Motivational Whatsapp Status In Hindi : अभी तो कांच की तरह सब को चुभ रहा हूँ, जब आइना बनूँगा तो दुनिया देखेगी। मेरे लिए वो काम बड़ा ख़ास करते हैं, जो मेरी पीठ के पीछे बकवास करते हैं।
आप जहां भी जाएं,प्यार फैलाएं।
आशावादी लोग उलझी राहों में भी अपनी मंज़िल तलाश कर लेते हैं।
कलयुग है साहब, यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं, और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.
मजाक और पैसा काफीसोच समझकर उड़ाना चाहिए.
मेरे लिए वो काम बड़ा ख़ास करते हैं, जो मेरी पीठ के पीछे बकवास करते हैं।
पानी को बर्फ में,बदलने में वक्त लगता है !!ढले हुए सूरज को,निकलने में वक्त लगता है !!
किसी का आज देखकरउसका कल डिसाइड मत करना.
मुझे छाव में रखा और खुद जलता रहा धुप में, मैंने देखा हैं एक फरिश्ता, मेरे पिता के रूप में..
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या !मज़ा है जीने में. !!बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं !जब आग लगी हो सीने. में!!
दूसरों की छोटी छोटी मदद करते रहिए. कई बार यह छोटी-छोटी मदद दूसरों के दिल में बड़ी जगह बना लेती हैं।
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा.बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा.
ऊँचे ख्वाबों के लिए, दिल ♥️ की #गहराई से काम करना पड़ता है !!यूँ ही नहीं मिलती ~ सफलता किसी को, मेहनत की आग में दिन ~ रात जलना पड़ता है !!
ज़िन्दगी बाद में संवारना, पहले उस लम्हें को संवारो जहाँ पर ज़िन्दगी खड़ी है।
जब अकेले चलने लगा, तब मुझे समझ आया, मैं भी किसी से कम नहीं हूं 💪
आज कांच की तरह सब को चुभते हैं, जिस दिन आइना बन गए सारा ज़माना देखेगा।
कठिन समय हमेशा आपको कुछ न कुछ अमूल्य सीखा कर जाएगा।
आने वाले समय में रिश्तों को बचने के लिए वक़्त दान अपनों के लिए सबसे कीमती दान होगा
बेहतर से बेहतर तलाश करो, नदी मिल जाए तो समन्दर की तलाश करो |🌊
अगर चाहता है बन्दे,सफलता का हाथ थामनातो निश्चय ही करना पड़ेगा,चुनोतियों का सामना .
कुछ पाने के लिए इंतज़ार करना होगा ,हार मिले या जीत बस लक्ष्य के लिए मरना होगा। वक़्त कब बीत जाएगा कोशिश करते -करते ,मंज़िलो की राहों से लगातार लड़ना होगा।
जो मुश्किलों से गुजर रहे हो तो हौंसला रखो यह मुश्किलें एक दिन बड़ा सुख देंगी
कुछ सफर अकेले भी तय करने पड़ते हैं, हर सफर में हमसफर नहीं मिलते।
” भागना है, दौड़ना है, न रुकना है… बस ~ चलते रहना है, ~ चलते रहना है।।
जैसे ही भय आपके करीब आये,उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.
वो कमजोर होते हैं जो किस्मत को रोते हैं, उगने वाले पत्थर का सीना फाड़ कर उग जाते हैं।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये!जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए!!ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,!बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये!!
दुनिया की सबसे #बेहतर दवाई है ~जिम्मेदारी..एक बार पी लिया तो जिंदगी भर ~थकने नहीं देगी !!
जब आंखों में अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया.है मुश्किल क्या आसान क्या,जब ठान लिया तो ठान लिया.
इतने ~ दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ – ए – ज़िंदगी, देख तुझे कैसे हराता हूँ मैं !!
गलत पासवर्ड से एक छोटा सामोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,गलत तरीके से जिंदगी जीने सेजन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.
हम मुस्कुराकर ग़म छुपा लेते हैं अपना,और लोग हम जैसा बनने की दुआ करते हैं.
