Romantic Love Status In Hindi : अकेला सा मेहसूस करो जब तनहाई मे,याद मेरी आये जब जुदाई मे,मेहसूस करना तुम्हारे ही पास हुँ मैं,जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मे. तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,तेरी खुशबु मेरी साँसो में है,मेरे दिल को जो घायल कर जाये,ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातों में है.
वो जो कहता था_की तुम न मिले तो मर जाएंगे हम ,, वो आज भी जिन्दा है, ये बात किसी और से कहने के लिए.|
हमारी बातों में एक दूसरे का ज़िक्र होता है, वो मेरा ख्याल रखती है और मुझे उसका फ़िक्र होता है।
अच्छी किताबे 📓और अच्छे लोग🤗तुरंत समझ में नहीं आते🤔 उन्हें पढ़ना पड़ता है..
♥ लाखो चेहरों में से तुझपे मर मिटे हैं, न चाहतों की कमी थी न चाहने वालों की।
सुकून ऐ दिल के लिए कभी #हाल तो पूछ ही लिया करो ^मालूम तो हमें भी है कि हम #आपके कुछ नहीं लगते ~~
माफ़ी🙏 गल्तियों की होती है ..धोखे🔪 की नहीं
मरते तो तुम पर लाखों होंगे, पर हम तो तुम्हारे लिए जीना चाहते हैं।
खामोशी के साथ उसे देखता ही रह गया सुना है इबादत में बोला नहीं करते।
कितनी मोहब्बत है तुमसे कोई सफाई नही देंगे, साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई नही देंगे...!❣️
बदलना कौन चाहता है जनाब😏यहाँ लोग मजबूर😔 कर देते है बदलने के लिए🤙
जैसे तुम सोचते🤔 हो वैसे हम है नहीं😉 औरजैसे हम है वैसा तुम सोच भी नहीं सकते 🤙
सुनहरे लमहों का व्यापार मत करना,कभी रिश्तों को तार– तार मत करना,गम और तनहाई अगर सह ना सको,तो, कभी किसी से प्यार मत करना.
मुझे लड़की👩🦰 चाहिए kurkure🍟 जैसीजो टेढ़ी हो पर मेरी🤗 हो
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये…..|
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा🤔वो मुझे सलाम करते है👏 जिन्हे तु सलाम करता हैं🤟
दिल तोडना हमारी आदत नहीं,दिल हम किसीका दुखाते नहीं,भरोसा रखना हमारे वफ़ा पे,दिल में बसाकर हम किसीको भुलाते नहीं.
मासूमियत ☺ तो रग रग 😅 में है,बस जुबान 🗣 का ही बद्तमीज 😛 हुँ..!
क्यों बार बार देखते हो ~~ !! आईने को तुम.. नजर 😍 लगाओगे क्या ..मेरी इकलौती ❤ मोहब्बत को |
जो प्यार हकीकत में होता है,वो ज़िन्दगी में,सिर्फ एक बार होता है.
सितारो को गिनना मुश्किल है,किस्मत में जो लिखा हे वो मिटाना मुश्किल है,आपको हमारी जरुरत है या नहीं,पर आप की अहमियत लफ्जो में बताना मुश्किल है.
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
यादों की बरसात लिए, दुआओं की सौग़ात लिए,दिल की गहराई से चाँद की रोशनाई से फूलों के काग़ज़ पर,आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज़“I Love You”
दुनिया को अक्सर वो लोग बदल😇 देते हैं,जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक😤 नहीं समझती
दिल उदास हो तो बात कर लेना, दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना, हम रहते हैं आपके दिल में, वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
~ मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती ~! कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती !
प्यार का पहला पैगाम, आपके नाम,ज़िन्दगी की आखरी सांस आपके नाम,रहे सलामत ये प्यार हमारा,प्यार सलामत रखना, अब आपका काम !
आँख से गिरे आसू😢 और नज़रों से गिरे लोग😏 कभी नहीं उठा करते👍
ख़ामोशी से मैं उसकी तरफ देखता ही रहा, सुना है इबादत के समय बोला नहीं करते..
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
~~ अजनबी हूँ आज, शायद कल अपना लगूं ~~!! रफ़्ता-रफ़्ता क्या पता, #तुमको भी अच्छा 💑 लगूं… !!
ज़िंदगी में एक ऐसा इंसान ज़रूर होना चाहिये, जो हाल पूछे तो उसे सच बताया जा सके ..!❤️
बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।
निकलते है आँसू जब मुलाकात नही होती… तड़पता है दिल जब बात नही होती.. आप याद न आओ ऐसी सुबह नही होती, हम आपको भुलकर सोये, ऐसी रात नही होती |
ये लफ्ज़ तो लोगों के लिए लिखता हूँ, तू तो मुझे मेरी आँखों से पढ़ा कर।
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए… मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए..
