742+ Sad Status For Life In Hindi | Sad Status in Hindi

Sad Status For Life In Hindi , Sad Status in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 23, 2023 Post Updated at: March 26, 2024

Sad Status For Life In Hindi : टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान, मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम। पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में, राज़ और गहराई दोनों में होती है।

कुछ जख़्मों की कोई उम्र नहीं होती, ताउम्र साथ चलते हैं जिस्म के ख़ाक होने तक..

जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:“सांस और साथ” सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है.

एक बात बोलूजिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,जिसका दिल का हाल बताने के लिएलफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।

कुछ पल के लिए मुझे अपनी बाँहों में सुला दे अगर आँख खुली तो उठा देना और अगर न खुली तो दफना देना||

दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं।

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता।

तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला

” दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने सेवो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से “

” गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!”

चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह, जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।

मैं हूँ धरती और तुम हो गगन कैसे होगा अब अपना मिलन. 🥺

दिल में बसी यादे किराये सी हो गयी, अब तो सांसे भी पराई सी हो गयी, फूल तो है खुशबू हरजाई सी हो गयी।

एक बात हमेशा याद रखना,दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,लेकिन उनमे तुम्हे हम नहीं मिलेंगे।

पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में, राज़ और गहराई दोनों में होती है।

Zindgi में Zindgi से हर चीज़ मिली..मगर उनके बाद Zindgi न मिली॥

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे..

हमे तुमसे प्यारकितना ये हम नहीं जाणते,मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना.

हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी आंसू खारे होते हैं..

अजीब लोग हैं इस दुनिया में खुशियाँ छीन कर कहते है की खुश रहा करो.

ए जिंदगी जितना तूने मुझे रुलाया है,उतना मैं कभी भी रोया ही नहीं।

मुझे ऐसे जाना है इस दुनिया से,,, जैसे लिखते लिखते स्याही खत्म हो जाए.|

” सुख दर्द के सामान्य नाटक में मात्र एक प्रकरण है। “

” दर्द की दवा न हो,तो दर्द को ही दवा समझ लेना चाहिए… “– चाँदनी (1989)

कभी कभी इंसान न टूटता है,ना बिखरता है,बस हार जाता है,कभी किस्मत से,तो कभी अपनों से।

उदास कर देती है हर रोज ये शाम ऐसा लगता है की जैसे कोई भूल रहा है हमें धीरे धीरे.

रिश्ता कोई भी 💞 हो मजबूत होना चाहिए मज़बूर नही. ☝️

ज़िन्दगी छोटी है और समय तेज़ी से बीत रहा है, तो हर आने वाला पल का आनंद लो !

ज़िन्दगी जीने के रहस्य को किताबों में नहीं पढ़ा जा सकता. क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है ! 🤔😮🙂

तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !

उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई,तो एहसास हुआ शायदये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है.

जिंदगी से बड़ी कोई सज़ा ही नहीं और जुर्म क्या है पता ही नही. इतने हिस्सो में बट गया हूं मैं, मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं.

ख्वाइश नही अब कुछ भी पाने की, जब जाना ही था तुझे जो जरूरत ही क्या थी मेरी जिंदगी में आने की।

बदला नहीं हूं मैं, मेरी भी कुछ कहानी है; बुरा बन गया मैं….बस अपनों की मेहरबानी है।

मैंने कुछ दिन खामोश😶 रहकर देखा,मेरा नाम तक भूल गए हैं😒 मेरे साथ चलने बाले।😞

आज कल के रिश्ते ऐसे हो चुके हैं,जिसको याद करके रो रहे हैंऔर उसे फिक्र ही नहीं।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं, थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

इश्क हमें जीना सिखा देता है, वफा के नाम पर मरना सिखा देता है…इश्क नहीं किया तो करके देखो, जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है///

मेरे लफ़्ज़ों से न कर,मेरे क़िरदार का फ़ैसला,तेरा वज़ूद मिट जायेगा,मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.

नाराज़गी वहा कभी मत रखिये जहां आपको ही बताना पड़े आप नाराज़ हो!

मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी||

हम जरा ख़फा क्या हो गए, आप तो बेवफा हो गए।

हादसे इतनी नजाकत से होते गये, हम पुराने और जख्म ताज़ा होते गये।

कभी-कभी इंसान सच में हार जाता है..खामोश रहते-रहते, सबर करते-करते, रिश्तें निभाते-निभाते, सफाइयां देते-देते, अपनों को मनाते मनाते

ज़िन्दगी में कई बार हम लोगों को खुद का दिल दुखाने देते हैं. जबकि वो दिल में उस जगह के लायक नहीं होते!

कभी कभी हम गलत नहीं होते लेकिन हमारे पास वो शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें।

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,एक दिल का घाव औरदूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।

अब अकेला नहीं रहा मैं यारों,मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.

वो जो कभी दिल के करीब थे, न जाने किस के नसीब थे।

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!

काश तू मेरी मौत होतीतो एक दिन मेरी ज़रूर होती.

एक वो था बदल गया, एक में था बिखर गया, एक वक़्त था गुज़र गया।

लगता है इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी, रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा है

हालात चाहे कितने भी बदल जाए पर तुम मत बदलना कभी.🥺

आज इतने सालों बाद उसने मुझसे कहा कि मैं अपनी ग़लती की माफ़ी माँगती हूँ, और मैं रोते हुए सिर्फ़ यही बोल पाया कि प्यार को ग़लती नहीं कहते .!!

कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता. वह सिर्फ होठों की मुस्कान देखता दिल का दर्द नहीं…

जो शख़्स इतना प्यार करने बाद भी तुम्हारा नहीं हुआ, यक़िन मानों…वो कभी किसीका नहीं हो सकता!!

इरादा कत्ल का था तो ~मेरा सर कलम कर देते, क्यू इश्क मे डाल कर तुने ~हर साँस पर मौत लिख दी.|

मिल सके आसानी से ,उसकी ख्वाहिश किसे है?ज़िद तो उसकी है,जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं.

उसके लिए क्यों रोता है यार, जो जाने ही न क्या होता है प्यार।

होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम; ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती…

मत सोचा करो उनके बारें में जो तुम्हारे पीठ पीछे बात करते हैं. क्योंकी जो पीछे बात करते हैं वो पीछे ही रह जाते हैं !

सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।

ईतना दर्द शायद मौत भी ना देगी,जितना दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।

एक ही तो मासूम दिल मेरा था जो अब मेरा कर्ज़दार नहीं रहा. धड़क तो रहा है मेरे सीने में पर मेरा वफादार नहीं रहा ! 🤔💔😥

वो जो तक़दीर में लिखे नहीं होते, उनकी आरजू को इश्क़ कहते है.

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी, TUM मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे, काश मैंने भी पूछ लिया होता..

“न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं , जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है “

दुनिया को बदलना चाहते हो तो मुस्कुराया करो, दुनिया को अपनी मुस्कान छीनने मत दो।

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.

मैंने डॉक्टर से कहा मोहब्बत की दर्द का दवा दो, डॉक्टर ने हस कर कहा थोड़ी-थोड़ी जहर पिया करो…!!

सपनो की ऊंचाई जितनी लम्बी होती है उतनी ही परेशानियां बड़ी होती है. पर जिसकी परेशानियाँ बड़ी होती है उसकी ही सफलता शोर करती है ! 😮😎

शतरंज का शौक़ीन नहीं था इसलिए धोखा खा गया… वो मोहरे चल रहे थे; मैं रिश्तेदारी निभा रहा था…

Recent Posts