Maa Par Status In Hindi : कभी भी अपनी माँ का अपमान न करें, वह आपके जीवन का एकमात्र व्यक्ति है जो आपको बिना शर्त प्यार करती है। एक माँ कभी सच में खुश नहीं होती जब तक कि उसके बच्चे खुश न हों।
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो…!!
जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया था माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था।
तेरे ही आँचल में निकला बचपनतुझ से ही तो जुडी हर धड़कन हैकहने को तो सब माँ कहते है उसेलेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे, माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
पूछता है जब कोई दुनिया में महोब्बत है कहाँमुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ
दुनिया की कोई चीज ऐसी नहीं होगीजिसे खरीदा ना जा सकेलेकिन माँ की ममता ऐसी होती हैजो किसी कीमत में बाजार में नहीं मिलती
माँ के आँचल सा साया और कहा मिलता हैमाँ की एक मुश्कुराहट देखमेरा रोम-रोम खिलता है !!
वो खुद भूखी रह लेगी।लेकिन अपने हिस्से की रोटी भीअपने बच्चों में बांट देगी।ऐसी होती है माँ
माँ बनना सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाली मोकरी के बराबर है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस नौकरी में प्यार मिलता है।
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
दुनिया को देखा, दुनिया के लोगो को देखा, पर देखा नहीं कही माँ मैंने कोई तेरे जैसा !
जो इंसान अपनी माँ का सम्मान नहीं करता, दुनिया उसका सम्मान नहीं करती।
माँ वो है जो आपको अँधेरा दिखने पर रौशनी दिखाती है।
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है…!!
Maa: मेरा सबसे बड़ा शिक्षक, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, और मेरा सबसे सस्ता चिकित्सक।
आप किसी चीज़ को खोया हुआ नहीं कह सकते जब तक उसे आपकी माँ ने नहीं ढूंढा।
जिंदगी में एक माँ ही ऐसी शख्स है।जो बच्चे के बिन कहेसब कुछ समझ जाती हैं।
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
ईश्वर से मिला सबसे बड़ा उपहार मेरी माँ है! Thank You God
फुल कभी दोबारा नहीं खिलतेजन्म कभी दोबारा नहीं मिलतामिलते है लोग हजारलेकिन हजारो गलतिया माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते
जिंदगी के हर दर्द कीऔर हर सुकून कीबस एक ही दवा हैऔर वह है माँ।
दुनिया में सब कुछ बिकता है,सिवाए माँ के प्यार के…!!
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी !!
दुनिया का सबसे छोटा शब्द“माँ”यह है तो एक ही अक्षर का लेकिनइसमें दुनिया भर का प्यार छुपा है।
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है, लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
”मातृत्व की प्राकृतिक स्थिति निःस्वार्थता है।” – जेसिका लैंगे
एक औरत माँ बनने के लिएअपना अस्तित्व दाव पर लगा देती हैलेकिन एक औलाद अपनी बीवी के लिएउसी माँ को दाव पर लगा देता है
भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है।
घर में पैर रखते ही “माँ कहां है”यह सवाल मुंह से निकलता है।भले ही कोई काम हो या ना हो,माँ का चेहरा देखकर दिल में सुकून औरमन को शांति मिलती है।
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है…!!
हर कामयाब शख्स के पीछे,उसकी माँ की दुआ होती है…!!
नहीं हो सकता कद तेरा ऊँचा किसी भी माँ से ए खुदातू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इन्सान बनाती है
माँ अपने बच्चे को इसलिए डांटती है,कि उसके अलावा उसके बच्चे को और कोई ना डांटें…!!
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,रोटी एक मांगता हु, लाकर दो देती है..!!
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
वो बोली मै तुम्हे सबसे ज्यादा प्यार करती हुबगल में खड़ी मेरी माँ मुस्कुराने लगी !!
हालातों के आगे जब साथ ना जुदा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है!
सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ.
माँ हर लम्हे की सुरक्षा है, माँ ही जीवन के सुख-दुख का सच्चा साथी है।
माँ के लिए मैं क्या शेर लिखू,माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है
माँ की बची हुई मिल्कत के तोहिस्से हो जाते हैं लेकिनक्या कभी उनके दुखों के भी हिस्से कीए??
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
भूल जाता था परेशानियां ज़िंदगी की सारी, जब माँ तुम अपनी गोद में मेरा सर रख लेती थी !
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी… जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
एक माँ वो भी समझती है जो बच्चा कहता नहीं है। -Jewish proverb
माँ भी कितनी अनपढ़ है,मांगता हूं एक रोटी माँ दो लाकर देती है…!! लव यू माँ
वो माँ ही है जो अन्य जगह ले सकती है लेकिन उसकी जगह कोई नहीं ले सकता
जो घर से दूर रहते हैं,वही समझ सकते हैं,की माँ क्या होती है।
जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है,फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है…!!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…!!
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है माँ।
ये दो हाथ उठाकर रब सेयही दुआ मांगी हैकि मुझे फिर यही माँ का आंचलऔर यही माँ मिले
एक माँ के पास एक राजा के सिंहासन से भी ज्यादा शक्ति होती हैं। -Mabel Hale
भगवान से ऊंचा दर्जामाँ का क्यों होता है?क्योंकि भगवान तोकर्मों के हिसाब से फल देते हैंलेकिन माँ हमें अपना सब कुछहमारी करतुते देखे बिना दे देती है
ननिहाल की एक बात सेमुझे बहोत खुशी होती हैकि वहां मुझे सबमेरी माँ के नाम से ही पहचानते हैं
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए, चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया, माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया.
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी…!!
हर सफल आदमी के पीछे एक ड्राइविंग फाॅर्स होती है और वो फाॅर्स अधिकतर माँ के प्यार और समर्थन की होती है।
माँ बिना किसी लालच के अपने बच्चे से प्यार करती है और बदले में सिर्फ बच्चे से प्यार चाहती है।
अगर तुम घर में बैठी हुई “माँ” को खुश रखोगे,तो मंदिर में बैठी हुई “माँ”अपने आप खुश हो जाएगी।
नौकरी मिल गयी न तो सबसे पहलेअपंनी माँ के कानो के लिए झूमके लूंगा !!
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
माँ की जरुरत हर उम्र में होती हैं।उम्र चाहे कितनी भी हो जाए,लेकिन सुकून तभी मिलता हैजब माँ अपना हाथ हमारे सर पर रखती हैं।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गयामाँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता हैदुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है
बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं, धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज।
घर की माँ को खुश रखो,मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी…!!
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।
एक माँ ही होती है,जो प्यार के बदले प्यार भी नहीं माँगती…!!