320+ Maa Durga Status In Hindi | माँ दुर्गा कोट्स

Maa Durga Status In Hindi , माँ दुर्गा कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: October 27, 2023 Post Updated at: March 23, 2024

Maa Durga Status In Hindi : माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण। माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश।

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

कभी ना हो दुखों का सामना, पग पग माँ दुर्गा का आशीर्वाद मिले, नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।

भक्तो का दुःख ये लेती हैं, उनको अपार सुख देती हैं, नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते, बिन माँगे ही सब कुछ पाते. नवरात्रि की शुभकामनाएँ

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ

मां दुर्गा आई आपके द्वारकरके 16 श्रृंगार,आपके जीवन में न आए कभी हारहमेशा रहे सुखी आपका ये परिवारशारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

“ रहता है ना वहां दुख काबसेरा, जहां मां के नामसे होता हो सवेरा…!!

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.

कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में.

“ प्यार का तराना उपहार हो,खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,ना रहे कोई गम का एहसासऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो…!!

सुबह सुबह लो माँ का नाम,पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

माँ दुर्गे, माँ अम्बे माँ जगदम्बे, माँ भवानी माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे.जय माता दी.

“ माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे….!!

जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे, माता तुमने मिटा दिए सब जीवन के अंधेरे..।।।।

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगीमाथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करोयही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी

“ माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,कोई न कोई वर पाया है वो….!!

यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।

चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं,पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं

माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे, माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,माँ का आशीर्वाद पायेंगे. प्रेम से बोलो जय माता दी।

भटक जाता हूं जब राह जग में,मां देती है सहारा मां के प्रेम के आगेसारा जग से हारा।

माता रानी वरदान ना देना हमें बस थोडा सा प्यार देना हमें तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमें.

मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का, किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी, उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे।

कुम कुम भरे कदमों सेआये माँ दुर्गा आपके द्वार,सुसुख संपत्ति मिले आपको अपार!

“ नमो नमो दुर्गे सुख करनीनमो नमो अम्बे दुःख हरनी…!!

होकर शेर पर सवार माता रानी आ गई,होगी अब मन की हर मुराद पूरी,भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी .Happy Navratri

मां की आराधना का ये पर्व है,मां के 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,दिल में भक्ति का दिया जलाने का ये पर्व है।

माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से, कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से.

“ जो भी मां का सुने उपदेश,दुनिया में उसका कटे कलेश…!!

“ मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो,यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी….!!

माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण.

आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो. जय माता दी.

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो, पूरे परिवार में खुशियों का वास हो, घर में सुख-शांति का निवास हो, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं, हर पल माता तेरा दर्श करूं।

सारी रात माँ के गुण गायें,माँ का ही नाम जपें, माँ में ही खो जाएँ।

नवरात्रों के आगमन की तैयारी,राम-सीता के मिलन की तैयारी,असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां दुर्गा आए आपके द्वार करके 16 श्रृंगार,आपके जीवन में न आए कभी हार,हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार।

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं.

माँ की महिमा का गुणगान करों, नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों, सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति अबकी बार कुछ दिन उपवास करों। हैप्पी नवरात्री

मेरी शेरो वाली माता तुम्हारा सिर पे हाथ होने से मेरे सारे काज साकार होते है जहाँ भी देखता हु मेरी माता को मुझे तो बस आपके ही दीदार होते है.

घरों माँ दुर्गा का वास हो, दुखों और संकटों का नाश हो, मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो. Happy Navratri Shayari 2023

सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, माँ तू हमारी तेरे लाल हम, चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.

नवदीप जले, नव फूल खिले, रोज नई बहार मिले, इस अवसर पर आपको मां का आशीर्वाद मिले जय माता दी

हे माँ.! तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।।

शेर पर सवार होकर,खुशियों का वरदान लेकर,हर घर में विराजी अंबे मां,हम सबकी जगदंबे मां।

अम्बे हैं वो, जगदम्बे हैं वो, वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा हैं, उसकी शरण में ना जाये बिना, जीवन बस एक तृष्णा हैं..।।।

जीवन एक आराधना हैं और आराधना ‘शक्ति माँ’ की उपासना से परिपूर्ण हो.. नवरात्री शुभ हो..

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाड़ोवाली माता की आवाज आती है “रुक मैं अभी आती हूँ”।

हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी..।।

दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप, बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप।

“ आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं,हर पल माता तेरा दर्श करूं…!!

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,होगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.जय माता दी.

रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं, तुझसे है आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं।

सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस माता के चरण में बने उस माता के चरणो की धूल आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।

रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं, तुझसे हैं आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं।

“माँ दुर्गा के आगे कठिनाइयाँ नहीं तिर जाती, चिंतायें दूर भाग जाती हैं, सबको शक्ति और उमंग से भर देती हैं।”

जिसने सच्चे मन से, जय माता की बोल दियासमझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गईहोकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईहोगी अब मन की हर मुराद पूरीहरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.

माता के द्वार जो आते हैं, बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं.

देवता भी जिस शक्ति की उपासना करते हैं,उस दुर्गा माता के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम है।

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,  होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.

माता के द्वार जो आते हैं बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं. Mata ke duar jo jate hain bina mange sari jhushiyan Pate hain..

जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने, और उसमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देता है, उसी दिन से हमारी परेशानियां भी हम में, दिलचस्पी लेना बंद कर देती हैं

जो भी मां का सुने उपदेशदुनिया में उसका कटे कलेश!

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले कभी ना हो दुखों का सामना,पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले. जय माता दी.

“ माँ के दरबार जायेंगे,माँ के चरणों मेंशीश झुकायेंगे…!!

जय काली तू महाकाली तू दुर्गा तू नवदुर्गा तू, जय शेरोवाली मां जय माता दी

बहुत दूर अभी जाना हैपर चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैक्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है

पापियों के पाप को करती है नाश, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.

Recent Posts