Sad Love Status In Hindi : हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था. दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,वरना गैरों को क्या पता,आपको तकलीफ किस बात से होती हैं.
रात गई तो तारे चले गए , गेरो से क्या गिला जब हमारे चले गए❤️🩹
TUM से बिछड के फर्क बस इतना हुआ … तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ…!
दवा भी काम ना आए, कोई दुआ ना लगे।मेरे खुदा किसी को प्यार की हवा ना लगे।
बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हे,बारिश में जिस्म भीगता हैं और मोहब्बत मैं आँखे।।
सिर्फ मेरी एक मोहब्बत ना समझ पाये वो… बाकी मेरी सारी गलतियों का हिसाब बराबर रखते है॥
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,वरना गैरों को क्या पता,आपको तकलीफ किस बात से होती हैं.
तुम ना ही मिलते तो अच्छा होता खामखा मोहब्बत से नफ़रत हो गयी !!
गिला करूँ भी तो किससे😑,इधर👇 दिल💔 अपना उधर👆 तुम अपने।
वे लोग भी बदल जाते है एक दिन जो कहा करते है कभी, मेरा कोई नहीं है तुम्हारे सिवा इस दुनियां में! 💔
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ ! मगर, किसी K भरोसे का फ़ायदा नहीं !!
वो ऐसे रूठ गया हमसे ,जैसे उसे किसी और ने मना लिया हो 🥀😔
कौन कहता है कि वक्त बहुत तेज़ है, कभी किसी का इंतज़ार तो करके देखो..
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
यह कलयुग है जनाब..यहां झुठों को मौका और सच्चों को धोखा मिलता है
जो जख्म दिखते नही हैं,वो दुखते बहुत हैं.
कोई था जो मेरी उदासी की वजह पूछा करता था पर ना जाने क्यों आज उसे मेरे रोने से कोई फर्क नहीं पड़ता !
जख्म छुपाना भी एक हुनर है वरना यहां हर एक के हाथ में नमक है।
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखतेपर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
एक चाहत थी तेरे_संग_जीने_की वरना,,,मौहब्बत तो किसी से भी ho सकती थी।।
मोहब्बत में अक्सर ऐसा होता हैएक बात करने को तड़पता है ,दूसरा सुकून की नींद सोता है।
ये इश्क़ आसान नही है।इसमें टूटना भी पड़ता है,और टूटकर भी हँसना पड़ता है।।🥀
टुटते हुवे तारे से भी तुझें मांगा हें ओर बता तुझसे कैसी मोहोबत करू…🙂🍁
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कलएक खुराक तेरे दीदार की चाहता है.
किसी ने सच ही कहा है वो कभी आपकी वैल्यू नहीं करते जिनके लिए आप हमेशा हाजिर रहते हो!!!
नज़र ने नज़र को नज़र भर देखा, तो नज़र को नज़र की नज़र लग गई💔😒
काश तूने समझा होता हमें, वक्त नहीं, जिंदगी गुजारनी थी एक साथ❤️🩹
मुझे धीरे धीरे खत्म कर रहा हैतेरा धीरे धीरे दूर होना😔
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल,जब हम आदतें बदलतें हैं,तुम अपनी शर्तें बदल देते हो.
कितनी भी करो गुजारिशे लाखों दो हवालेबदल ही जाते हैंआखिरकार मतलब से बात करने वाले.
अब कभी नहीं करेंगे तुमसे कोई सवाल, बस एक गलती के लिए माफ कर देना काफी ज्यादा हक़ जताने लगे थे तुम पर॥
कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो।
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से ,हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए…
कसूर उसका है जिसने मोहब्बत करनी सिखा दी ,वरना हम तो अकेले भी खुश थे
फिर एक दिन हसरतों से हारकर…हकीकत से, मैंने भी दोस्ती कर लीं।
कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?जो तुम्हारे सितम भी सहे,और तुम से मोहब्बत भी करे.
भीगी-भीगी सी ये जो मेरी लिख़ावट है..स्याही में थोड़ी सी, मेरे अश्कों की मिलावट है…!
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!उनके खतो को पानी में बहाकर आए है,कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
दरिया दिया और प्यासे रहे, उम्र भर साथ दिलाते रहे। जैसे थे वैसे न रहने दिया, न सोना बने, न कांसे रहे।
पहला प्यार बचपन की उस चोट की तरह होता हैजिसके निशान जिन्दगी भर के लिए रह जाते है
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ,अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.
तलब करें तो में अपनी आँखे भी उन्हें दे दूँ ,मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब मांगते है 😔
उसने मुझे इस कदर तोड़ा है कि अब तक जुड़ने का मन नहीं करता।
अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद Se है.. माना के सारे झूठ तेरे थे.. लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था!!
!! कोई बीमार हम सा नहीं,कोई इलाज तुम सा नहीं !!
हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी आंसू खारे होते हैं..
होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम; ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती…
#कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी(Life) मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.#
न जाने क्यों में बातें कुछ मतलबी सी करने लगा हूँ ,दिल तोडा किसी एक ने मेराऔर नफरत सभी से करने लगा हूँ 🥀😔
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.
बस कंठ ही हमारा नीला नहीं है, वरना जहर तो हमने भी कम नहीं पिया।
बड़ी भयानक😵 होती हैं इश्क 💘की सजाए,इंसान पल-पल मरता है पर मौत नहीं आती है😣
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्सेहम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये.
.वो kahani थी चलती रही,मैं किस्सा था खत्म हो गया🥀💔
अंदर तक तोड़ देते है वो आँसू जो रात के अंधेरे में धीरे से निकलते है।
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से. . . .
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
बरबाद करना था तोकिसी और तरीके से करतेजिंदगी बनकरजिंदगी ही छीन ली तुमने.🥀😔
आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लोग…जब रूह निकल जाएगी तो कफ़न हटाहटा कर देखेंगे लोग…
उन्होंने बस महबूब ही तो बदला हैइसका गिला क्या करना,लोग दुआ कुबूल न हो तोखुदा तक बदल देते हैं.
तेरा साथ शायद मेरे नशीब मेंलिखा नही था…छोड़ दिया तुझे याद करना भी खुदको बेवफा समझ के…!!🥀😔
खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता।
कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें।
इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में,क्या तुम मेरे नही हो सकते.
खोटे सिक्के चले नहीं जो खुद कभी बाजार में…वो भी कमियाँ खोज रहे हैं आज मेरे किरदार में!!
नाराज़गी वहा कभी मत रखिये जहां आपको ही बताना पड़े आप नाराज़ हो!
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे..
मुझे धीरे धीरे खत्म कर रहा हैतेरा धीरे धीरे दूर होना😔
टूट गया दिल अब बवाल क्या करें! खुद ही पसंद थी अब सवाल क्या करें !!!
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना।
जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आएगा,आपका चाहनेवाला ही आपको रुलाएगा,फिर भी आप उसी से प्यार करना,क्योंकि वो अकेले में आपसे भी ज्यादा आँसू बहायेगा.