Matlabi Duniya Status In Hindi - काम खतम होने के बाद फोन उठाना तो छोर दीजिए ब्लॉक ही कर देते है मुझे तो लगता है कलयुग का नाम बदल कर मतलबीयुग कर देना चाहिए
भाई किसी का नाम नहीं लूंगा,पर थे सब मतलबी।
सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते हैं,जितनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते हैं।
मेरी आँखों में तुम पढ़ना,लफ्ज़ मतलबी होते है अक्सर।
कुछ होते हैं दोस्त लिबाज़ जैसे जो,ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।
आज समझा मैं उसे मदद की इतनी जल्दी क्यों थी,उसे मतलब पूरा करना था और दोस्ती अधूरी छोड़नी थी।
शायद मेरे पिता ने भी मतलबी दोस्त का मुँह देखा है,तभी उन्होंने पहले ही मुझे मेरे दोस्त से दूर रहने की चेतावनी दी थी।
ये ज़िन्दगी सर्कस है और यहाँ बस,मतलब के करतब देखने को मिलते हैं।
बेमतलब ही मिल लिया करो दोस्तों से दोस्त,अधूरी ज़िन्दगी को पूरा करने के लिए होते हैं,,मतलब पूरा करने के लिए नहीं होते।
मतलबी दोस्त ज़िन्दगी के आसमान में काले बादलों की तरह होते हैं,जब वो छट जाते है हैं तब आसमान खूबसूरत लगने लगता है।
अजीब दौर चल रहा है है दोस्ती का समझ ही नहीं,आता मतलबी कौन है और दोस्त कौन है।
हम मतलबी नहीं कि चाहने वालो को धोखा दे,बस हमें समझना हर किसी की बसकी बात नहीं।
मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते है कि,कोई किसी का नहीं,,लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए।
कौन किसको दिल में जगह देता हैं,सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं।वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
कभी मतलब के लिए,तो कभी, दिल्लगी के लिए।हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है,यहाँ ज़िन्दगी के लिये।
कड़वा है मगर सच है कुछ दोस्त नज़र ही तब आते हैं,जब उन्हें हमारी ज़रुरत होती है।
मतलबी दोस्त का इम्तेहान कभी दिमाग से लेना,आपसे हर बार मदद मांगने वाले से एक बार आप भी मदद मांग लेना।
काम पड़े तो फिर याद कर लेना मुझे,मैं तुम्हारी तरह मतलब का यार नहीं हूँ।
एक मतलबी दोस्त हमेशा आपके अच्छे वक़्त पर आपके साथ बैठेगा,और एक सच्चा दोस्त बुरे वक़्त की बरसात में आपके साथ खड़ा रहेगा।
किस काम से आना हुआ ये सवाल इस दुनिया,में मतलबी दोस्तों की वजह से आया है।
एक इंसान को मतलबी बनाने में सबसे बड़ा,हाथ एक मतलबी दोस्त का होता है।
आज कल हर कोई अपने काम से काम रखता है क्यूंकि,हर कोई उन्हें बस काम से याद करता है।
दोस्ती अचानक हो जाती है और टूट भी अचानक जाती है,आज कल मतलब आने पर दोस्त बन जाएंगे,,और बेवजह ही हो जाएंगे नाराज़ कल।
अगर कभी मतलबी लफ्ज़ का ज़िक्र आएगा तो,तेरे नाम का ज़िक्र ज़रूर आएगा मेरे दोस्त।
हर मुलाक़ात का यहाँ कुछ मक़सद होता हैं,लोग बैठते वक़्त भी सुकून नहीं मतलब ढूंढते हैं।
ना जाने अब क्या होगा ज़माने का,दोस्त का मक़सद मतलब होता है घर आने का।
ना जाने कितने बेवकूफ हैं वो लोग जो दो कोड़ी के,मतलब पूरे होते ही करोड़ों की दोस्ती अधूरी छोड़ जाते हैं।
क़ाबिलियत तारीफ है वो दोस्ती जो अपनी दोस्ती,के बीच मेँ कभी तपने मतलब बीच मेँ नहीं लाते हैं।
मेरा बुरा वक़्त क्या आया मतलबी दोस्तों ने,मुझे अपना असली चेहरा दिखाया।
काम के वक्त सिर्फ आपको ही याद करना,यह मतलबी दोस्त की असल पहचान है।
यह जमाना अब मतलबी हो गया हैं, वफादार,दोस्तों का मिलना अब बहुत मुश्किल हो गया हैं।
मतलब के यार बहुत है मेरे पास, अगर कोई,सच्चे दिल से दोस्ती निभा सकता है तो बताये।
जरुरत के वक्त मुझे याद कर लेते थे मेरे दोस्त,और जब मुझे जरुरत होती थी तो कोई ना कोई बहाना बना लेते थे मेरे दोस्त।
दोस्ती यारी पर से तो अब विश्वाश उठ गया हैं क्योंकि,मैंने भी मतलबी दोस्तों का असल चेहरा देख लिया है।
हमारी किस्मत भी बड़ी अजीब है दोस्ती,हमेशा मतलबी लोगो से ही कराती है।
अगर मतलब ही पूरा करना था तो पहले ही बता देता,कम से कम लोगो की ढिंढोरा तो नहीं पीटता,में की मेरा दोस्त औरो की तरह मतलबी नहीं।
जब दुःख के बादल जिंदगी में आये तो पता चला की,कौन दोस्त सच्चा हैं और कौन दोस्त मतलबी।
ये दुनिया बहुत स्वार्थी है, यहाँ कोई साथ नहीं देगा,फोकट का कफ़न तो यहाँ मिलता नही,,तो बिना मतलब के भला यहाँ साथ कौन देगा !
