Sad Status Life In Hindi : कुछ रास्तों पर पैर नहीं बल्कि दिल थक जाते हैं। जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता, याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं।
लोगों से तब बात करनी चाहिए जब वो गुस्से में हो, क्योंकी तभी सच्चाई से सामना होता है !
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से. . . .
ये मन भी कितना बेचैन सा हो गया है, सबके होते हुए भी अकेला सा हो गया है ! 😣😮
कुछ जख़्मों की कोई उम्र नहीं होती है जिंदगी भाई साथ चलते है.
तुम क्या जानो कैसे जी रहे है हम, अंदर से रोते है और बहार से हँस रहे है हम, ऐसे लगता है की जीते जी मर गए है हम.
तरस गए हैं हम थोड़ी सी वफा के लिए, अब ये उम्र भी कम पड़ने लगी है इश्क़ में सजा के लिए।
कहीं बाजार में मिल जाये तो लेते आना… वो चीज़ जिसे दिल का सुकून कहते हैं…!!
हद से ज्यादा प्यार करने वालोको अक्सर धोखा ही मिलता है.
खोटे सिक्के चले नहीं जो खुद कभी बाजार में…वो भी कमियाँ खोज रहे हैं आज मेरे किरदार में!!
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते। “
” आप चाहें जिस भी वस्तु की इच्छा करो,वह आपको आपके अपेक्षित रूप में नहीं मिलेगी “
समय सब कुछ बदल देता है सिवाय हमारे भीतर उसके जो हमेशा बदलाव से हैरान होता है।
उसने मुझे इस कदर तोड़ा है कि अब तक जुड़ने का मन नहीं करता।
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशेंकि बारिश भी हो ,यार भी हो और पास भी हो.
मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी||
तुमसे गुस्सा होकर भी तुम्हे ही ढूंढा करता हूं !
ना छेड़ो ग़मों की राख को, इसमें भी अंगारे होते हैं!
अबकी बार सुलह करले मुझसे,ए दिल वादा करता हूँ की,फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों मै.
मन से अपने जो हार मान लेता है, उसे किस्मत भी नहीं जीत दिला सकती ! 🤨😮
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.
बहुत मजबूत थे हम मगर वो कहते हैं ❤️ ना मोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है. 😭
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं..
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई,तो एहसास हुआ शायदये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है.
वो किताबों में लिखा नहीं था जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया है मुझे.
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे, जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।
हसने वालो के साथ तो दुनिया हसती है,लेकिन रोने वाला अकेले ही रोता है…– हमको तुमसे प्यार है (2006)
“लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है रुलाकर जाता हैलेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी आता है कुछ सिखा कर जाता है !!”
कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे।
अभी जरा वक़्त ⏳हैं,उसको👉 मुझे अजमाने दो,वो रो-रोकर😩 पुकारेगी मुझे,बस मेरा वक़्त ⌚️तो आने दो…
वो जिंदगी भी मौत से कम नहीं है,अगर दिल में रहने वाले जिंदगी में नही हैं !!
इस शहर की दुकानों में, मुझे बेच रहा है हुनर मेरा!! मैं खरीद रहा हूँ अपने रास्ते , और नीलाम हो रहा सफ़र मेरा!
तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे। मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।
आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है, और न ही किसी की खुशी को।
तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे.
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
क्या औकात है तेरी ए जिन्दगी चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है।
दुनिया को बदलना चाहते हो तो मुस्कुराया करो, दुनिया को अपनी मुस्कान छीनने मत दो।
बुरा नहीं हूँ मैं,अपनी कुछ कहानी हैं,टूट चूका हूँ मैं,अपनों की ही मेहरबानी हैं.
नही चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी, हम खुश हैं अपनी तकलीफों के साथ।
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे..
ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की, जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी मेरी जिंदगी में आने की।
उदास कर देती है हर रोज ये शाम ऐसा लगता है की जैसे कोई भूल रहा है हमें धीरे धीरे.
सारे ज़माने में बट गया वक्त उनका हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए…
ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की, वजह ही नही मिल रही मुस्कुराने KI…!
लोग अकसर पूछते है किसके लिये लिखते हो,और अकसर दिल यही केहता है काश कोई होता।
” परख से परे है ये शख़्सियत मेरी मैं उन्हीं के लिए हूँ,जो समझें कदर मेरी “
ख्वाब झूठे ही सही, मगर तुमसे मुलाकात तो करवाते हैं.
रोते हैं वो लोग जो मोहब्बत को दिल से निभाते हैं धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर चैन से सो जाते हैं.
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर, चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम.!!
कभी हंसाती है,कभी रूलाती है,ये ज़िंदगी है दोस्तोंये एक ही सफर में हजारों रंग दिखाती है।
अब शामें यु गुजरती हैंजब मैं और जिंदगी बैठ करये बात करते हैं कीखैर, जो हुआ सो हुआ.
आप को पता है दर्द किसे कहतें है, दर्द वो होता है जिसमे जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो।
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,किसी और को अपना क्या मानेंगें.
जब प्यार करने वाले अपने जज़्बातों को दबाकर,रिश्तों को कोई दूसरा नाम देते है,तो कभी न कभी,कहीं न कहीं जज्बातों फूट फूटके रोने लगते है– यादें (1964)
Zindgi में Zindgi से हर चीज़ मिली..मगर उनके बाद Zindgi न मिली॥
फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से||
” अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने,ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने “
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है सुबह होने मे कितने जमाने लगते है. 😭
सपनो की ऊंचाई जितनी लम्बी होती है उतनी ही परेशानियां बड़ी होती है. पर जिसकी परेशानियाँ बड़ी होती है उसकी ही सफलता शोर करती है ! 😮😎
आँखों ने तुझे देखा था, और दिल ने पसंद किया…बता,आँखे निकाल दूँ… या सीने से दिल✖️ ..!!!
अजीब लोग हैं इस दुनिया में खुशियाँ छीन कर कहते है की खुश रहा करो.
मिल सके आसानी से ,उसकी ख्वाहिश किसे है?ज़िद तो उसकी है,जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं.
तुम जमाने की बात करते हो, मेरा मुझ से भी फासला है बहुत.
जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है उसने बार-बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है!
जिंदगी में कभी-कभी बहुत कुछ एक साथ बिखर जाता है,रिश्ते भी, सपने भी और अपने भी !!
तमन्ना थी कि कोई टूटकर चाहे हमे,मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते !!
सीख नही पायें हम मीठे झूठ का हुनर; कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे..
” किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे किसी को रुलाकर हँसे तो क्या हँसे “
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,तो आज ही ऐसी दुआ करो,की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,और मेरी ज़िन्दगी भी।
ए खुदा सीने से, दिल निकाल दो मेरे, जब तक जिऊंगी तब तक, कोई खता नहीं करूंगी.