कल ने तो आना ही है, चाहे आप चिंता करो या ना।
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते;तो रास्ते बदलिए , सिंधांत नहीं ,क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता हैं जड़ नहीं ।।
!! मेहनत को अगर आदत बना दिया जाए, तो ~कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !!
“कई बार मन करता है हार मान लूँ, लेकिन बाद में याद आता हैं अभी तो मुझे बहुत लोगों को गलत साबित करना है।”
अपनी गलती को ना मानना एक और गलती होती है।
कलयुग है साहब,यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,फिर चाहे वो इंसान कितना भी कमजोर क्यों न हो।
मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है।
अकेले चलने का हौसला रख बन्दे.!एक दिन काफिला तेरे पीछे चलेगा!!
अगर महानता प्राप्त करना चाहते हो तो सबसे पहले दूसरों से इजाजत लेनी बंद कीजिए।
कभी मायूस मत होना दोस्तों, जिंदगी अचानक कही से भी अच्छा मोड़ ले सकती हैं..
चिंता करना, अपनी कल्पनाओं का दुरुपयोग करने जैसा ही है।
अपने भाग्य को अपने हाथ में रखो, अगर आप अपनी तक पहुंचना चाहते हो।
हजारों उलझने राहों में’ और !कोशिशे बेहिसाब, इसी का नाम है!!जिंदगी, चलते रहिए जनाब,!
जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती। लेकिन आपकी मुस्कान, दूसरों के मुस्कुराने की वजह जरुर होती है।
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,वो हार गया,और जिसने खुद को बदल दिया,वो जीत गया.
अपनी ~ कीमत उतनी ही रखिए, जो अदा हो सके..अगर ~ अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे !!
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिएखुद से लड़ता हैं,उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
जिंदगी एक ऐसी किताब है जिसके हजारों पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं|
“हमेशा याद रखो जो होता हैं अच्छे के लिए होता हैं।”
जिंदगी में किसी से अपनी!तुलना मत करना,!!जैसे चाँद और सूरज की तुलना!किसी से नहीं की जा सकती:!!क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है’!
ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है।
सपने देखने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और सपने पूरे करने के लिए बिना नींद की मेहनत।
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,उसे वक़्त पर हासिल करो,क्यूंकि, जिंदगी मौके कमऔर धोके ज्यादा देती हैं.
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.
सपनें देखो , सपनें विचारों में बदलते हैं और विचार क्रिया में। अब्दुल् कलाम
अगर खुद को और प्रभावशाली बनाना चाहते हो, तप अपने आप को शिक्षित करो।
आदमी बड़ा हो या छोटा!कोई फर्क नहीं पड़ता!!उसकी कहानी बड़ी होना चाहिए!
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
मोटिवेशनल कोट्स : जीतने के लिए आपका जिद्दी होना जरूरी है|
आलस्य हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और मेहनत सबसे अच्छी दोस्त।
लक्ष्य भले ही तुम्हारा छोटा है, लेकिन संकल्प हमेशा बड़ा रखिए।
जो इन्तजार करता है उसे अच्छी चीजें मिलती हैं लेकिन बेहतर चीजें उन्हें मिलती हैं जो इन्हें जाकर हासिल करते हैं।
*तू वही है, जो किसी को भी !जीत सकता है। तू खुद पर भरोसा !!कर, दुनिया तुझ पर भरोसा करेगी!
संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता,!!मंदिर जाकर भगवान् नहीं मिलता,!पथ्थर को तो इसलिए पूजते हैं लोग.!!क्यूंकि विश्वास ,के लायक इंसान नहीं मिलता!
“क़ामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीज होती है , एक साइलेंस और दूसरा स्माइल।”
गुरु केवल आपको शिक्षा दे सकता है उसका उपयोग कैसे करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी, या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा।
ये #रास्ते ले ही जाएंगे, मंजिल तक तू हौसला रख.कभी सुना है.. कि अंधेरे ने सुबह न होने दी हो !!
अच्छे दिनों को देखने के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।