मुझे झूठे लोगों, पाखंडियों और उन लोगों से नफरत है,जो उन लोगों का फायदा उठाते हैं जो उनकी परवाह करते हैं।
मुझे ये बात समझ नहीं आती के लोग इतने स्वार्थी और सेल्फिश कैसे हो सकते हैं,और फिर भी वो सोचते हैं की आप उनके दोस्त हैं।
साफ़ साफ़ बोलने वाला दोस्त कड़वा जरूर हो सकता है,पर कभी मतलबी नहीं हो सकता।
मतलबी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है,आज तेरा दिन है तुझसे दोस्ती बढ़ानी है।
एक ही से मतलब था,वो भी मतलबी निकला।
मतलबी दोस्तों को दूर से ही सलाम।
ज़िन्दगी में दो तरह के दोस्तों से दूर रहना,व्यस्त और मतलबी व्यस्त अपनी मर्जी से बात करेगा,,और मतलबी अपने मतलब के लिए।
दुनिया में लोग सिर्फ दोस्ती की बातें करते हैं,चलती तो मतलब से है।
इन मतलबी दोस्तों से अकेला ही अच्छा हूँ
नाम की दोस्ती और काम से यारी,मतलबी दोस्तों जैसी ये आदत नहीं हमारी।
कुछ मतलबी दोस्त ना मिलते तो,ज़िन्दगी इतनी बुरी भी नहीं थी।
बहुत बुरा लगता है जब हमसे घंटो बात करने वाले,के पास एक मिनट का समय नहीं होता।
बड़े खतरनाक होते हैं वो मतलबी दोस्त जो,मुंह के मीठे होते हैं और दिल में खार रखते हैं।
मैं तो समझता था दोस्त मजबूर है,आज पता चला वो तो मतलबी था।
भले ही बुरा लगे पर मैं सच बोलता हूँ,मतलबी दोस्तों से मैं दूर ही रहता हूँ।
जिस दोस्त पर भरोसा करो अगर वही धोखा दे दे,तो सारी दुनिया ही मतलबी सी लगती है।
मतलबी दोस्ती एक ऐसा सवाल है,जहाँ दो में से एक जाए तो बाकी कुछ नहीं बचता।
लड़ना तो चाहता हूँ मैं मतलबी दोस्तों से,लेकिन डर है कि कहीं जीत गया तो हार जाऊंगा।
इस मतलबी दुनिया में अपनापन केवल एक दिखावा है सबको धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है|
जिनको कभी हमने चलना सिखाया था आज वही हमारे पैर काट रहे हैं|
पहले मैंने सोचा के दुनिया प्यार से चलती होगी, फिर मैंने सोचा के दुनिया दोस्ती से चलती होगी, जब मैंने आज़माया तो देखा के दुनिया तो केवल मतलब से चलती है|
जब किसी को आपकी जरूरत ख़तम हो जाती है तो उनका बोलने का बोलने का तरीका भी बदल जाता है|
ये दुनिया इतनी मतलबी है कि सोते हुए भी पैर हिलाते रहो वरना लोग मरा हुआ समझ कर जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे|
इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है, जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है|
कड़वा है मगर सच है- आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नहीं, जरुरत के लिए प्यार करते हैं, जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम|
आज की मतलबी दुनिया में कौन किसे दिल में जगह देता है, यहां तक के पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है|
मतलबी दुनिया है, फरेबी हैं लोग यहां, इंसानियत खो गयी है, अपनों की परवाह कहाँ
वक़्त कहाँ है किसी के पास, जब तक मतलब न हो ख़ास..
ये कलयुग नहीं, मतलबी युग चल रहा है|
मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं|
यूं ही बढ़ रही हैं ख्वाहिशें मेरी, ये पत्थरों की दुनिया है, यहां पिघलने वाला कोई नहीं|
आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे|
इस बात का इल्म नहीं है तुझे ऐ ग़ालिब, ये शहर नहीं है भरोसे का, हर कदम पर धोखा मिलेगा तुझे, इसने तोडा है दिल कई गरीबों का|
आज के इस मतलबीयुग में अकेला चलना सीख लो, जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ होगा|
इतना खुश हो जाओ कि ये मतलबी दुनिया भी परेशान हो जाए, ना जाने इसे किस बात की ख़ुशी है|