Positive Life Status In Hindi : ज़िन्दगी में आगे निकलना चाहते हो तो पहले शुरुआत करो। जो खो सकते हो उसके लिए डरना बंद करो और जो पा सकते हो उसके लिए पॉजिटिव सोचो।
अपनी सोच को काबू में रखिए क्योकि आपकी सोच ही असलियत का रुप लेगी।
किसी की चंद गलती परन कीजिये कोई फैसला,बेशक कमियां होगीपर खुबियां भी तो होगी.
“खुदा से मत कह कि तेरी मुश्किलें बड़ी है, बल्कि मुश्किलों से जाकर कह दे कि तेरा हौसला बड़ा है।”
कभी अपनी जिंदगी से नाराज मत होना,हो सकता जो जिंदगी आप जी रहे हो,वह जिंदगी किसी का सपना.👍🏻👍🏻✍️✍️
इंतजार मत करो , जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है
जो गिरने से डरते हैं, वो कभी उड़ान नहीं भर सकते
कितना भी पकडलो फिसलता ज़रूर है, ये वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है।
नकारात्मक सोच की तुलना में सकारात्मक सोच से आप हर एक चीज़ को बेहतर कर सकते हो !!
कामयाब होना चाहते हो तो सबसे पहले दुनिया के डर से अपने फैसले बदलना छोड़ो।
जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,वक़्त आने पर आपका वफादार भीकुत्ता निकल सकता है.
साहसी बनो, हमेशा अपनी गलतियों को सवीकार करो और अपने व्यक्तित्व में सुधार लाओ।
तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ ज़िन्दगीजो भी दिया है वही बहुत है.
बीते हुए कल का अफ़सोसऔर आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं,जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं.
अगर अपना परिचय अब भी खुद ही देते हो, तो दोस्त! मंज़िल अभी दूर है।
ज़िन्दगी में सफलता भले ही देरी से मिले, लेकिन मिलती जरूर है।
जिन्दगी में खत्म होनेजैसाकुछ नहीं होताहमेशा एक नयी राहआपना इंतजार कर रही होती है👍🏻👍🏻✍️✍️
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने में आपको उतनी ही दूरी तय करनी होगी जितनी दूरी तय करके आप लक्ष्य तक पहुंच सकते थे |
आप अगर ऐसा सोचते हो, की सब कुछ अच्छा होगा, तो जरूर वही होगा।
जितने का मज़ा तब आता है…जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो..!
समय, समस्याएं और मौसमकभी भी बदल सकते हैं।इनके भरोसे बैठकरमंजिलें हासिल नहीं होती।
मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.
“कष्ट सहने पर हमें अनुभव होता हैऔर दर्द हो तभी हम सीख पाते हैं।”
आसान काम तो हर कोई कर लेता है, जो मुश्किल काम को पूरा करता है वही श्रेष्ठ होता है।
मैंने जो कुछ भी खोया है वो मेरी नादानी थी, और जो कुछ भी मैंने पाया है वो मेरे रब की मेहरबानी है !!
मत करो अपेक्षा तुम गैरों पर, चलना तुम्हें खुद है अपने पैरों पर।
अकल के पास बहुत सारे ऐसे रास्ते होते हैं, जिनका अंत संभव नहीं, बस आपको अकल लड़ाने की ज़रूरत है !!
जिंदगी में उस लेवल तक पहुंचजाओ कि लोग आपको खोकरपूरी जिंदगी पछताएं .
असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
“आज का संघर्ष, आप जो कर रहे हो, वो आपके अंदर कल के लिए आवश्यक सामर्थ्य का विकास कर रहा है।” – Robert Tew
जिस दिन तुम आगे बढ़ोगे,इस दुनिया में कोई भीतुम्हें रोक नहीं पाएगा.
