Sad Status For Life In Hindi : टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान, मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम। पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में, राज़ और गहराई दोनों में होती है।
तेरे जाने के बाद अक्सर तन्हा बैठ रोया हूं, ना जाने कब आखिरी बार चैन से सोया हूं।
किसी ने क्या खूब कहा है – अकड़ तो सब में होती है .. झुकता वही है जिसे रिश्तो की फ़िक्र होती है||
ना जाने क्या कमी है मुझमें, ना जाने क्या खूबी है उसमें,,वो मुझे याद नहीं करती, Main उसको भूल नहीं पाता”
बुरा नहीं हूँ मैं,अपनी कुछ कहानी हैं,टूट चूका हूँ मैं,अपनों की ही मेहरबानी हैं.
दुःख तो होता ही है कुछ अच्छा खोने के लिए, क्या पता ये हो रहा हो कुछ बेहतर पाने के लिए !
कई बार ये सोचके दिल मेरा रो देता है, की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया..
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल, कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं।
रादा तो_सिर्फ दोस्ती का था, ना_जाने मोहब्बत कब हो गई !!
कितना दर्द होता है तब,जब बच्चे अपने माँ-बाप को कहते है,आपने हमारे लिए किया ही क्या है
इश्क का बंटवारा भी बड़ी रजामंदी से हुआ, खुशियां सारी उन्होंने बटोरी, दर्द सारे हम ले आए।
ए नसीब जरा एक बात तो बता,तू सबको आज़माता हैया मुझसे ही दुश्मनी है।।
रोज तेरा इंतजार होता है रोज ये DIL बेक़रार होता है काश के तुम समझ सकते के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है
समय कई जख्म देता है, शायद इसलिए घड़ी में फूल नहीं काँटे होते हैं..
ख्वाब झूठे ही सही, मगर तुमसे मुलाकात तो करवाते हैं.
इस शहर की दुकानों में, मुझे बेच रहा है हुनर मेरा!! मैं खरीद रहा हूँ अपने रास्ते , और नीलाम हो रहा सफ़र मेरा!
आज उस हद तक सिर्फ दर्द ही दर्द है.. जिस हद तक तुमसे मोहब्बत की थी…!!
तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी…हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी…!!
टूट कर चाहना और टूट जाना बात छोटी है मगर जान निकल जाती है|
कोई नहीं मरता किसी के छोड़ जाने से वक़्त सबको जीना सिखा देता है…!
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल,जब हम आदतें बदलतें हैं,तुम अपनी शर्तें बदल देते हो.
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ….. कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है|
बहुत आसान है दर्द को छुपाना, पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ,मिले ..या.. ना मिले,मगर तुझे याद करने से,दिल को राहत जरुर मिलती हैँ.
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.
तेरे बाद हम जिसके होंगे,उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा|
ना कोई तरंग है, ना कोई उमंग है,मेरी ज़िन्दगी भी क्या एक कटी पतंग है– कटी पतंग (1971)
ज़िन्दगी किसी की आसान नहीं होती है, इंसान का हौसला उसे जीने की राह देता है ! 😕🙂
जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आएगा,आपका चाहनेवाला ही आपको रुलाएगा,फिर भी आप उसी से प्यार करना,क्योंकि वो अकेले में आपसे भी ज्यादा आँसू बहायेगा.
ज़िन्दगी में एक हसी वो होती है जो इंसान अपने ग़म को छुपाने के लिए खुद सीखता है,और एक हसी वो होती हैजो इंसान के सारे ग़म भुला देती है– एक विलेन (2014)
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ ! मगर, किसी K भरोसे का फ़ायदा नहीं !!
याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता, जब तक की वो खुद न हार मान ले ! 🤨😊
अब मेरी कोई ज़िंदगी ही नहीं, अब भी तुम मेरी ज़िंदगी हो क्या.?
कभी नहीं रुला ते अपने हमें,रुलाते तो वो है,जिन्हे हम अपने समझने की गलती कर लेते है।
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
कुछ लोग मुझेअपना कहा करते थे साहब !सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!
खोकर पता चलता है कीमत किसी की,पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है।
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.
वो बनाते गए और हम बनते गए, कभी मजाक तो कभी तमाशा।
तरस गए हैं हम थोड़ी सी वफा के लिए, अब ये उम्र भी कम पड़ने लगी है इश्क़ में सजा के लिए।
बुरा तब लगता है,जब गलती ना होते हुए भी,गलत ठहराया जाता है।
” दुनिया में प्यार से ज़्यादा दर्द कुछ नहीं होता “– रब ने बना दी जोड़ी (2008)
ऐ जिंदगी खत्म कर अब ये आती जाती सांसों के सिलसिले मैं थक सा गया हूं खुद को जिंदा समझते समझते||
एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,आज सब कुछ ख़तम हो जाता हैमगर बाते ही नहीं होती।
सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते, सिवाय वक़्त और इज्जत के..!!
छोड़ दिया मैंने लोगों के पिछे चलना, क्योंकि मैंने जिसको जितनी ज्यादा इज्जत दी उसने उतना ही गिरा हुआ समझा….
ज़िन्दगी में हम कभी गिरना नहीं चाहते, पर ज़िन्दगी हर बार गिरने पर ही आगे बढ़ती है।
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था !!
किसी की चुप्पी बहुत कुछ कहती हैं,आपकी सोच से भी ज्यादा।
सपने यादें रिश्ते कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता.
विश्वास था खुद से ज्यादा कभी दूसरों पर, इसलिए आज एकदम अकेला हूँ यहाँ पर !
गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह ना हमे फुरसत मिली ना उन्हे ख्याल आया.|
ए दिल अब तो होश मैं आ,यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है.
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,बस वो शब्द नहीं होते,जो हमें सही साबित कर सकें।
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे…!! तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है…!!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है, सुबह आने में कितने जमाने लगते है।
तुम्हे किसी और का होना था तो एक बार हँस बोली होती, अपनी ख़ुशी तेरे चाहने वाले के हाथो में ख़ुशी से दे देता…!!
शक्ल, सूरत और दौलत से, परखने वाले लगता है जरा, सी मोहब्बत ही नही है उनमे.
यही तो खासियत है ज़िंदगी की, वो भी कर्ज पड़ते है जो कभी लिए नहीं है..
तमन्ना थी कि कोई टूटकर चाहे हमे,मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते !!
!! कोई बीमार हम सा नहीं,कोई इलाज तुम सा नहीं !!
” कुछ यादों को आप कभी नहीं छोड़ना चाहते, चाहें उसके लिए आपको कितनी ही पीड़ा क्यों न सहनी पड़े .”
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं| हम इसी वास्ते हर सख्स से कम मिलते हैं|
सबरजब जमीन तुम्हे तंग लगे आसमान की तरफ देखना,नम आँखों से मुस्कुराना,और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।
किसे सुनाएँ अपने_गम के चन्द पन्नों के किस्से, यहाँ_तो हर शख्स भरी_किताब लिए बैठा है ।।
इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगातुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नही,जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा.
किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने ?हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता.
अभी जरा वक़्त ⏳हैं,उसको👉 मुझे अजमाने दो,वो रो-रोकर😩 पुकारेगी मुझे,बस मेरा वक़्त ⌚️तो आने दो…
” ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है , दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है “
कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो।
जब गैरों पे वो फिदा होने लगा, धीरे धीरे मुझसे जुदा होने लगा।