Maa Par Status In Hindi : कभी भी अपनी माँ का अपमान न करें, वह आपके जीवन का एकमात्र व्यक्ति है जो आपको बिना शर्त प्यार करती है। एक माँ कभी सच में खुश नहीं होती जब तक कि उसके बच्चे खुश न हों।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है.
माँ से ऊँचा न कोई माँ से गहरा कोई नहीं,वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,पर माँ से प्यार कोई नहीं…!!Love you Maa 😘💚💯
चोट बच्चों को लगती है तो मां खुद ही रो देती है।
माँ, आपके जैसा कोई और नहीं है मैं धन्य हूँ कि मेरे पास आप जैसी माँ है।
अपनी हर औलाद में सेकमजोर औलाद पर हीमाँ का प्यार ज्यादा बरसता है
हर औलाद के पास एक अच्छी माँ तो होती है पर हर माँ के पास एक अच्छी औलाद नहीं होती।
प्यार जिंदगी का एक पन्ना हैऔर माँ जिंदगी की एक पूरी किताबअगर कभी जरूरत पड़ेतो पन्ना फाड़ देनालेकिन किताब कभी मत खोना
बड़े बनना अच्छी बात है।लेकिन उनके सामने नहींजिन्होंने हमें बड़ा किया है।❤ लव यू माँ
“हे भगवान, तुम उन्हें स्वर्ग में हीजगह देना जिन्होंने मुझे 9 महीनेअपनी कोख में जगह दी”।
एक माँ हमें हमारे सभी गुनाहो को माफ कर देती है, एक या दो का उल्लेख नहीं करती है जो हमारे पास नहीं है। -Robert Brault
शुरुआत से ही, आप ही थे जिन्होंने मेरा पालन-पोषण किया, मेरे लिए प्रार्थना की, मेरी चिंता की, मेरा मार्गदर्शन किया और हर लक्ष्य में मेरा साथ दिया।
वाह प्रभु क्या तेरी लीला है, बचपन में लड़ते थे.. मां मेरी है मां मेरी है, और आज किसी बड़े को लड़ते देखा ना तेरी है मां तेरी है!
हमारी गलतियों को छुपा करहमेशा जो सबसे बचाती रहती हैवो माँ ही होती है
ये कैसा कर्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता, मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रहती है।
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
जिंदगी में आपका सच्चा दोस्तआपकी माँ ही हो सकती हैक्योंकि उनकी हर राय के पीछेवह आपका ही फायदा देखती है
माताएँ अपने बच्चों का हाथ थोड़ी देर के लिए पकड़ती हैं, लेकिन वे हमेशा के लिए उनका दिल थाम लेते हैं।
किसी भी व्यक्ति के अच्छे भविष्य के लिए मां का बहुत महत्व होता है।
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !!
हर बच्चे की पहली टीचर उसकी माँ ही होती है।
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते जनम कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते है लोग हजारो पर हजारों गलितयाँ माफ़ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
छोटे बच्चों की जुबां पर माँ का नाम ही भगवान का नाम है।
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।
कभी भी ऐसे व्यक्ति से शादी न करें, जो अपनी माँ से नफरत करता हो, क्योंकि वह अंत में आपसे भी नफरत करेगा।
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है, कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।
माँ के लिए प्रभु से मन्नत है, मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है।
तुम्हें जन्म देते वक्तजो खुद कट गई,उसे तुम बड़े होकर पूछते हो की …“माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है”
आंखों में नींद भरी होती हैमगर फिर भी हमारी चिंता में जागती रहती है
”अपने बच्चों के जीवन में एक माँ का प्रभाव गणना से परे है।” —जेम्स ई। फस्ट
हमेशा एक अच्छे बच्चे के पीछे एक महान माँ होती है।
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं, जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!
माँ का प्यार वह ईंधन है, जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता है। -Marion C. Garretty
माँ के प्यार के आगेदुनिया का हर प्यार फीका है।
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं, पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
जब रोटी चार हों और खाने वाले पांच हों तो वो माँ ही है जो भूखी रह जाती है।
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला, क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला।
मां बनना आसान नहीं है,अगर आसान होता तो पिता भी कर लेते…!!
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!
भगवान ने मां को बच्चों के दुख हरने, उन्हें प्यार और सुरक्षा देने के लिए बनाया है।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती माँ…!!
नहीं समझ पाटा इस दिखावे से क्या मिल जाता है, वो हाथ पर माँ खुदवाकर वृद्धाश्रम मिलने जाता है.
एक माँ, वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है, लेकिन एक माँ की जगह कोई और नहीं ले सकता।-Cardinal Meymillod
माँ जैसीएक बेटी को जब कोई कहेकि “तुम बिल्कुल अपनीमाँ जैसी” लग रही हो,वह पल उसके लिए बहुत खास होता है।
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
FAMILY इस दुनिया के सबसे मजबूत शब्दों में से एक है, क्योंकि F-A-M-I-L-Y का अर्थ है। Father And Mother I Love You
”माँ के रूप में इतना शक्तिशाली कोई प्रभाव नहीं है।” -सारा जोसेफा हेल
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार, फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ..।।।
माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है, वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।
माँ हमारे जीवन की संरचना है हम माँ के बिना खड़े भी नहीं हो सकते।
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती, बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है।
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी।
कलेजा फट जाता हैउस वक्त माँ काजब कोई औलाद उसे कहती हैमुझे पैदा ही क्यों किया
जिंदगी में थक तो वो भी जाती हैलेकिन हमारी खुशी के लिएवह बेहद मेहनत भी करती रहती है
माँ का प्यार किसी भी प्यार से अलग और माँ का रिश्ता किसी भी रिश्ते से ऊंचा होता है।
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती पहचान लेती है, खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है..
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाएकि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है
न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी, माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
कितना भी लिखो इसके लिये कम है,सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं…!!
भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, और इसलिए उसने माँ को बनाया। -Rudyard Kipling
कला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा की उन लोरियों में होता था जो माएं गाती थीं-Billy Sunday बिली संडे
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
डाँटकर बच्चो को खुद अकेले में रोटी हैवो माँ है साहब,उसकी ममता की कुछ ऐसी होती है
जब आप अपनी माँ को देख रहे होते हो तो आप दुनिया के सबसे सच्चे प्यार को देख रहे होते हैं।
मेरी दुनिया माँ पर ही शुरू होती है,और माँ पर ही ख़त्म होती है…!!
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,उसके सर का मकाम क्या होगा…!!
आपकी “माँ” भगवान की तरह है जिसे आप अपनी आँखों से देख सकते हैं।
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िंदगी में.. बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका
छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम “माँ” होता है। -William Makepeace Thackery