320+ Maa Durga Status In Hindi | माँ दुर्गा कोट्स

Maa Durga Status In Hindi , माँ दुर्गा कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: October 27, 2023 Post Updated at: March 23, 2024

Maa Durga Status In Hindi : माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण। माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

जिसके जिह्वा पर माता रानी का नाम होता है,उसके कदमों में दुनिया कासारा ऐश्वर्य होता है।

करते हैं, देवता भी जिस माँ की वंदन,उस मातृशक्ति को अभिनंदन!

प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो जय माँ दुर्गा.

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई.. होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।

सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी, तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ तो नही रही कोई हसरत अधूरी।

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलों को मरहम मिलता है जो भी जाता है मां के द्वार कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.

ओम जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते...हैप्‍पी नवरात्र 2023

““ सदा भवानी दाहिनी,सन्मुख रहे गणेशपंच देव मिल रक्षाकरें ब्रम्हा विष्णु महेश…!!

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत हैं, हे माँ दुर्गे, एक तेरा ही दर हैं जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ!

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं, माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।

पग-पग पे फूल खिलेख़ुशी आप सबको इतनी मिले,कभी न हो दुखों का सामना,यही है इस नवरात्रि की हमारी शुभकामना

यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे, तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।

मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ, और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है ।

“ चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,पनाह देगी वो उनको भी,जो पाप की तपन से जलते हैं…!!

समाज का असली चेहरा दिखायेगी, वेदना से वन्दना बन जायेगी, हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर, वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी. नवरात्री शायरी

नमो नमो दुर्गे सुख करनी. नमो नमो अम्बे दुःख हरनी !

चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई हैंफिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी “माँ” आई हुई हैं।।

मां दुर्गा का सिर पर हाथ हो, पूरे परिवार में खुशियों का वास हो, घर में सुख शांति का निवास हो, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो जय माता दी

माँ दुर्गा की “अर्चना” का पर्व हैं, नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं, हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं.

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.

अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते, बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

जय माँ अम्बे जय माँ वैष्णो देवी..पहाडा वाली..ज्योता वाली॥

हे मेरी माता रानी मुझे इतना निचे भी मत गिराना की में पुकारूँ और तू सुन न पाये और इतना भी ऊँचा मत उठाना की तुम पुकारो और में सुन ना पाऊ।  जय माता दी।

मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ, और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं।

.“माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है,माँ की “ रूपों की भक्ति” का ये पर्व है,बिगड़े काम बनानेका ये पर्व है,“भक्ति” का “दिया दिल में जलाने” का पर्व !

आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं, हर पल माता तेरा दर्श करूं।

सुबह सुबह लो माँ का नाम, पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

मैं मैं ना रहा, तू तू ना रहा, सब अपने हो गए, माँ की नज़रों में जो देखा, सब सपने सच हो गए।

प्रेम से बोलो जय माता दी, ज़ोर से बोलो जय माता दी, सब मिलकर बोलो जय माता दी।

“ चलता रहा हुँ अग्निपथ पर,चलता चला जाऊँगा,माता रानी के आशीर्वादसे मनचाही सफलता पाउँगा….!!

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है। सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं। तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।

माँ जब भी तुझको पुकारा हैं बिन मांगे सब पाया हैं..।।।

“माँ दुर्गा की कृपा से हर काम अपार, शुभ कर्मों के संग बने अखंड आपका जीवन सदा ही उज्ज्वल और दिव्य बहार।”

माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली।

अकाल अगर अनाज का हो तो मानव मरता है, किंतु अकाल अगर संस्कारों का हो तो मानवता मरती है जय माता दी

जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ, अपने सोये भाग्य जाएँ, जो अपने मन को भक्ति में लगाये, जीवन के वह सारे सुख पाए.

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.

जब भी हम बुरे समय से घबराते है, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती है रुक मैं अभी आती हूं जय माता दी

सारा जहाँ हैं जिसकी शरण में, नमन हैं उस माँ के चरण में।

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं, वो चौखट ही है तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं।

माँ तेरी चौखट पर शीश हम झुकाते हैंतेरी रहमत ही हैं, की हम मुस्कुराते हैं

सच्चा है माँ का दरबार मैया सब पर दया करती समान मैया है मेरी शेरोंवाली,शान है माँ की बड़ी निराली दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है.

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।

माता तेरे चरणों मेभेंट हम चढ़ाते हैंकभी नारियल तोकभी फूल चढ़ाते हैंऔर झोलियाँ भर भर केतेरे दर से लाते हैं.

जीवन को दो राहों से निकालने वाली सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।

जमीन ने आसमान से कहा है, सूरज ने जहाँ से कहा, चाँद ने रात से कहा और मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि

दूर की सुनती हैं, माँ पास की सुनती हैं, माँ तो आखिर माँ हैं, माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।

जय जय माँ नाम चाबी ऐसी हर ताले को खोले जो एक बार जय माता दी बोले। Jay jay maa naam chabi esi har taale ko khole jo ek bar jay mata di bole.

सुप्रभात जय माता दी,मालिक पर भरोसा रख अपने ग़मों की नुमाइश न कर जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर।  जय माता दी।

1..2..3..4.. माता जी की जै जैकार॥नवरात्रि की हार्दिका शुभकामनाये

नमन हैं उस माँ के चरण में, सब आते है जिसकी शरन में। करती है जो पापों का नाश, हमे हैं माँ एक तेरी ही आश।।

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.

ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी, जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी।

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार, आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार. शुभ नवरात्रि

सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस माता के चरण में बने उस माता के चरणो की धूल आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है.

मां तेरे चरणों मे जो थोड़ी सी जगह मिल जाती, मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती..।।

देवी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशियों से नहाएं, परेशानी आपसे आँखें चुराएं, नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं। हैप्पी नवरात्री

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है“रुक मैं अभी आती हूँ”

जगत पालनहार है माँमुक्ति का धाम है माँहमारी भक्ति का आधार है माँसबकी रक्षा की अवतार है माँ

या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:वासंतीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं..

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं, माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं, माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

जीवन उत्सव सा बन जाता है, जब नवरात्रि का त्यौहार आता है, मन होता मां की पूजा में मगन, लग जाती नवरात्रि की लगन जय माता दी

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है,जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला…

लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥

“ माता रानी वरदान ना देना हमेंबस थोडा सा प्यार देना हमेंतेरे चरणों में बीते ये जीवन साराएक बस यही आशीर्वाद देना हमें…!!

अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते, बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते।

चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैंपनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं

“ माँ तेरी चौखट परशीश हम झुकाते हैं,तेरी रहमत ही हैं,की हम मुस्कुराते हैं…!!

Recent Posts