Sad Alone Status In Hindi : डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए. अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं. रात खामोश सी चुपचाप हैं,शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
याद रखना भी हिम्मत का काम है,क्यूंकि भूल जाना तो आजकल आम है..!!
काश की वो लौट आए मुझसे ये कहने,की तुम होते कौन हो मुझसे दूर होने वाले..!!
कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते,तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं।
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
जो मेरे बिना खुश हैं, मै उसे क्यों परेशान करू.!
जिन्हें पता होता हैं कि अकेलापन क्या होता हैं,ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं..!!
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम देते है, हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते है.!😇😇
बनावटी रिश्तों से ज्यादासुकून देता है अकेलापन।
अकेलेपन में वो भी उदास है,अकेलेपन में मैं भी उदास हूं,माना गलती मेरी है,मगर अभी भी तू ही मेरी खास है।तू ही मेरी आस है।
आप को पता है दर्द किसे कहतें है,दर्द वो होता है जिसमेजख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.
किसी और का हाथ कैसे थम लू कही वह तन्हा मिल गई तो क्या जवाब दुगा ❤️🩹❤️🩹
खुद का दर्द खुद से ज्यादाकोई नहीं समझ सकता
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने.
आज खुद से बात की तो पता चला..आदमी तो मैं मस्त हूँ यार…..
ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है,जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है..!!
जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो ,,, लेकिन गलती हमेसा मेरी ही होती हैं !!
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
खुद को माफ़ नही कर पाओगे !!जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !!
दर्द मेरे दिल का किसने देखा है, मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं,महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देखा है।
खफा नहीं किसी से बस् अब अंदाज़ बदल लिया है। कुछ लोग जो अब तुक खास थे, उन्हें आम कर दिया है।
जो अकेले रहना सीख जाते है, उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती. Jo akele rehna sikh jate ha unhe fir kisi aur ki zarurt nahi padti.
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
ना अपने पास हूँना तेरे साथ हूँ,बहुत दिनों सेमैं यूँ ही उदास हूँ। Alone Status 2023
अकेला होना कोई बेवजह नहीं होता,हर अकेलापन के पीछे वजह होती है।
हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कह दिया,पर अब हम बुरे बन गए,ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कहे।
बहुत बुरा लगता हैजब हमसे घण्टों बात करने वाले के पासआजकल मिनट का वक्त नहीं है…
प्यार करो तो सच्चा,वरना अकेले ही अच्छा..!!
अगर तुम कहो तो मैं खुद को भुला दूं,तुम्हे भूल जाने की ताक़त नहीं है..!!
बहुत अजीब लगता है, सबके होते हुए भी किसी का साथ ना होना..!
जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है, जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है।
मतकर मोहब्बत तेरे बस की बात नहीं,जो दर्द मेरे पास है उस दर्द की दवा तेरे पास नहीं..!!
हादसे कुछ जिंदगी में ऐसे हो गए, हम समंदर से ज्यादा गहरे हो गए.❤️🩹
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए, यादों के साये भी हमसे दूर हो गए, हो गए तन्हा, इस महफ़िल में, कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।
हर वक्त ऑनलाइन रहनेवाले लोग असल जिंदगी मेंबहुत अकेले होते है…
बचपन में जिस अंधेरे से डर लगता थाआज उसी अंधेरे में सुकुन मिलता है..!!
खुद दिल को उसके पत्थर बना के उसके प्यार न करने पर रोता है,बड़ा तेज़ दर्द होता है सच में जब ये दिल अपनों को खोता है..!!
बहुत करीब से देखा है,तुम्हे दूर जाते हुए..!!
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,जिन्दगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं होते..!
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे..!!
दुनिया में हर वो शख्स अकेला है जिसने सच्चे दिल से किसी को चाहा हो 💯💯
काश वो भी आकर हम से कह देमैं भी तन्हाँ हूँ,तेरे बिन, तेरी तरह , तेरी कसम, तेरे लिए!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना जैसे सदियो से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम
दुनिया आज भी मेरी दीवानी है और एक हम है,कि उनके इंतज़ार में तन्हा बैठे रहते है..!!
जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं.., वो हमेशा अकेले होते हैं…!
तुझसे महोब्बत करके कितने मजबूर हो गए,तेरा साथ तो मिल न सका.. अपने दोस्तो से भी दूर हो गए।
अकेले खड़े होने का यह मतलब नहीं होता कि मैं अकेला हूँ,इसका मतलब यह है,कि मैं बुरे वक्त में खुद को संभालने में पर्याप्त हूँ।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
मुझे हर बार रुला कर जाती है ए ज़िंदगी,शायद तुझे पता नहीं मेरे पास कोई नहीं है चुप कराने वाला।
दिल की गहराइयों में छुपेअलग-अलग दर्दों की कहानियाँहमें हर रोज़ याद आती हैं.
उनका बादा भी अजीब था – बोले जिन्दगी भर साथ निभाएंगे पर पागल हम थे – ये पूछना भूल ही गए के मोहबत के साथ या यादो के साथ.
कभी जो वादे करती थी, ज़िदंगी भर साथ निभाने का, वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई, मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई।
जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूं मैं, पर महसूस अब हो रहा है।
ऐसी बेरुखी भी देखी है हमनेके लोग, आप से तुम तकतुम से जान तक, फिर जान सेअनजान तक हो जाते है.
जब भी टूटो, अकेले में टूटना,कम्बख्त ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है।
अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है….
भरोसा जितना कीमती होता है,धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे, क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे, असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।
दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
सबने समय-समय पर परखा था मुझे,पर काश किसी ने समझा होता।
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी, जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं..
अकेले में खुश रहना सीख लो,क्या पता जो खुसी आज है तुम्हारे साथ,कल ना हो।
खामोशी को चुना है क्योंकि बहुत कुछ सुना है। मैंने
कोई भरोसा करने के लायक नहीं हैइस दुनिया में, किसी को अपने राजबताओ तो एक दिन तुम्हेउन्ही के ताने सुनने पड़ेंगे 😔
जयादा लगाव ना रख मुझ से, मेरे दुश्मन कहते है,मेरी उम्र छोटी है डर मौत का नहीं तेरे अकेलेपन का है..!!
भीड़ तन्हाइयों का मेला है,यहाँ हर आदमी अकेला है।
बहुत अजीब लगता है,सबके होते हुए भी किसी कासाथ ना होना..!
ज़िन्दगी बड़ी लम्बी है साहब .. दो कदम मेरे दो कदम तेरे … साथ में चलते तो अच्छा होता .(Alone Status text and images Hindi)
बरसो बाद भी तुझे याद करू तो आँखे भर आती है,मेरी जान जाने कैसे तू अपने दिन बिताता है..!!