Maa Par Status In Hindi : कभी भी अपनी माँ का अपमान न करें, वह आपके जीवन का एकमात्र व्यक्ति है जो आपको बिना शर्त प्यार करती है। एक माँ कभी सच में खुश नहीं होती जब तक कि उसके बच्चे खुश न हों।
मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये, पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला।
मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिलेफिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले
मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है, मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है।
माँ तो जन्नत का फूल हैप्यार करना उसका उसूल हैदुनिया की मोहब्बत फिजूल हैमाँ की हर दुआ कबूल है
”एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता।” – वायोला शिपमैन
कभी भी अपनी माँ का अपमान न करें, वह आपके जीवन का एकमात्र व्यक्ति है जो आपको बिना शर्त प्यार करती है।
वह औलाद बड़ी किस्मत वाली है।जिन्हें माँ के हाथ का खानानसीब होता है, वरना दुनिया मेंकितनों के पास खाना नहीं होता औरकितनों के पास माँ नहीं होती।
हमारा ध्यान रखते रखतेजो खुद को भूल जाती हैदुनिया में वो एक ही शख्सियत हैजो माँ कहलाती है
”केवल माता ही भविष्य के बारे में सोच सकती हैं क्योंकि वे अपने बच्चों में इसे जन्म देती हैं।” —मैक्सिम ग्रॉस्की
पूरी दुनिया मेंगलतियां निकालने वाले तोहजारों मिल जाएंगेलेकिनउन गलतियों को माफ करने वालीएक “माँ” ही होती है।
किसी के जाने से डर नहीं लगता साहबमाँ के बिना जीने से लगता है !!
चाहे घर में कितने ही कमरे हो,लेकिन रौनक वही होती हैजहां पर “माँ” बैठी हो।
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
कहते हैं कि दुनिया में पहला प्यारकभी भुलाया नहीं जा सकता।तो फिर लोग माँ का प्यारकैसे भूल जाते हैं?
आज भी जब तक माँ को बता ना दूपहुंचकर कही भी पहुँचता नहीं हु मै..!!
तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक, मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है, और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।
वो माँ की दुआ ही है,जो आपको हर मुसीबत से बचाती है…!!
तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिनमाँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !
खाली पड़ा था मकान मेरा, जब माँ घर आयी तो घर बना।
यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है-Alicia Keys एलिसिया कीज़
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,जब कोई राह नजर नहीं आई तो माँ याद आई..
एक “माँ” ही ऐसी इंसान है।जो हमें दुनिया से 9 महीने से ज्यादावक्त से पहचानती है।Love you maa😘😘
माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल नहीं धड़कता है। -Leroy Brownlow
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने कीवो किताबो में ढूंढ रहे थे और मैंने माँ लिख दिया
ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है, ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।
नहीं समझ पता से देखने से क्या मिल जाता है,वो हाथ पे माँ गुवाकर वरदाश्रम मिलने जाता है…!!
मरने से डर नहीं लगता मुझेमम्मी पापा के बिना जीने से डर लगता है !!
किसी को बंटवारे मेंघर मिला, तो किसी कोदुकान मिल गई,मैं घर में सबसे छोटा था,तो मुझे माँ मिल गई।Love you maa ❤️😘
जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं, तो आपको पता चलेगा कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है।-Mitch Albom
हम वो बनते हैं जो हमारी माँ हमें बनाती हैं।
ख़ुशी वो है जो अपनी माँ के चेहरे पर मुस्कान देख कर मिलती है
माँ वो सब कुछ भी समझ लेती है जो बच्चा बोलता भी नहीं।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
बुलंदियों के हर निशान को छुआ, जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया, मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
माँ और बच्चों का प्यार जिंदगी मे एक एसा रिश्ता है, जिसकी इस दुनिया मे कोई मिसाल नहीं दी जा सकती। क्योंकि हमारे अस्तित्व की वजह माँ ही है।
“माँ” यानी एक घना पेड़जो खुद तो धूप और बारिश में खड़ी रहेगी,लेकिन बच्चों को हर मुसीबत से बचाए रखेगी।इसीलिए तो“माँ” ही है “भगवान का दूसरा रूप”
जवानी ढल जाती है, प्यार कम हो जाता है और दोस्त भी छोड़ जाते हैं लेकिन माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।
माँ की नौकरी दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन,वर्ष में 365 दिन है। माँ अविश्वसनीय हैं…!!
