Sad Status For Life In Hindi : टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान, मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम। पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में, राज़ और गहराई दोनों में होती है।
ग़लतफहमी में जीने का मजा कुछ और ही है,वरना हक़ीकते तो अक्सर रुला देती है।
तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही,गिला तो इस बात का है की,तू किसी और के करीब है.
कौन कहता है,दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,अगर दिल से हो जाए।
मन से अपने जो हार मान लेता है, उसे किस्मत भी नहीं जीत दिला सकती ! 🤨😮
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर Dil चाहता है,,आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
कटते नही मुझसे ये तन्हा दिन रात आज मैं सूरज से कहूंगा, मुझे साथ लेकर ङूबे|
ये मन भी कितना बेचैन सा हो गया है, सबके होते हुए भी अकेला सा हो गया है ! 😣😮
मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था, मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती…!!
एक चाहत थी तेरे_संग_जीने_की वरना,,,मौहब्बत तो किसी से भी ho सकती थी।।
जज़्बात ए शहर में फ़रेब का ठिकाना है, वरना अल्फाज़ यू आज बेघर नही होते।
नाराज होने के लिए भी कोई रिश्ता होना चाहिये नाराजगी बड़ी किमती होती है.. हर किसी पर नहीं लुटाई जा सकती!!
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ,अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.
पहले बात इतना करते थे की बाते ख़त्म नहीं होती थी,और एक दिन बात नहीं हुई तो पुरा दिन अच्छा नहीं जाता था,पर अब तो बाते ही नहीं होती।
मेरे जाने के बाद उफ़, क्या नज़ारे होंगे, कुछ ज़बरदस्त तो कुछ, ज़बरदस्ती रो रहे होंगे!
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
न अब किसी से नाराज़गी है,न ही किसी से मोहब्बत है,बार बार अगर अपने होने का,एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।
” आप चाहें जिस भी वस्तु की इच्छा करो,वह आपको आपके अपेक्षित रूप में नहीं मिलेगी “
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो, क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है..
आँखों ने तुझे देखा था, और दिल ने पसंद किया…बता,आँखे निकाल दूँ… या सीने से दिल✖️ ..!!!
अनुभव पाना हर किसी के बस में नहीं होताऔर जिसकी किस्मत में होता है,उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ती है।
मशवरें तो खूब दिया करते हो खुश रहा करो,कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो.
ज़िन्दगी बहुत तकलीफ देती है ये सोचना बंद करो, उठो और एक नयी शुरुवात करो !
तुम जमाने की बात करते हो, मेरा मुझ से भी फासला है बहुत.
जब रिश्ता नया होता हैतो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है,और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
मैंने दोस्ती माँगी थी वो इश्क़ देकर बर्बाद कर गया ||
” किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे किसी को रुलाकर हँसे तो क्या हँसे “
दीवाना हूं मैं उसके लिए इस तरह, दीवानी है वो किसी और के लिए जिस तरह।
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
हम हार गए क्योंकि हमने खुद से कहा कि हम हार गए.
फैसला नहीं हो पा रहा,तनहा रात हैं, या मैं.
ज़िन्दगी में अब किसी पर भरोसा नहीं करना है, ये ज़िन्दगी ने ही मुझे सिखाया है !
तुमको मेरे जैसे बहुत मिलेंगे पर याद रखना उन सब में मैं कभी नहीं मिलूँगा. 🥺
जिसका दिल सच्चा होता है ना,अक्सर उन्हीं की किस्मत ख़राब होती है।
मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के, ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए.|
मुद्दातों बाद मिले थे कुछ ख्याल तो करते, मैं जवाब देने के लिए तैयार था जाना तुम सवाल तो करते।
” मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना, हो सकता है रूमाल गिला मिले “
दर्द सह कर भी मुस्कराते हैं हम अपने ज़ख्म खुद जलाते हैं.
कुछ जख़्मों की कोई उम्र नहीं होती है जिंदगी भाई साथ चलते है.
किसी से नाराजगी,इतने वक़्त तक ना रखो,कि वह तुम्हारे बगैर हीजीना सीख जाए।
वो मेरी मोहब्बत है,और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.
राह-ए-वफ़ा में हमको खुशी की तलास थी, दो कदम ही चले थे कि हर कदम पर रो पड़े।
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,पहले पागल किया..फिर पागल कहा,फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
नही चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी खुश हैं है अपनी तकलीफों के साथ.
तुम क्या जानो कैसे जी रहे है हम, अंदर से रोते है और बहार से हँस रहे है हम, ऐसे लगता है की जीते जी मर गए है हम.
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे, अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।
उसके दिल पर भी क्या खूब गुज़री होगी, जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा.
जिस सच को सही वक़्त पर बताया नहीं जाए.. वह झूठ बन जाता है.|
बारिश के बाद तार पर टंगीआख़री बूंद से पूछना,क्या होता है अकेला पन.
ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने,के लोग, आप से तुम तक,तुम से जान तक, फिर जान से,अनजान तक हो जाते है.
बहुत मजबूत थे हम मगर वो कहते हैं ❤️ ना मोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है. 😭
अलविदा कहने मेंउसने जिंदगी का एक पल खोया,हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
फिर एक दिन हसरतों से हारकर…हकीकत से, मैंने भी दोस्ती कर लीं।
जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न, तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिलजी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है.
कुछ सीख लो फूलों से, खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है.
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,बड़ी खामोशी से टूट गया,एक भरोसा तो तुझ पर था.
“लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है रुलाकर जाता हैलेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी आता है कुछ सिखा कर जाता है !!”
उसने कहा हमसे हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे. हमने मुस्कुरा के पूछा,!क्या तुम भी मोहब्बत करोगे अब हमसे??
यहाँ तो चुप रहना ही ठीक है,यहाँ लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं।
हमारे अपने🤗 हमे कभी नही 😢रुलाते,बल्कि😒 रुलाते तो वो हैंजिन्हें हम अपना समझने कीगलती कर लेते हैं😞
तमन्ना हो मिलने की तो,बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे !महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे.!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है सुबह होने मे कितने जमाने लगते है. 😭
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता, लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है”
जब लोग बदल सकते हैं, तो किस्मत क्या चीज हैं !!
“ज्यादातर लोग दूसरे लोग हैं। उनके विचार किसी और के विचार हैं, उनका जीवन एक मिमिक्री है, उनका जुनून एक उद्धरण है।”
इस कदर रिश्तों में मिलावटें छाईं है, सुधारने जाती जाता हूँ अगर, उतनी कड़वाहटें पाईं हैं।
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है, तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है..
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं, थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
इज्जत तो सबको ही चाहिए, लेकिन लोग वापस देना भूल जाते हैं !!
” क्यूँ नहीं महसूस होतीउसे मेरी तकलीफ,जो कहते थे,बहुत अच्छे से जानते है तुझे “