Maa Par Status In Hindi : कभी भी अपनी माँ का अपमान न करें, वह आपके जीवन का एकमात्र व्यक्ति है जो आपको बिना शर्त प्यार करती है। एक माँ कभी सच में खुश नहीं होती जब तक कि उसके बच्चे खुश न हों।
चलते फिरते जिनकी आंखों मेंप्यार और जुबा पर दुआएं रहती हैं।वह कोई और नहीं वह सिर्फ मेरी माँ है।
मां बनना आसान नहीं है। अगर आसान होता तो पिता भी कर लेते।
पैसों से सब कुछ खरीद सकते हो,लेकिन माँ की ममताकिसी कीमत पर नहीं मिल सकती।
माँ अपने विचारों में कभी अकेली नहीं होती।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
एक माँ का अपने बच्चों के जीवन पर जो प्रभाव पड़ता है, उसकी कोई गिनती नहीं।
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!
याद जब भी आ जाती है, आँखों से आँसू छलक ही जाते है, वो खुशनसीब होते है, हर पल जिनकी माँ साथ होती है.
उम्र का लंबा सफरतय करने के बाद पता चलाकी माँ जो कहती थींसही कहती थीं
आँखों में आँसू पर चेहरे मुस्कान रखता हूँ याद जब माँ की आये तो छुपकर रो लेता हूँ !
तेरे दामन में सितारे तो होंगे ऐ फलकमुझको अपनी मां की मेली ओढ़नी अच्छी लगी।
माँ, आपके मार्गदर्शन और प्यार के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं आज हूँ। Love You Maa
यह कैसा कर्ज है जो मैं अदा कर ही नहीं सकतामैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सज़दे में रहती है
मां का कर्ज एक ऐसा कर्ज है जिसे हम जिंदगी भर की कमाई देकर भी नहीं चुका सकते।
माँ एक चलता फिरता चमत्कार है।
माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा।
”मेरी माँ का वर्णन करने के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति में एक तूफान के बारे में लिखना होगा।” —माया एंजेलो
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।
दुनिया के हर रिश्ते कोदेखने के बादअब इतना पता तो चल गया हैकि सच्चा रिश्ताएक माँ का ही होता है
माँ के बिना जिन्दगी वीरान होती है तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती है जिन्दगी में माँ का होना जरुरी है माँ कि दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
वह मजबूत है, वह मज़ाकिया है, वह दयालु है, वह सुंदर है, वह मेरी हीरो है, वह मेरी माँ है।
जब एक माँ अपने बच्चे को खतरे में देखती है तो वो कुछ भी कर सकती है।
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
माँ, मैं शायद आपसे यह बात रोज नहीं कह सकता, लेकिन तुम नहीं जानती मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ! I Love You Mom.
चलती फिरती आँखों से अजां देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
खेत जाते वक्त कभी कांटा लगा था मेरे पैर में डॉक्टर से न निकला तो माँ ने ऑंसूओ से कांटा गला दिया
माँ का प्यार हासिल करना है तो उसके लायक बनो।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
माँ कभी अपने ख्यालों में भी अकेली नहीं होती। एक बार वो अपने लिए सोचती है और 100 बार अपने बच्चों के लिए।
”मेरी माँ: वह सुंदर है, किनारों पर नरम और स्टील की रीढ़ के साथ तड़के। मैं बूढ़ा होना चाहता हूं और उसकी तरह बनना चाहता हूं। “ -जोडी पिकोल्ट
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।
जब भी कोई खतरा मेरी जान पर आता है माँ का नाम ही जुबा पर आता है बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब सह लेती है।
एक माँ वो है जो ख़ुशी से खुद का बलिदान करती है,ताकि उसके बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें…!!
माँ हमारे जीवन की संरचना है,हम माँ के बिना खड़े भी नहीं हो सकते…!!
मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें मां से ही प्राप्त होता है…
अब तो धूप में भी छाया ढूंढ़ता हु माँ,तुम्हारा आँचल बहुत याद आता है…!!
जनाब जिंदगी की किताब में,सबसे हसीन पल मां का प्यार है..
राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की, लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।
मां दुनिया का सबसे आसान शब्द है और इस शब्द में खुद भगवान वास करते हैं।
जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी हैमेरी सलामती के लिएमेरी मां की दुआ काफी है..
हर औलाद के नसीब मेंएक अच्छी माँ ही होती हैलेकिनहर माँ के नसीब मेंहर औलाद अच्छी नहीं होती
आपकी माँ पहली व्यक्ति हैं जो आपकी दोस्त बनीं और हमेशा सबसे अच्छी दोस्त रहेंगी।
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है, तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, तुम्हारी याद अक्सर मुझे रुलाती है !
जिंदगी की बड़ी से बड़ी तरक्कीकिसी काम की नहींअगर वो माँ का सहारा न बन सके
कितनी अजीब बात है ना!तकलीफ आते ही मुंह सेपहला शब्द माँ ही निकलता है।
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है, बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
माँ हमारे जीवन की संरचना है। हम माँ के बिना खड़े भी नहीं हो सकते।
माँ जब तुम थी तो तुम्हारी गोदी में सर रखकर सोता था, जब आज तुम पास नहीं मेरे तो तुम्हें याद करके सोता हूँ !
लोग चले जाते हैं जन्नत को पाने के खातिर बेखबरो को इत्तला कर दो कि माँ घर पर है ।
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होतीबस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
ए इंसान तू उसे कभी दुख मत देनाजिसकी वजह सेआज तेरा अस्तित्व खड़ा हैऔर वो सिर्फ तेरी माँ है
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया,जिसको निगाहों में बिठाया जाए रहे, उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये.
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती हैमेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया।
”माँ: मानव जाति के होठों पर सबसे सुंदर शब्द।” —कहिल जिब्रान
नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को खुदा भी कहता है माँ जिसको।
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं,पर जन्म लेने के लिए केवल माँ…!!
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी… कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!
”माँ छोटे बच्चों के होंठ और दिल में भगवान का नाम है।” —विलियम मेकपीस ठाकरे
कौन कहता की बचपन वापस नहीं आता,दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो,बच्चा ना महसूस करो फिर कहना
माँ का दिल इतना बड़ा है कि उसमें आपको हमेशा माफ़ी ही मिलेगी।
बचपन में लगी चोट और माँ का फूक मारकर उसे ठीक करना.. सच में दोस्तों.. ऐसा मरहम आजतक नहीं बना।
एक मां है सबसे जरूरी बाकी रह जाए चाहे सारी दुनिया अधूरी।
हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँजब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ
एक माँ वो है जो ख़ुशी से खुद का बलिदान करती है ताकि उसके बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।
माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है, खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन, माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
तुम क्या उसकी बराबरी करोगे वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है,और वो माँ है जनाब डरती नहीं है मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है
दुनिया का हर रिश्ताआपसे बदले में कुछ ना कुछ मांगता हैलेकिन एक माँ ही हैजो आपको निस्वार्थ जिंदगी भर देती रहती है
माँ की गोद से ज्यादा मखमली और कुछ नहीं होता और उसकी मुस्कान से प्यारा कुछ नहीं होता।