हजार बार पूजा पाठ कर लो,लेकिन माँ जैसी शख्सियत कभी नहीं मिलेगी।लेकिन एक बार जो माँ की पूजा कर लोगे,तो भगवान जरूर मिल जाएंगे।
इस धरती पर केवल माँ ही है जो अपना प्यार दस बच्चों में भी बाँट सकती है और फिर भी सभी बच्चों को भरपूर प्यार मिलता है।
माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..
मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते– E. M. Forster ई. एम् फोरस्टर
आपकी मुस्कान मुझे खुश करती है और आपका प्यार मेरे जीवन में अब तक का सबसे शुद्ध भाव है। Love You Mom
मैं जो कुछ भी हूं या होने की आशा रखता हूं उसका श्रेय सिर्फ मेरी मां को जाता है।
वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए, और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए।
वैसे तो कहा जाता है,कि किसी के चले जाने सेजिंदगी रुक नहीं जाती,लेकिन अगर जिंदगी में “माँ” ना होतो जिंदगी चल भी नहीं पाती।
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और मैं आज जो कुछ भी हूँ उसके लिए धन्यवाद।
माँ है, तो जीवन में जय जयकार होती है, माँ बिन जीवन की कल्पना नहीं होती है।
में खुद पर क्यों न ग़ुरूर करूँ,मेरी माँ कहती है कि,तू लाखों में नहीं वल्किदुनिया में एक है।
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन, कहने को तो माँ सब कहते पर,मेरे लिए तो है तू भगवान..
इस trendy दुनिया में माँ हमेशा classic ही रहेगी।
“माँ” यानी एक टफन ग्लासजो खुद तो टूट जाएगी,लेकिन अपनी संतान को बिखरने नहीं देगी।
हालातों के आगे जब साथ ना जुदा होती है पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।
माँ से बड़ा कोई भगवान हो ही नहीं सकताक्योंकि जब भगवान को भी अवतार लेना होता हैतो उससे भी माँ की कोख की ही जरूरत पड़ती है
हजारो फूल चाहिएएक माला बनाने के लिएहजारों दिए चाहिएएक आरती सजाने के लिएलेकिन बच्चों की जिंदगी कोसंवारने के लिए एक “माँ” ही काफी है।
माँ की कमी को तो कभी भगवान भी पूरी नहीं कर सकता।
माँ की ममता,माँ का प्यार,माँ का गुस्सा औरमाँ के हाथ का खानासिर्फ किस्मत वालों को हीनसीब होता है।
जिंदगी की पहली और आखरी गुरुमाँ ही होती है, क्योंकि उन्हीं ने हमेंअपने खून से सींचा होता है।
जिंदगी में कभी कोई यह नहीं कहता किहमसे भी आगे निकलो।लेकिन एक माँ ही ऐसी शख्स होती है।जो हमेशा यह दुआ देती हैं, कि हमसे भी आगे बढ़ो
इससे पहले कि मैं आपकी बातों को समझ पाता, मैं आपके प्यार को समझ गया। I Love You Mom
देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते…!!
जिंदगी देने वाली भी माँ है,पहली शिक्षक भी माँ है,पहली दोस्त भी माँ है,माँ से बड़ा कुछ नहीं है।
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गयी अपनी।
माँ: हमारे मुंह से निकलने वाला सबसे प्यारा शब्द।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ, अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।
उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँमैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ
माँ मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है।