Maa Status In Hindi 2 Line : वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए, और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए। बस माँ का हाथ ही काफी है, खुशिया नहीं बाकी है।
चलती हुई हवाओ से खुशबू महक उठी है, माँ-बाप की दुआओं से किस्मत चमक उठी है।
अगर माँ है तो किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत।
Maa Shayari in Hindi माँ पर शायरी माँ तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती हैमोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है
एक औरत कमजोर औरबेबस हो सकती है।लेकिन एक माँ कभी कमजोर औरबेबस नहीं होती है।
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी।
खाना बनाते वक्त तोउसके हाथ कई बार जले होंगे।लेकिन उसने कभी जली हुई रोटीमेरे हिस्से में नहीं रखी।
वक्त ने सिखाया है अकेले चलना,वरना हम तो माँ के बिना एक कदम भी नहीं चला पाते थे।
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता..अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..
”दुनिया को हमारी माताओं की जरूरत है।” —लिया केबड़े
“माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल की धड़कन नहीं लगती। ” -लेरॉय ब्राउनलो
जब भी बोला हमनें माँ का नाम,साँस धम के बोली चारो धाम.!!
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था…!!Love you Maa 😘💚
मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना।
वह मजबूत है, वह मज़ाकिया है, वह दयालु है,वह सुंदर है, वह मेरी हीरो है, वह मेरी माँ है…!!
कोई पूछता है, आज भी कही मोहब्बत रही है, मैंने मुस्करा कर कहा मेरी माँ के जीवन में सजी है।
”एक माँ वह है जो आपके दिल को पहले से भर देती है।” —आम तन
माँ टूटी हुई दीवार जोड़ देती है, अपनों के लिए संसार छोड़ देती है।
माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी, माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी !
सुबह घर में जब तकमाँ नहीं जगती, ऐसा लगता हैजैसे सुबह ही नहीं होती।
मेरी माँ भले पढ़ी-लिखी नहीं है,लेकिन… जिंदगी को पढ़नामुझे उसी ने सिखाया है।
बिना बताए ही वो हर बात जान जाती है,वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,अगर कोई मुसीबत आए तो ढाल बन जाती है,वो माँ ही है जो दुआ बन जाती है।
”अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है, तो यह आपकी वजह से है।” – हरमन हेस
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ,महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।
एक माँ, वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है, लेकिन एक माँ की जगह कोई और नहीं ले सकता।-Cardinal Meymillod
”जीवन में ऐसी कोई भूमिका नहीं है जो मातृत्व की तुलना में अधिक आवश्यक हो।” – एल्डर एम। रसेल बैलार्ड
मेरी माँ ने मुझसे कहा,” अगर तुम सैनिक हो तो तुम सेनापति बनोगे. अगर तुम साधू हो तो तुम महंत बनोगे’, बजाये इनके मैं पेंटर था और पिकासो बन गया– Pablo Picasso पैब्लो पिकासो
एक नहीं सातो जीवन कुर्बान, माँ मेरा सबसे बड़ा भगवान।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ।
एक माँ को हमेशा दो बार सोचना पड़ता है,एक बार खुद के लिए और एक बार अपने बच्चे के लिए…!!
दुनिया में हर किरदार को निभाया जा सकता है, मगर माँ के किरदार को निभाया नहीं जा सकता !
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ…!!
जो अपने घर से दूर रहते हैं,माँ से बिछड़ कर रहते हैं ,वही जानते हैं कि, माँ क्या होती हैऔर माँ से बिछड़ना क्या होता है?
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।
Maa Par Shayari Status in Hindiडांट कर बच्चो को खुद अकेले में रोटी हैवो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है
माँ, आपके जैसा कोई और नहीं है। मैं धन्य हूँ कि मेरे पास आप जैसी माँ है
किसी को जन्नत तो किसी को दो जहान चाहिए,किसी को धन दौलत तो किसी को मकान चाहिए,मुझे नहीं गरज़ इन नेअमतों की या रब,जिसकी खिदमत से मिले सब वो माँ चाहिए।
खुशी में माँ, गम में माँ,जिंदगी के हर पहलू में माँ,दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,जिंदगी के हर कदम पर माँ।
नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको दर्द कभी न देना उन हस्तियों को ऊपर वाले ने माॅ-बाप बनाया जिनको!!
जहाँ मेरी माँ है वहीँ मेरा घर है।
मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं , लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले “माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।
तुम क्या सिखाओगेमुझे प्यार करने का सलीका,मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तोदुसरे हाथ से रोटी खायी है।
Maa Jannat Shayariतेरे ही आँचल में निकला बचपनतुझ से ही तो जुडी हर धड़कन हैकहने को तो सब माँ कहते है उसेलेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है
आज खूबसूरती की सीमा देखी,जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।
किसी को घर मिला,किसी के हिस्से में दुकान आई,मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आई।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।
दुनिया सिर्फ हालात पूछती है फिक्रसिर्फ मां करती है..
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ, उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे, एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।
Budhi Maa Par Shayariमाँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देतालेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया
मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,ना रिश्तेदार काम आये,आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी..!!
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊंमां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं
प्यार तो माँ ने किया हैंज़माने ने तो बस सौदें किए हैं…!!
पहाड़ों जैसे सदमें झेलती है उम्र भर लेकिन,एक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है।
कला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा की उन लोरियों में होता था जो माएं गाती थीं-Billy Sunday बिली संडे
सवरने की उसे कहा फुरसत होती हैमां फिर भी बहुत खूबसूरत होती है
कैसे पढ़ लेती है मेरे सारे ग़म तू तू तो, अनपढ़ थी न माँ
इस दुनिया में उतने फूल नहीं के मैं माँ को बता सकूँ, वो मेरे लिए कितनी मायने रखती है।
नहीं हो सकता कभी तेरा ऊंचा, किसी भी माँ से ए खुदातू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इंसान बनती है।
वैसे तो दुनिया बहुत बड़ी है, साहब…लेकिन माँ की ममता के आगेयह दुनिया भी छोटी पड़ जाती है।
कितना भी लिखो इसके लिये कम है,सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं…!!
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
Mother Ke Liye Shayariजिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँमेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ
“जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।”
दम तोड देती हैमाँ-बाप कीममता जबबच्चे कहते हैं कीतुमने किया ही क्या हैहमारे लिए
एक माँ वो है जो ख़ुशी से खुद का बलिदान करती है ताकि उसके बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।
पूछता है जब कोई दुनिया मे मोहबत है कहा,मुस्कुरा देता हू तब याद आती है माँ ।
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,औरों की तो शर्तें ही बहुत है…!!
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,मैं मर भी जाऊँ तो भी कोई गम नहीं,लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है।
इस दुनिया में एक “माँ” ही ऐसी शख्स है,जिसे कभी देर नहीं होती।
अगर पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं, तो इसे करने की कोशिश करें जिस तरह से माँ ने आपको शुरुआत में बताया था।
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।