Maa Par Status In Hindi : कभी भी अपनी माँ का अपमान न करें, वह आपके जीवन का एकमात्र व्यक्ति है जो आपको बिना शर्त प्यार करती है। एक माँ कभी सच में खुश नहीं होती जब तक कि उसके बच्चे खुश न हों।
ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है, कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।
मेरे लिए मेरी माँ सबसे बड़ी है, माँ जीवन के हर पल मेरे साथ खड़ी है।
प्यार को हम माँ के नाम से बुला सकते हैं। इससे प्यार भी खुश होता है।
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
”माँ की आँखों में, उसकी मुस्कान, उसे स्पर्श पथपाकर, बच्चे सन्देश में लिखा: ‘तुम देखते हैं!” -Adrienne रिच
कोई दुआ असर नहीं करती, जब तक वो हमपर नजर नहीं करती हम उसकी खबर रखे न रखे, वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।
डांट कर बच्चो को खुद अकेले में रोटी हैवो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है
जन्नत माँ के पैरो में है स्पर्श कर सको तो कर लो, मंदिरों में भटकने से क्या फायदा पूजा या भी कर लो।
माया जाल ही तो हैं ये मेरी माँ का,जो एक पल भी भुलने नहीं देती खुद को…!!
वो माँ ही है जिस की गोद में हम हँसना सीखते हैं, उंगली पकड़कर पहली बार चलना सीखते हैं। लव यू माँ
मां के बारे में कुछ लिखूंइतनी मेरी हैसियत नहीमां की ममता किसी जन्नत से कम नही..
इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैंलेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता हैजो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी, आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।
मेरे पिता मेरे सब कुछ हैऔर मेरी माँ मेरी जन्नत है !!
अगर माँ की ममता कोऔलाद समझ जाएतो यह धरती स्वर्ग बन जाए
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
जिंदगी राख बन जाती है जब औलाद कह देती है कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान, आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।
किस्मत का खेल तो“माँ” के जाने के बाद ही शुरू होता है,क्योंकि जब तक “माँ” की छत्रछाया रहती है,तो उन की दुआओं से तुम्हें आंच नहीं आती।
ज़िन्दगी कैसे जीनी है इसका कोई मैन्युअल साथ नहीं आता, बस माँ साथ आती है।
शौक Nahi हैं Mujhe मशहुर होने का पर Kiya करु, लोग #Personality देखते ही पहचान जाते है कि ये Koi, बिगड़ा हुआ #Shehzaada हैं.
माँ जीवन का सार है, इसमे बसा संसार है, माँ ही जीवन की ज्ञाता है, यही हमारा विद्याता है।
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन मुझे इतना यकीन हे की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
एक ऐसा डॉक्टर जिसे डिग्री की जरूरत नहींहोती है वो है माँ..!!
माँ, आप पहले मेरी माँ थीं, लेकिन अब आप हमेशा के लिए मेरी दोस्त हैं।
”एक माँ का प्यार ईंधन है जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है” – मैरियन सी। गैरेटी।
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है, किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है। “मेरी माँ”
सारी रौनक देख ली दुनिया की, मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है।
बस माँ का हाथ ही काफी है, खुशिया नहीं बाकी है।
एक माँ ही है जो बिना किसी स्वार्थ के प्यार करती है।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।
कितना भी लिखो इसके लिए कम है,सच ये है कि “माँ” तू है, तो हम है…!!
माँ का प्यार ही सब कुछ है। यही है जो बच्चे को इस दुनिया में लाता है और उसके आस्तित्व को ढालता है।
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
माँ के ऊपर क्या शेर लिखूं,माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है…!!
“माँ” यानी एक बुलेट प्रूफ जैकेटजो खुद पर गोली खा सकती है,लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देगी।
आंसू बहा कर मन हल्का करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह- माँ की गोद।
सुबह घर में जब तक माँ नहीं जगती,ऐसा लगता है जैसे सुबह ही नहीं होती।
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितनेभला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी
शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है ।
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ…!!
माँ वह बैंक है जहाँ हम अपनी सभी दुःख और चिंताओं को जमा करते हैं।
जब भगवान ने माँ बनाई,उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी…!!
माँ का तो वो रिश्ता है जिसको बनाकर ऊपर वाले ने भी अपनी कदर घटा ली।
उसकी होठो पे कभी बदूआ नही होतीबस एक माँ है जो कभी खफा नही होती
औलाद के जन्म से लेकरउस औलाद के घरऔलाद ना आ जाएतब तक जो चैन की सांस नहीं लेती हैवो माँ ही होती है
मां का 1 ग्राम भी, पुजारी के 1 टन के बराबर होता है। -Spanish Proverb
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,माँ के होठों पे मुसकुराहट लाने वाला संतान बनूँगा एक दिन…!!
माँ, आपके जैसा कोई और नहीं है। मैं धन्य हूँ कि मेरे पास आप जैसी माँ है
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिएथर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिएलेकिन माँ बच्चे की आंखेंऔर सूरत देखकर ही बता देती हैकि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लियाजब कोई राह नजर नहीं आई तो माँ याद आई
औलाद जब खुद माँ बनती है,तब उसे पता चलता हैकि माँ क्या होती है।
मुश्किल राह भी मुझे आसान लगती है,मैं घर से अपनी माँ की दुआ साथ ले के चलता हूँ…!!
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।
जिंदगी मेंभले ही ना मिले किसी का साथ,लेकिन ए “माँ” बस मेरे सिर पररहे सदा तेरा हाथ। 🙌🙌
कोई पूछता है, आज भी कही मोहब्बत रही है, मैंने मुस्करा कर कहा मेरी माँ के जीवन में सजी है।
माँ की नौकरी दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन, वर्ष में 365 दिन है। माँ अविश्वसनीय हैं।
”एक माँ होने के बारे में मेरी पसंदीदा चीज़ सिर्फ एक बेहतर इंसान है जो आपको दैनिक आधार पर बनाती है।” – ड्रयू बैरीमोर
हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती हैदूर होते हुए भी वह दिल के पास होती हैजिसके सामने मौत भी अपना सर झुका देवह और कोई नहीं बस माँ होती है
“एक मुद्दत हो गई मेरी माँ नहीं सोई , एक बार मैंने कहा था की डर लगता है मुझे।”
हम अपने जीवन में कई रिश्ते निभाते हैं, लेकिन एक मां और बच्चे के बीच का रिश्ता सबसे कीमती होता है।
किसी भी चीज़ को तब तक गुमा हुआ नहीं कह सकते जब तक उसे माँ ने नहीं ढूंढा।
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फरिश्ता हो जाऊ,माँ से इस तरह लिपटु की बच्चा हो जाऊ।
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता,फिर भी पता नी लोग माँ बाप का प्यार क्यों भूल जाते है
माँ की लोरी के समान दुनिया में दूसरी कोई कला नहीं।
कैसे भुला दू मैं अपने पहले प्यार को कैसे तोड़ दू उस की ऐतबार को, सारा जीवन उस की चरणों मे अर्पण कर दू छोड़ दू माँ की खातिर इस संसार को ।।
माँ तो वो फूल है जिस से पूरा परिवार महकता है।
हर झुला झूल के देखा पर, माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन,एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती…!!
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,ये तो बस ख्याल ही हो सकता है..!!