Sad Status For Life In Hindi : टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान, मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम। पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में, राज़ और गहराई दोनों में होती है।
देखा है मैंने अंदर से दुखी खुशियों का जहाँ, सुख ढूँढने गया पर मैंने दुःख ही पाया वहाँ ! 😄😯
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.
कभी इरादा हो हमे छोड़ 👐के जाने कातो पहले ☝️बता देना…क्योंकि, अचानक 😨के हादसे बेमौत मार देते हैं😔
खामोशिया तो बया कर देती है,पर दर्द इतना है कि बोला नहीं जाता।
“दुख से बड़ा कोई रहस्य नहीं है।”
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,मैं कैसे पूँछू तक़दीर से मेरा कसूर क्या है।सैड कोट्स
वो ना ही मिलते तो अच्छा था बेकार में मोहब्बत से नफ़रत हो गई. 😔
सच कहा था किसीने 🥺 की हद से ज्यादा मोहब्बत किसी से मत करना. ❌
दर्द तो बिछड़ने का सब को होता है । मगर दर्द दिल किसी किसी को होता है
लगता था जिंदगी को बदलने में टाइम लगेगा,पर क्या पत्ता था,बदलता हुआ वक़्त जिंदगी बदल देगा।
यह कलयुग है जनाब..यहां झुठों को मौका और सच्चों को धोखा मिलता है
खामोशियां बेवजह नहीं होती,कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है।
टाइम पास करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने,फिर भी न जाने क्यो लोग,दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
यादों की फरमाइश भी बड़ी कमाल की होती हैं, सजदा वही होता हैं जहाँ दिल की हार होती हैं.
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती,सब जानते है मैं नशा नही करता,मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती !
किसी से इतना भी मत रूठा करो,कि बाद में वह इंसान ही ना रहे।
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है.. चलिए छोड़िए कौन सी पहली दफा है.|
ज़िन्दगी में हम कभी गिरना नहीं चाहते, पर ज़िन्दगी हर बार गिरने पर ही आगे बढ़ती है !
सोच समझ कर निर्णय लेना क्योंकि, छोटा निर्णय भी आपके जीवन को हमेशा के लिए बदल सकता है।
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है, आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ..
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,Dil की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..
एक वक्त आता है किसी को खुश देखने के लिए,उससे दूर रहना पड़ता है।
माना की तुझे फुर्सत नहीं मुझसे बात करने की, पर मुझे कौन रोक सकता है तुझे याद करने से.
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता, याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं।
ख़्वाब तो किस्मत वालों के पूरे होते हैं,हमारे ख़्वाब तो अपनों ने ही दबा दिएऔर कुछ आँखों में ही रह गए।
” दुःख अनिवार्य है ,पीड़ा वैकल्पिक है “
कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि,जब वो छोड़कर जाए तो तुम जी भी न सको !!
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में,लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं.
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए, किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।
जितना प्यार तेरी बातों में था, काश तेरे दिल में भी होता।
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,ये सोच लेना भुलाने से पहले,बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले।
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए. 👩❤️👨
ख़ुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे है हम कि, तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है।
किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता, ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता।
“ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया “
एक शमशान के बाहर लिखा था,मंजिल तो तेरी यही थी,बस ज़िन्दगी गुजर गई आते आते,क्या मिला तुझे इस दुनिया से,तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
सीख नही पायें हम मीठे झूठ का हुनर; कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे..
इस दुनिया में सुनने की आदत डाल लो,क्योंकि यहाँ ताने मारने वालो की कमी नहीं है।
खुद को खुशहाल बनाने के लिए, पहले खुद से प्यार करना पड़ता है !
मेरी ज़िन्दगी में एक शक्स ऐसा भी है जो मेरी पूरी ज़िन्दगी है लेकिन मै उसका एक लम्हा भी नहीं !
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे, हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!उनके खतो को पानी में बहाकर आए है,कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
उन्होंने बस महबूब ही तो बदला हैइसका गिला क्या करना,लोग दुआ कुबूल न हो तोखुदा तक बदल देते हैं.
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,लेकिन हमने जब आजमाया तोये दुनिया मतलब से चलती है।
कोई भी Deware मुझे तुमसे मिलने से ना रोक पाती,Ager तू मेरे साथ होती तो..!!
बेवजा बेवफाओ को याद किये हैं , गलत लोगों पे बहुत वक़्त बरदाद किये हैं.|
आज मौसम भी थोडा सर्द है, ये केवल आज कि हि बात नहीं, मेरा तो सदियों पुराना दर्द है.
जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना,क्योकि इंसान केवल अपने मतलब से प्यार करता है।
वो लड़की थी जो सब कुछ भूल गई एक रोने के बाद, और वो लड़का था जो तड़पता रहा उसे खोने के बाद।
हद से ज्यादा प्यार करने वालोको अक्सर धोखा ही मिलता है.
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम.. !! हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती..!!
ए दिल तू क्यों रोता है,ये दुनिया है,यहाँ ऐसा ही होता है।।
गलती उसकी नहीं,कसूर मेरी गरीबी थी,हम अपनी औकात भूल कर,बड़े लोगो से दिल लगा बैठे।
कुछ बातें समझने पर नहीं,बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है।
तुमसे कोई दूर हो जाये इसका पछतावा मत करो, उठो और कुछ ऐसा करो कि तुम्हें छोड़ने वाले पछतायें ! 😌🤗😎
बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम… रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर…!!
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं, अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है, और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है।
किसी को प्यार करना और उसी से प्यार पाना,बहुत कम लोगों को नसीब होता है.
” मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो , मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना “
फरयाद कर रही है तरसी होई निगह देखे हुवे किसी को बहुत दिन गुजर गए…!!
हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं पर, कोई वक्त पर लौटाता नहीं बस इसिलीए घाटे में है।
लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले,हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते.
” ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है “
” नाज़ुक लगते थे जो लोग, वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले “
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते, किसी और को अपना क्या मानेंगें।
आदते तुम से शुरू हुई थी, अब खत्म होने की और है, कोशिशें तुम को मिटाने, की अब यहां पर जोर है.
किसी को समझो या ना समझो, पर किसी को गलत मत समझो.
– हमको तुमसे प्यार है (2006)