ऐसा भी आया जिंदगी में की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।”
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा, हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।
आज वो दिन बहुत याद आता है हमें जब तुमसे पहली बार बात की थी, काश तुम मिले ही ना होते हमसे तो आज हम अकेले ना होते !!
“अकेलापन वह तेज़ाब है जो आपको नष्ट कर देता है ”
हर आदमी के अपने गुप्त दुख होते हैं जिन्हें दुनिया नहीं जानती; और कई बार हम किसी आदमी को कठोर समझते हैं जब वह केवल उदास होता है।
” दो व्यक्ति एक ही बिस्तर में सोते हुए भी अकेले हो सकते हैं,अगर वे अपनी आँखें बंद कर लें “
हम अधूरे लोग हैं,हमारी ना नीद पूरी होती है, ना ख्वाब !!
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.
जिस तरह sad status हमारे love life और sad moment के लिए जरूरी हैं उसी तरह मन में अच्छे विचारों का होना भी जरूरी हैं।
रोया नहीं रुलाया गया हूँ मैं, बना के पसंद फिर ठुकराया गया हूँ मैं !
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।
आखिर में मेरी जिन्दगी को अधूरा कर दिया… वाह रे मोहब्बत तूने अपना काम पूरा कर दिया…!
” मैं उन चीजों की इच्छा करती हूं जो अंत में मुझे नष्ट कर देंगी .”
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.
नीद भी नीलाम हो जाती है दिलों की महफिल में जनाब,किसी को भूलकर सो जाना इतना आसान नही।
मुझको धुंड लेता है किसी बहानोंसे दर्द हो गया है वाक़िफ़ मेरे ठीकानोंसे |
एक बार #दिल से उतर जाने वाले #लोग, सामने खड़े रहे तो भी #नज़र नहीं आते है।
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में,वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!!
मनुष्य जब दिल से मजबूर होता हैं,तब झूठे मोहब्बत में गुरूर होता हैं..Manusya jab dil se majbur hota hain,Tab jhute mohabbat me guroor hota hain..
गलत तो नही थे हम, पर खुद को सही साबित नही कर पाए।
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया..!!
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,फिर भी नसीब इतना नही बदला जितना तुम बदल गए।
ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है..!!
“नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी, माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।”
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,बड़ी खामोशी से टूट गया,एक भरोसा तो तुझ पर था.
मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फसाना है, कागज की कश्ती है और बारिश का जमाना है.. !!
हमें बदनाम करते फिर रहे हो अपनी महफ़िल में, अगर हम सच पर उतर आये तो क्या होगा।
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं,अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है,और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है.
ऊपर हमने जो sad status बताया हैं वह काफी बेहतरीन sad status हैं।
माना की किसी से ज्यादा नाराज नही रहना चाहिए, लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नही तो,जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब नहीं।
अगर वक्त बुरा और नसीब खराब हो तो रास्ते में पड़े पत्थर भी गहरी चोट दे जाते हैं ।
मुझे ऐसे जाना है इस दुनिया से,,, जैसे लिखते लिखते स्याही खत्म हो जाए.|
खो सी गई हूं मैं.. खुद में ही ,बाते भी खुद ही से करती हूं साथ भी खुद का खुद ही देती हूं , खुद से भी खुद ही रूठती हूं ।
अब तो वही सबसे ज्यादा रुलाने लगे हैं हमें, जो कभी कहते थे रोते तुम हो और तकलीफ हमें होती है।
चेहरे पर एक और चेहरा लगाना पड़ता है , में ठीक हूं कह कर मुस्कुराना भी पड़ता है !!
छीन लेता है क्यों हर चीज मुझसे ऐ खुदा, क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है ।
नाराज हुई बैठी है शायद वो हम से , लोग जिसे किस्मत कहते है ।
हमने भी उन लोगो से दिल लगाया जिन्होने कभी हमें दिल से ही नहीं लगाया !
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारूँ में, उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे हार के चर्चे हो ।
आँसू आ जाते है रोने से पहले , ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले । लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है , काश कोई रोक लेते हमें गुनाह करने से पहले ।