Maa Status In Hindi 2 Line : वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए, और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए। बस माँ का हाथ ही काफी है, खुशिया नहीं बाकी है।
लाख छिपाता है कोई जब परेशानियाँ जकड़ लेती हैं, माँ-माँ होती है औलादों की खामोशियाँ को पढ़ लेती है।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है, कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है, बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।
गिले शिकवे सभी दिल से साफ़ कर देती है, मेरी खता पर पल भर में ही माँ मुझे माफ़ कर देती है।
आज भी नींद न आये तो वो लोरियां सुनाती है, बस फर्क इतना है कि वो अब यादों में ही आती है।
उसके अल्फाजों से एक अलग सा जूनून मिलता है, सारे जहान में बस माँ की गोद में सुकून मिलता है।