Maa Status In Hindi 2 Line : वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए, और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए। बस माँ का हाथ ही काफी है, खुशिया नहीं बाकी है।
मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते– E. M. Forster ई. एम् फोरस्टर
दुनिया में एक स्त्री को भीअच्छी स्त्री तभी माना जाता है।जब वह एक अच्छी माँ बन जाती है।
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होतीबस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
लबो पर उसके कभी बददुआ नहीं होती बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
चलती फिरती आँखों से अजां देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
Maa Whatsapp Shayari Statusमाँ तो जन्नत का फूल हैप्यार करना उसका उसूल हैदुनिया की मोहब्बत फिजूल हैमाँ की हर दुआ कबूल है
”जीवन मेरी माँ के चेहरे को जगाने और प्यार से शुरू हुआ।” —जॉर्ज एलियट
ज़िन्दगी कैसे जीनी है इसका कोई मैन्युअल साथ नहीं आता, बस माँ साथ आती है।
”एक माँ का प्यार किसी भी ताजे फूल से ज्यादा खूबसूरत होता है।” -देबाशीष मृधा
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी…!!
Maa, मुझे हमेशा प्यार करने के लिए धन्यवाद्।
कहावत नहीं हकीकत है कि एक बकरे की माँ शेर से भी लड़ जाती है अपने बच्चे को बचाने के लिए…
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है, कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है।
माँ वह बैंक है जहाँ हम अपनी सभी दुःख और चिंताओं को जमा करते हैं।
सुख और सुकून की जहां बात हो,वहां कोई और नहीं सिर्फ मां आप हो…!!
में आज जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी होऊंगा, इसके लिए में मेरी प्यारी माँ का अहसानमंद हूँ। -Abraham Lincoln
वो जमीन मेरा वही आसमान है,वो खुदा मेरा वही भगवान है,क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है।
अब तो धूप में भी छाया ढूंढ़ता हु माँ,तुम्हारा आँचल बहुत याद आता है…!!
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं, कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।
माँ, आप पहले मेरी माँ थीं, लेकिन अब आप हमेशा के लिए मेरी दोस्त हैं।
एक माँ हमें हमारे सभी गुनाहो को माफ कर देती है, एक या दो का उल्लेख नहीं करती है जो हमारे पास नहीं है। -Robert Brault
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
आपकी “माँ” भगवान की तरह है जिसे आप अपनी आँखों से देख सकते हैं।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।
आँख देख कर जो हालातसमझ जायेबिन कहें जो जज्बात समझ जायेवो और कोई नही सिर्फ माँ हो सकती हैंजो खामोशी मैं भीदिल का हाल समझ जाये
ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने के साथ शुरू हुई –George Eliot जार्ज ऐलीयाट
करोड़ों का बेड हो फिर भीवो चैन की नींद नहीं आती,जो सिर्फ माँ की गोद मेंसर रखने से आ जाती है।
माँ हर उस भूमिका में परफेक्ट हैं, चाहे वो एक माँ हो, सास हो या दादी के रूप में हो। मैं किस्मत वाला हूँ, मुझे आप जैसी माँ मिली।
चोट बच्चों को लगती है तो मां खुद ही रो देती है।
Shayari Maa ke Liyeकौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलतीसब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती
दुनिया में सब कुछ बिकता है,सिवाए माँ के प्यार के…!!
कोई कितना भीअच्छा क्यों ना हो परमाँ की जगहकोई नही ले सकता!!
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया तो…
Mother Love Shayari in Hindiगिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितनेभला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।
सब ने कहा अच्छे से जाना ,लेकिनमाँ ने कहा बेटा जल्दी घर आना।
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो, लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती माँ…!!
Maa Ke Upar Shayariसख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता हैये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है
हजारों गम होते है फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ, जब हँसती है मेरी माँ तो में हर गम को भूल जाता हूँ !
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता..अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..
जब तक मेरे सर पर मां का हाथ हैफर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है..!!
हालात बुरे थे मगर रखती थी अमीर बनाकर,,हम गरीब थे,ये बस हमारी माँ जानती थी।
दिल तोड़ना कभी नहींआया मुझे,प्यार करना जो सीखा है माँसे।
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,माँ के होठों पे मुसकुराहट लाने वाला संतान बनूँगा एक दिन…!!
आजमा कर देखा जब जग में औरत कब बनती महान है,भगवान से भी वो लड़ सकती इतनी प्यारी संतान है।
उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती।
Maa Par Shayari 2023मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लियाजब कोई राह नजर नहीं आई तो माँ याद आई
मेरे लिए मेरी माँ सबसे बड़ी है, माँ जीवन के हर पल मेरे साथ खड़ी है।
उनके लिए हर मासूम हर बहार होता है,जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
Maa Shayari in Hindiतेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहींमाँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगामैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है
रुलाना हर किसी को आता हैंहँसाना भी हर किसी को आता हैंरुला के जो मना लेवो ” पापा ” हैंऔर जो रुला के खुद भी रोपड़े वो ” माँ ” हैं
दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा हैं,बिना मां बाप के सारा जीवन फीका हैं
कोई सरहद नहीं होती,कोई गलियारा नहीं होता,अगर मां की बीच होती,तो बंटवारा नहीं होता।
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब, कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
खयाल-ए-यार हर एक ग़म को टाल देता है, सुकून दिल को तुम्हारा जमाल देता है, ये मेरी माँ की दुआओ का फ़ैज़ है मुझपर, मैं डूबता हूँ तो समंदर उछाल देता है।
लोग चले जाते हैं जन्नत को पाने के खातिर बेखबरो को इत्तला कर दो कि माँ घर पर है ।
माँ मुझको लोरी सुना दोअपनी गोद में मुझे सुला लोवही चंदा मामा वालीसात खिलौनों वाली लोरीफिर से सुना दो।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भीकौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा…!
सच्चा प्यार करने वाला देखना है तो,बस एक नजर अपनी माँ को देख लेना।
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता।
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है…!!
माँ की नौकरी दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन, वर्ष में 365 दिन है। माँ अविश्वसनीय हैं।
भगवान हर जगह नहीं हो सकता, इस लिए उसने माँ को बनाया।
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।
एक बेवफा को मैंने गले से लगा लिया, हीरा समझ कर काँच का टुकड़ा उठा लिया, दुश्मन तो चाहता था मुझको मिटाना मगर, माँ की दुआओ ने मुझको बचा लिया।
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,तो यह बस ख्याल ही हो सकता है।
चेहरे पर मुस्कुराहट है वजह तुम हो मां,जिंदगी में खुशियों की आहट है तो वजह तुम हो मां…!!