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है | क्योकि हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते है जो हमने आज तक नहीं सोचा |
जब होगा बीते कल का तनाव,कैसे होगी पार ये नाव।करना पड़ेगा सही चुनाव,कड़ी मेहनत और सही दावं।”
फ़िकर, ख़याल, इज्ज़त देने वाले,नसीब से मिलते हैं.क़दर कीजिये.
जिन्दगी में खत्म होनेजैसाकुछ नहीं होताहमेशा एक नयी राहआपना इंतजार कर रही होती है👍🏻👍🏻✍️✍️
“वक़्त आपका है। चाहो तो सोना बना लो, चाहो तो सोने में गुज़ार दो।”
“उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े। सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।”
आपकी सोच आपकी शक्ति है,इसलिए हमेशा पॉजिटिव रहेंऔर आगे बढ़ें.
भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है – “बिता हुआ सुख”
ये क्या सोचेंगे , वो क्या सोचेंगेइससे ऊपर उठकर कुछ सोचजिन्दगी सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी🌺🌺🌺🌺
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
बार बार अंधेरे को कोसने से बेहतर है कि एक दिया जलाया जाए !!
हो सकता है आप गरीब हों आपके जूते फटे हुए हों, लेकिन आपका मन हमेशा राजमहल होना चाहिए.
हमेशा अपनी विशेषताओं का प्रयोग करो, ज़िन्दगी के हर क़दम पर आपको प्रगति का अहसास होगा !!
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त हैकिसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें…!!
अगर कल आपकी हार हुई थी तो आज फिर से कोशिश करो।
जिंदगी वो हिसाब है, जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता, इसलिए आज में ही सुधार करें और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें
यदि आप किसी चीज़ को हासिल करने के लिए खड़े नहीं होते हो, तो यक़ीनन आप गिर जाएँगे !!
“एक पेड़ पर बैठा पक्षीकभी भी डाल टूटने से नहीं डरता हैक्योंकि उसका भरोसा डाल पर नहींबल्कि खुद के पंखों पर होता है..!”👍🏻👍🏻✍️✍️
अपनी खुशियों की चाबी कभी किसी को ना देना लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं
“माना कि संघर्ष के दिन सबसे कठिन और तकलीफ भरे है, पर तू खुद पर भरोसा रख, ये दिन भी ढल जायेंगे और यही दिन तुझे जिंदगी में और मजबूत बनाएंगे।”
दुनियां में किसी भी इंसान को भ्रम में नहीं रहना चाहिए, बिना गुरु के कोई भी दूसरे किनारे तक नहीं जा सकता है !!
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है.
किस्मत और सुबह की नींद,कभी समय पर नहीं खुलती.
अगर कुछ कर गुज़रना है तो साधन से ज्यादा जरूरी है दृढ़ संकल्प।
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका, उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।
अगर आप जिंदगी कोखुशी से जीना चाहते होतो उसे एक लक्ष्य के साथ जोड़ो,कोई व्यक्ति या कोई वस्तु के साथ नहीं
मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है लेकिन इसे वश में किया जा सकता है।
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता, कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है
अपने मन को इस कदर समझाओ कि आप हर परिस्थिति में केवल अच्छा ही सोचें।
कोई विश्वास तोड़े तो उसकाभी धन्यवाद करें,,वह हमे सिखाते है की,,विश्वास बहुत सोच -समझकरकरना चाहिए !!!!👍🏻👍🏻✍️✍️
यहाँ रोटी नहींउम्मीद सब को जिंदा रखती है,जो सड़को पर भी सोते हैं,सिरहाने ख्वाब रखते है.
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.
चिंता न करना उम्मीद का ही नाम है !!
एक महान व्यक्ति कभी किसी का अहसान नहीं भूलता, और न ही किसी पर किया अहसान कभी याद करता है !!
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
सकारात्मक व्यक्ति सदा दूसरों में भी अपनी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता हैं..
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,Focus अपने काम पर करो लोगों कीबातो पर नहीं.
संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप बड़ी मंजिल हांसिल कर सकते हैं ।
जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे
ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है.