582+ Maa Status In Hindi 2 Line | माँ पर कुछ लाइन

Maa Status In Hindi 2 Line , माँ पर कुछ लाइन
Author: Quotes And Status Post Published at: October 27, 2023 Post Updated at: May 12, 2024

Maa Status In Hindi 2 Line : वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए, और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए। बस माँ का हाथ ही काफी है, खुशिया नहीं बाकी है।

वो तरक्की किस काम कीजो बुढ़ापे में माँ बाप का सहाराना बन सके।

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो…!!

माँ पर शायरी Mother Special Shayariजरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाएकि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है

खेत जाते वक्त कभी कांटा लगा था मेरे पैर में डॉक्टर से न निकला तो माँ ने ऑंसूओ से कांटा गला दिया

“कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..”

चाहे बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं वह मां ही हैजो ताउम्र बच्चों की तरह दुलार करती है।

मांग लूँ यह मन्नत कीफिर यही जहाँ मिले,. फिर वही गोद... फिर वही ‘माँ’ मिले..

दुनिया में सबसे अच्छी दवा एक माँ का गले लगाना है।

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,उसके सर का मकाम क्या होगा…!!

भगवान की अदालत में गुनाहों की माफ़ी मिले न मिले, पर माँ की अदालत में हर गुनाह की माफ़ी मिल जाती है !

ईश्वर से मिला सबसे बड़ा उपहार मेरी माँ है! Thank You God

गिनती आज भी नहीं आती मेरी माँ को.. एक रोटी माँगता हूँ वो हमेशा.. दो ही ले के आती है

एक माँ ही होती है,जो प्यार के बदले प्यार भी नहीं माँगती…!!

माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिन सब कच्चा है, मै बड़ा कितना भी हूँ, पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ।

माँ एक ऐसी डॉक्टर है।जीसे किसी डिग्री की जरुरत नहीं है।

अलग से बचा के सभी से छुपा के रोटी के डिब्बे में माँ आमरस रख देती थी मैं ममता चख लेती थी

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया…!!

मुश्किल राह भी मुझे आसान लगती है,मैं घर से अपनी माँ की दुआ साथ ले के चलता हूँ…!!

“माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है। ” – एरच फ्रॉम

माँ है, तो जीवन है, माँ है, तो प्यार है, लेकिन माँ छोड़ दें, तो सभी बेकार है।

न जानें कौन से मर्ज की दवा हैं वो…तकलीफ कोई भी हों नाम उसी का आताजुबां पर

माँ अपने विचारों में कभी अकेली नहीं होती।

जब मेरे माँ खुदा से मेरे लिए दुआएँ करती है, तो मेरे रास्ते की ठोकरे भी मुझे सलाम करती है !

“कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..”

Maa Love Shayari in Hindiमांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिलेफिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले

भगवान हर जगह नहीं हो सकता,इस लिए उसने माँ को बनाया…!!

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

एक माँ का दिल अंदर से बहुत ही गहरा होता है जिसमें आप हमेशा क्षमा प्राप्त करेंगे।-होनोर डी बाल्ज़ाक

मेरे होने की वजह मेरी माँ है,मेरी खुशी मेरी माँ है,सबका अपना-अपना खुदा होता है,मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है।

कहते हैं माँ शब्द अपने आप में परिपूर्ण है,दुनिया में हम चाहे कितने भी रिश्ते क्यों ना बना ले,लेकिन माँ के बिना हमारा जीवन अधूरा और अधूरा ही होता है।

“हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,वह और कोई नहीं बस माँ होती है।

”मातृत्व की प्राकृतिक स्थिति निःस्वार्थता है।” – जेसिका लैंगे

जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है,उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है।

जब भगवान ने माँ बनाई,उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी…!!

”मातृत्व: सभी प्यार शुरू होता है और वहीं समाप्त होता है।” – रॉबर्ट ब्राउनिंग

तुझसे प्यार है कितना यह बताना जरूरी नहीं,बस इतना जान ले माँ तेरे बिन जिंदगी मेरी पूरी नहीं।

इस trendy  दुनिया में माँ हमेशा classic ही रहेगी।

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसकी निगाहों मेंबिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वोअगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये…!

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा जिसके पैरों के नीचे जन्नत है उसके सर का मक़ाम क्या होगा।

चलती फिरती आंखों से अजान देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है।

एक रोटी के पांच टुकड़े करके मेरा पेट भरा है ऐसा कहने वाली सिर्फ मां ही होती है।

सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूं,कितना भी हो जाऊं बड़ा, माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

अपनी ख्वाहिशों का क़त्ल कर,वो हमेशा हमारे सपनों के लिए जीती थीं,बस कुछ इसी तरह हमारी माँ की जिन्दगी बीती थी।

एक माँ को हमेशा दो बार सोचना पड़ता है,एक बार खुद के लिए और एक बार अपने बच्चे के लिए…!!

जिंदगी में सबसे Strongवही लोग होते हैं जोमाँ के बगैर रहते हैं।

घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया।

सारी दुनिया फिक्र करना छोड़सकती हैंलेकिन मेरी मां नहीं

माँ पर शायरी Maa Par Shayari 2 Linesकिसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता​

माता-पिता वो हस्ती हैंजिसके पसीने की एक बूँद काकर्ज भी औलाद नहींचुका सकती

ममता के सागर से भरी है, वो माँ की मूरत,उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत।

शब्द अलग अलग हैं पर अर्थ दोनों का एक है,मां कहूं या भगवान बात तो एक ही है…!!

माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,ममता का हक भी कौन अदा करेगा,रब हर एक माँ को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरा माँ का हो मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं, लेकिन अगर कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।

जिंदगी की पहली शिक्षक माँ,जिंदगी की पहली दोस्त माँ,जिंदगी भी माँ, क्योंकि जिंदगी देने वाली भी माँ।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती हैमाँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

बहुत दर्द देती हैंतेरी यादें माँसो जाऊं तो जगा देती हैजाग जाऊं तो रुला देती है

लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।

माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी,खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी।कभी ना रुलाना अपनी माँ को,ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।

मां तेरे दूध का हक़ मुझसेअदा क्या होगातू है नाराज तो खुश मुझसेखुदा क्या होगा

ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी, दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी !

आज मैं जो कुछ भी हूँ, वो आपकी वजह से हूँ माँ, Love You Maa

”एक माँ का प्यार सभी के माध्यम से संपन्न होता है।” – वाशिंगटन इरविंग

ख़ुशी वो है जो अपनी माँ के चेहरे पर मुस्कान देख कर मिलती है

मेरी माँ वो हस्ती है, जिसके चरणों में जन्नत बस्ती है।

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और मैं आज जो कुछ भी हूँ उसके लिए धन्यवाद।

जिंदगी में मिलने को तोलाखो लोग मिल जाते हैं।लेकिन माँ जैसा कोई नहीं मिलता।

मेरे लिए वो दुनिया की सबसे ख़ास हस्ती है, उसके क़दमों में तो मेरी सारी कायनात बस्ती है।

बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर बदल देती है, माँ की दुवाएं बेटों की तकदीर बदल देती है।

जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है, माँ होती है घर में तो भगवान का वास होता है।

उनके लिए हर मौसम बहार होता है, जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।

वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है, जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।

जिसने दी है जिंदगी और चलना सिखाया है, वो माँ मेरी उस भगवान का साया है।

Recent Posts