Positive Life Status In Hindi : ज़िन्दगी में आगे निकलना चाहते हो तो पहले शुरुआत करो। जो खो सकते हो उसके लिए डरना बंद करो और जो पा सकते हो उसके लिए पॉजिटिव सोचो।
जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो!
आलोचनाओं से मत डरो क्योंकिधूप कितनी भी तेज समंदर सुखा नही करते !🌺🌺🌺🌺
दुनिया के लिया आप शायद सिर्फ़ एक शख्स हो..
या तो आप अपनी Journey में लग जाओ , नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे I
कोई कितना भी झूठा और कपटी होआपके साथ आप तब भी सच्चे बने रहिएक्योंकि किसी बीमार को देखकर स्वयं कोबीमार कर लेना ये समझदारी नही मूर्खता है..👍🏻👍🏻✍️✍️
पूरी शिद्दत से अपनी मंज़िल की और बड़ो, मंज़िल भी मिलेगी और सफर का मजा भी आएगा।
यदि जीवन में कुछ बड़ा मिल जाएं तो छोटे को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि जहां काम सुई का हो वहाँ तलवार काम नहीं आती !!
उड़ा देती हैं नींदेकुछ जिम्मेदारियां घर की,रात में जागने वाला हर शख्सआशिक नहीं होता.
अगर आपने कड़ी मेहनत की है तो आप प्रतिभा को भी मात दे सकते हो।
ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं तब दो चीजें हमेशा याद रखना; पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं और जो पाया हैं वो भी किसी से काम नहीं..!!
दिलों में खोट हैं,जुबान से प्यार करते हैं,बहुत से लोग दुनिया मेंयही व्यापार करते हैं.
कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा खुद पहचान लेगा ज़माना भीड़ से तू अलग चलकर दिखा
बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है ।
तुम जितना अपने बारे में सोचते हो, तुम उस से कहीं ज्यादा बहादुर, मजबूत और समझदार हो।
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
खुद में सेकड़ो कमिया होने के बावजूद भी जब हम खुद से प्रेम कर सकते हैं तो दूसरों में थोड़ी बहुत कमी होने की वजह से हम उनसे नफरत कैसे कर सकते हैं !!
एहसास कभी कह कर नहीं करवाया जाता.
हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरुर होती है लेकिन लोग अक्सर इसे दूसरे जैसा बनने में नष्ट कर देते हैं
किसको अर्ज़ी दू?मुझे खुद से छुट्टी चाहिए.
मुस्कराहट कहाँ से आती है,मुझे नही पता.पर जहाँ भी होती है वहाँ,ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है.
खुल सकती हैं गांठेंबस ज़रा से जतन से मगर,लोग कैंचियां चला कर,सारा फ़साना बदल देते हैं.
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते
पैरों में आई मोच और छोटी सोचइंसान को आगें नहीं बढ़ने देती हैं.
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन,खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसेबेहतर करने का हुनर रखते हो.
जो खो सकते हो उसके लिए डरना बंद करो और जो पा सकते हो उसके लिए पॉजिटिव सोचो।
सच की राहों पर चलो तो फायदा ही फायदा होता है,क्योंकि इस राह पर भीड़ हमेशा कम होती है.
यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती..
“आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।”
बीज बिना आवाज के बढ़ता है लेकिन एक पेड़ भारी शोर के साथ गिरता है विनाश शोर करता है लेकिन बढ़ने वाला मौन रहता है यह मौन की शक्ति है
यदि आप कुछ महान कार्य करना चाहते हो तो अनुमति माँगना बंद करें।
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है, अभी तो जिंदगी का सार बाकी है। यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥
कभी ना कहो कीदिन अपने ख़राब है।समझ लो की हम काँटोंसे घिर गए गुलाब है।।👍🏻👍🏻✍️✍️
चाहे कितना भी थाम लो, फिसलता जरूर है, यह वक़्त है, बदलता जरूर है।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला.
बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया , और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है , वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती
अच्छे के साथ बुरा भीउसके अच्छे के लिए ही होता है..👍🏻👍🏻✍️✍️
अपनी कमी पर काम करोक्योंकि इतने बड़े चाँद मेंलोगों को दाग पहले दिखाई देता हैं।🌺🌺🌺🌺
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंटअक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, ख़ुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली होता है !!
मुस्कुराहट से भरा हुआ चेहरा एक जादुई आकर्षण होता है, जो हर किसी का दिल जीत लेता है, और मित्र बनाता है !!
अगर आप सच्चाई के रास्ते पर चल रहें हो, तो भले ही इस रास्ते पर आपके साथ कोई न हो लेकिन याद रखिए, इस रास्ते पर ईश्वर सदा आपके साथ रहेंगे !!
ये जीवन जो आपको मिला है ये अपने आपको ढूंढ़ने के लिए नहीं है, बल्कि ये जीवन खुद को सफल बनाने के लिए है !!
अगर आपको खुद पर भरोसा है तो आप बुरे समय को भी अच्छा बना दोगे।
सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है
पैरों में आई मोच और छोटी सोच, जोइंसान को आगें नहीं बढ़ने देती हैं…!!
पाप निःसंदेह बुरा है लेकिन उससे भी बुरा है पुण्य का अहंकार
मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं.. दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं..
“चुनौतियों से तू क्यों डरता है, उनका सामना करना सीख, क्युकि चुनौतियां ही तुम्हे, तुम्हारे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।”
आज तक बहुत भरोसे टूटे,मगर भरोसे की आदत नहीं छूटी.
सुनो, अगर तुम अपना राज़ किसी को बताओगे,तो तुम उसके गुलाम हो जाओगे.
क्षमता और ज्ञान कोहमेशा अपना गुरुबनाओ अपना गुरुर नही👍🏻👍🏻✍️✍️
अगर किसी परिस्थिति के लिएआपके पास सही शब्द नहीं हैतो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,शब्द उलझा सकते है परमुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है👍🏻👍🏻✍️✍️
सीखने की कोई उम्र नहीं होती है,इसलिए रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहें !
अपनी झोपड़ी में राज करना,दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं.
आपकी ज़िन्दगी को केवल आप खुद ही बदल सकते हो और कोई दूसरा नहीं।
भरोसा रखें…हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं, तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।
हर कोई आप को नहीं समझेगा,यही जिंदगी हैं.
दिल का बुरा नहीं हूँ,बस लफ़्जों में थोड़ीशरारत लिए फिरता हूँ.
यदि आपका जूनून आपको आगे लें जाता है, तो उसे हमेशा पकड़े रहिये !!
सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती..!!
बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई,गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती.
विश्वास में वो ताकत हैजिससे हम जो चाहे संपत्तिखरीद सकते है👍🏻👍🏻✍️✍️
तमाशा लोग नहीं हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी..
जीतने वाला ही नहीं,बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.
अगर आपने अपनी प्रतिभा को निखारना है तो आपको अपनी गलतियों को मानने का साहस रखना होगा।
मुस्कुराहट और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं, जिनको जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़कोगे, उतने ही सुगन्धित आप खुद भी होते जाओगे !!
जिंदगी में हम कुछ नया इसलिए भी नहीं कर पाते क्यूंकि हमें लगता है कि दूसरे नहीं कर पा रहे तो हम कैसे कर सकते हैं
अपनी नीयत को हमेशा अच्छी रखो, नसीब कभी बुरा नहीं होगा।