Maa Par Status In Hindi : कभी भी अपनी माँ का अपमान न करें, वह आपके जीवन का एकमात्र व्यक्ति है जो आपको बिना शर्त प्यार करती है। एक माँ कभी सच में खुश नहीं होती जब तक कि उसके बच्चे खुश न हों।
बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है, कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
दुनिया का हर कलाकारअपनी कला को कोई न कोईनाम देता है।लेकिन एक माँ ऐसीशख्सियत है,जो बच्चे को जन्म देने के बाद,उसे नाम उसके पिता का देती है।
मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे, तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।
एक माँ के लिए जो विचारशील, प्रेमपूर्ण और दयालु है, मैं उन संबंधों के लिए बहुत आभारी हूं जो हमारे दिलों को एक साथ कोमल प्रेम में बांधते हैं।
कुछ ना मिले तो कोई गम नहीं।ए माँ बस तेरे आंचल की छांवसर पर रहे तो यह जन्नत से कम नहीं।
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका।
घिस –घिस कर घाव भरने वाली नीम की छाल है माँ,टूट जाती फिर भी फिर भी फल पकती वो डाल है माँ
आपकी खुशी चाहे छोटी हो या बड़ी, इसमें मां बड़े उत्साह से हिस्सा लेती है क्योंकि मां के लिए हमारी खुशी ज्यादा जरूरी है।
“माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है। ” – एरच फ्रॉम
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।”
बच्चों का ख्याल रखने मेंजो हर वक्त उलझी रहती है,उसे पता ही नहीं चलता किकब उसके चेहरे परझुर्रियां आ जाती है।
”किसी और की तुलना में एक माँ की बाहें अधिक आरामदायक होती हैं।” – राजकुमारी डायना
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.
माँ बड़ी मुश्किल से पैसों को जोड़करउन पैसों से हमारी खुशियां खरीद लाती है
वो जमी मेरा वो हो आसमान हैवो खुदा मेरा वो ही भगवान हैक्यों मैं जाऊ कही और उन्हें छोड़ करमाँ के कदमो में तो सारा जहाँ है मेरा
कोई फर्क नहीं पड़ता आप कितने साल के हो- आपको आपकी माँ की जरूरत हमेशा रहेगी।
एक नहीं सातो जीवन कुर्बान, माँ मेरा सबसे बड़ा भगवान।
जब एक बच्चे का जन्म होता है तो उसके साथ एक माँ का भी जन्म होता है।
”यह संभव है कि सोने को शुद्ध किया जाए, लेकिन कौन अपनी मां को अधिक सुंदर बना सकता है?” -महात्मा गांधी
दुनिया के सारे मंदिर मस्जिद देख लो।माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं मिलेगा।
पैसो से सब कुछ मिलता है पर, माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,प्यार करना जो सीखा है माँ से।
माँ की ममता: सभी प्यार यहीं से शुरू हैं और यही पर ख़तम हैं।
अपनी तरक्की का रोबकभी अपनी माँ को मत दिखानाक्योंकि जिंदगी में किस किस मोड़ पर हार करउसने तुम्हें जिताया हैयह तुम्हें पता नहीं
मैं हमेशा ₹100 माँगू तो₹50 ही देती थी।लेकिन रोटी जब मैं एक माँगु तोवह मुझे दो या तीन ही देती थी।
”मातृत्व: सभी प्यार शुरू होता है और वहीं समाप्त होता है।” – रॉबर्ट ब्राउनिंग
eकौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलतीसब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती
अगर मोहब्बत करनी ही है तोअपनी “माँ” से करो,उससे तुम्हें हमेशा वफा ही मिलेगीबेवफाई कभी नहीं मिलेगी।
माँ की गोदी खो गयी काँधे खो गये बाबू के रिश्ते नाते रहगे बस साली और साडू के।
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होतादुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
कहावत नहीं हकीकत है कि एक बकरे की माँ शेर से भी लड़ जाती है अपने बच्चे को बचाने के लिए…
इंसान अगर खुद को बेच भी दे,फिर भी “माँ” का कर्जवो कभी नहीं चुका सकता।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँअगर थाली की वो एक रोटी तेरे हाथ की होती !!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।
सोने का दिल, स्टील की रीढ़, और एक इच्छा शक्ति जो कभी कम नहीं होती । वह माँ है! वह औरत है!