एक दिन किसीने पूछा, कोई अपना तुझे छोड़ करचला जाये तो क्या करोगे?किसीने कहा: अपने कभी छोड़ कर नहीं जाते औरजो जाते हे वो अपने नहीं होते.
♥सच्चा प्यार वही है जो आँखों से काजल बहने न दे और होठों पे लिपस्टिक रहने न दे।
बस पापा से इतना रिश्ता है मेरा तकलीफ़ उनको हो तो बीमार मैं पड़ जाती हूं❣️🥺
तलाश मुझे सुकून की थी और मुझे तुम मिल गए।
अपना ख्याल रखा करो, माना के ज़िन्दगी आपकी है, जान तो हमारी है।
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह, मत पूछना मालूम नहीं मुझे ! 💘
किसी कि चाहत पर दिल से अमल करना,दिल टूटे ना उनकी इतनी फिकर करना,ये ज़िन्दगी खास हे सबके लिए,पर आप जिनके लिए खास हो उनकी कदर करना.
धड़कते रहेंगे #तुम्हारे दिल की गहराइयों में दिन रात हम.. !!!~~ जो कभी खत्म न हो वो अहसास हैं हम.. ~~!!
सीने से लगा के तुमको ये कहना है, में बस तुम्हारा हु और अब तेरा हो के रहना है.|
इन्तजार 😒 की घड़ियां ⌛ खत्म कर ऐ खुदा 🙏,जिसके लिए 😍 बनाया है अब उससे मिलवा भी दे जरा
मेरे अकेलेपन का मजाक😤 बनाने वालोंजरा ये तो बताओ..जिस भीड़ में तुम खड़े हो,उसमे कौन🤔 तुम्हारा है 🤨
मिलता है दिन जैसे रात से जा कर, वो मुझे मिला ऐसे नज़रें झुका कर।
हम 😍 भी मोहब्बत ❤ करते हैंपर बोलते नही ✖क्योकि रिश्ते निभाते 💑 हैतौलते नही
दिल में सिर्फ वो औरहोठो पर उसी का नाम है,मोहब्बत करे या ना करे जिंदगीबस उसी के नाम है।
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,लव यु तो हर कोई कह देगा तुमसे,कोई हमारी तरह कहे तो बताना.
ज़िन्दगी तूज बिन कट न पाएगी,तू जो चला गया तो तेरी याद तड़पाएगी,तूने मुझे जीने कि एक वजह दी है,तू दूर हुआ तो वो वजह भी खो जाएगी.
Coरोना🤒 के डर से इतनी भी दूरी न बनाये कीआपका बाबू😘 किसी और के काबू🤗 में आजाये
ना तू रूह, ना तू धड़कन, न तू साँसों की डोरी, फिर भी ज़िंदा रहने के लिए क्यों तू है ज़रूरी
तेरे मीठे सवभाव से मेरी पहचान होती है, तेरी हंसी पर जिन्दा जान कुर्बान होती है।
बस दिल❣️ जीतने का मक़सद रखो !दुनिया🌎 जीतकर तो सिकन्दर भी ख़ाली हाथ👐 ही गया
उनको भूलना इतना आसान नहीं,और फिर हम वैसे इंसान नहीं,हमारी यादों का सबूत है उनकी धड़कने,पर ऊस तरफ उनका ध्यान नहीं.
तुम मेरा प्यार हो जिसने मेरे जीवन को बेहतर बनाया। मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
मेरे ख़ामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है, तू मेरी है मै तेरा हूं, बस यही आवाज़ आती है।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है।
कुछ आँखें.. आठों से ज्यादा छू जाती हैं।
ऐसे बनो😎 की तुम नहीं वो तुम्हे खोने से डरे 😱
मैं तुम 👱♀️ पर अपनी जान भी लुटा दूँ..!तुम मुझ से …..मुझ जैसी मोहब्बत ❤️ तो करो..
राजा बेशक नहीं हूं मेरी जान पर तुझे हमेशा रानी बनाकर रखूंगा..!❣️💯
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे✊ मजबूत रखना💪जरा से भी चुके तो महोब्बत🥰 हो जायेगी
प्यार जताया नहीं निभाया जाता है, फिर चाहें वह दूर हो या पास❣️❣️
सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते, पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते।
ध्यान रखा करो अपना, हमारी आम से ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।
धोखा देने के लिए शुक्रिया🙏तुम ना मिलते तोदुनिया समझ🤔 में ना आती
जुल्फें बांधा मत करो तुम, हवायें नाराज़ रहती है..❤️
बंध जाये किसी से रूह का बंधन, तो इजहार-ए-मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों की जरुरत नहीं होती।”
जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता.. 💔 कसम से !!#मोहब्बत 💕 भी उनसे कमाल की होती है |
हर यार यार नहीं होता.. हर यार वफादार नहीं होता. दिल आने कि बात है.. नही तो सात फेरो के बाद भी प्यार नही होता.|