जब मां के बारे में कुछ लिखने की कोशिश करते हैं तो कई महान लेखक अपनी कलम बंद कर देते हैं।
पूरी जन्नत की सैर करके आया, जब माँ ने मुझे गोद में उठाया।
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने, भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
बच्चे की गलती परबच्चे को डांट करजो दिल ही दिल मेंजलती रहती हैवो माँ ही तो होती है
कुछ जिम्मेदारियां मजबूर कर देती है साहब घर छोड़ने कोवरना कौन अपनी माँ के आँचल में सिर रख कर सोनानहीं चाहत !!
माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगाइस नाम का हमसे एहतराम क्या होगाजिसके पैरो के निचे जन्नत हैउसके सर का मकाम क्या होगा
दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर कोआ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तबमाँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेंगा,ममता का हक़ भी कौन अदा करेंगा।रब हर एक माँ को सलामत रखना,वरना हमारे लिए दुआ कौन करेंगा।।
आज मैं जो कुछ भी हूँ, वो आपकी वजह से हूँ माँ, Love You Maa
प्यार को निराकार से साकार होने का मन हुआ, तो इस धरती पर माँ का सृजन हुआ।”
मां की दुआ को क्या नाम दूं, उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।
एक हस्ती है जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे क्यूँकि वो कोई और नही माँ है मेरी।
मुख्तसर (थोड़ी सी) होते हुए भी जिंदगी बढ़ जाएगीमां की आंखें चूम लीजिए रोशनी पड़ जाएगी।
मातृत्व: सारा प्यार यहीं से शुरू और यहीं पर खत्म।
जब भी घर से बाहर निकलुमाँ एक ही शब्द कहती है “संभल कर जाना”बाकी सारे कहते हैं “जल्दी आना”
जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया हैमैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी !!
दवा की जरूरत ना पड़े कुछ ऐसा असर माँ की दुआ करेलग जाये मेरी भी उम्र मेरी माँ के नाम काश ऐसा कोईकरिश्मा खुदा करे !!
”मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज।” – रिकी झील
माना कि तू पढ़ी-लिखी नहीं है,लेकिन जिंदगी को पढ़ना तोमुझे तूने ही सिखाया है ” माँ “
एक माँ का दिल अंदर से बहुत ही गहरा होता है जिसमें आप हमेशा क्षमा प्राप्त करेंगे।-होनोर डी बाल्ज़ाक
पता नहीं उसके हाथों में क्या जादू है?माँ के जैसी रोटियांकोई बना ही नहीं सकता।
”एक माँ की खुशी एक बीकन की तरह है, भविष्य को रोशन करती है लेकिन शौकीन यादों की आड़ में अतीत पर भी प्रतिबिंबित होती है।” -होनोरे डी बाल्ज़ाक
जीवन में माँ एक अनमोल व्यक्ति है जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है।
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,माँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया.
Maa वो सुपर गोंद है जो पूरे परिवार को जोड़े रखती है
ना आसमां होता ना जमीं होती, अगर मां तुम ना होती।Sad Maa Shayari
वो माँ ही है जो जीवन का पहला पाठ पढ़ाती है।
कभी यह मत कहना कि,दुनिया में कोई तुम्हें प्यार नहीं करताआज भी तुम जब तक घर ना पहुंचोतो “माँ” की आंखें दरवाजे पर ही होती है।Love you maa ❤️😘
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है, दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
जिसके सर पर माँ का छाया किसी जीवन बर्बाद न हो पाया।
चाहे बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं वह मां ही हैजो ताउम्र बच्चों की तरह दुलार करती है।
”दुनिया को हमारी माताओं की जरूरत है।” —लिया केबड़े
काम से घर लौट कर आया तो सपने को क्या लाए, बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा, मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।
सीधा-साधा, भोला मै ही सबसे अच्छा हूँ कितने भी बड़ा हो जाऊ माँ के लिए तो बच्चा हूँ।
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी, खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी।