433+ Maa Banne Ki Khushi Status In Hindi | Best Pregnancy Quotes in Hindi

Maa Banne Ki Khushi Status In Hindi , Best Pregnancy Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 27, 2023 Post Updated at: March 23, 2024

Maa Banne Ki Khushi Status In Hindi : जब में नन्हा मेहमान आ जाता है, घर में खुशियों का बहार छा जाता है, बच्चे की प्यारी सूरत देखकर सबको प्यार आ जाता है ! मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु, समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे !

कुछ भी बोले बिनाजो हमारा दुख समझ जाए वह है “माँ”

अपनी हर औलाद में सेकमजोर औलाद पर हीमाँ का प्यार ज्यादा बरसता है

जिंदगी में कितने ही बड़े आदमी बन जाओलेकिन माँ के लिए तो तुम छोटे बच्चे ही रहोगे

यह नन्हा सा मेहमान आपको ढेर सारी खुशियां दे और आपके जीवन को उत्साह से भर दे। बधाई।

आपके प्यारे बेटे के जन्म पर हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं, आपका बच्चा स्वस्थ, मजबूत और खुशहाल हो !

एक माँ वो भी समझती है जो बच्चा कहता नहीं है। -Jewish proverb

एक माँ का दिल अंदर से बहुत ही गहरा होता है जिसमें आप हमेशा क्षमा प्राप्त करेंगे।-होनोर डी बाल्ज़ाक

जो 9 महीने तक पेट में रखती है,3 साल तक हाथों में रखती है,और उम्र भर दिल में रखती है,वह एक माँ ही तो होती है।

आपको और आपके परिवार को नवजात बेटे के प्राप्ति के लिए शुभकामनाएँ आपका बच्चा स्वस्थ, खुशहाल और हमेशा ऊर्जा से भरपूर रहे !

एक माँ का दिल अंदर से बहुत ही गहरा होता है जिसमें आप हमेशा क्षमा प्राप्त करेंगे।-होनोर डी बाल्ज़ाक

मां तुम मेरी प्रेयर हो, मेरी खुशी का फ्लेवर हो, मेरे सिक्रेट्स का शेयर हो, इसलिए मेरे नियर हो। लव यू मां!

जिंदगी देने वाली भी माँ है,पहली शिक्षक भी माँ है,पहली दोस्त भी माँ है,माँ से बड़ा कुछ नहीं है।

जिंदगी में आपका सच्चा दोस्तआपकी माँ ही हो सकती हैक्योंकि उनकी हर राय के पीछेवह आपका ही फायदा देखती है

आपका यह प्रेम फूलमहकाये आपका जीवन।करे आपके सपनों को पूराजिंदगी जिये मन भावन।।“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”

”जीवन मेरी माँ के चेहरे को जगाने और प्यार से शुरू हुआ।” —जॉर्ज एलियट

बच्चे की गलती परबच्चे को डांट करजो दिल ही दिल मेंजलती रहती हैवो माँ ही तो होती है

सुबह घर में जब तक माँ नहीं जगती,ऐसा लगता है जैसे सुबह ही नहीं होती।

ज़िंदगी की बड़ी ही मुश्किलपहेली हो गई है आपकी हलइस नन्हे देव दूत से देखोचमक रहा है आपका कल

एक माँ की बाहें किसी और की तुलना में सबसे अधिक आरामदायक होती हैं। -Diana, Princess of Wales

आपके पिता बनने की बहुत बहुत बधाई मेरी ओर से आपके परिवार को नए बच्चे के लिए शुभकामनाएँ !

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िंदगी में.. बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका

जिंदगी में थक तो वो भी जाती हैलेकिन हमारी खुशी के लिएवह बेहद मेहनत भी करती रहती है

मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है, मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है।

आपका यह नन्हा नंदनवर्चस्व आपका फैलाये।करे आपकी हर इच्छा पूरीनाम आपका बढ़ाये।।

यदि पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं, तो इसे उस तरह से करने की कोशिश करें जैसे माँ ने आपको शुरुआत में बताया था।

एक बेटी अतीत की सुखद यादें, वर्तमान के हर्षित क्षण और भविष्य की आशा है।

लक्ष्मी आई आपके द्वारखुशियों ने किया श्रृंगार।फूले फले समृद्धि सेआपका परिवार अपार।।“पुत्री के जन्म पर बहुत बहुत बधाई”

जिंदगी के हर दर्द कीऔर हर सुकून कीबस एक ही दवा हैऔर वह है माँ।

तेरे चेहरे पर जो ये नूर आता है, मेरी बेटी ये ही तो मेरे दिल को सकून दिलाता है।

हमें डांटती है लेकिन वो खुद भी रोती है, वह कोई और नहीं हमारी माँ होती है

यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है-Alicia Keys एलिसिया कीज़

”एक माँ वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है लेकिन जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता है।” -कर्डिनल मेर्मिलॉड

दुनिया का हर रिश्ताआपसे बदले में कुछ ना कुछ मांगता हैलेकिन एक माँ ही हैजो आपको निस्वार्थ जिंदगी भर देती रहती है

घर में लक्ष्मी के आगमन पर आपको बधाई। आशा है कि मां लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा जरूर करेंगी।

”अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है, तो यह आपकी वजह से है।” – हरमन हेस

घरों में यूँ सयानी बेटियाँ बेचैन रहती हैं कि जैसे साहिलों पर कश्तियाँ बेचैन रहती हैं।

आपकी प्यारी सी बच्ची का इस संसार में बहुत-बहुत स्वागत है, आपका पूरा जीवन खुशियों से भरा रहे आपको एक बेटी का पिता बनने की बहुत बहुत बधाई !

जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं, तो आपको पता चलेगा कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है।-Mitch Albom

छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम “माँ” होता है। -William Makepeace Thackery

खुशियां गुंजी आपके घरबच्चे के जन्म पर प्यारी प्यारीकिसी की कोई नजर ना लगेयह दुआ है जी हमारी

मैं भगवान से आपकी बच्ची के लिए एक सुन्दर भविष्य की प्रार्थना करता हूँ, और आपको पापा बनने की बधाई देता हूँ !

मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आपकी पुत्री अपने जीवन में खूब सफलता प्राप्त करे। बधाई हो।

पढ़ी लिखी हो या अनपढ़ होजिंदगी में आगे कैसे बढ़ना हैवो माँ ही सिखाती है

”माँ की आँखों में, उसकी मुस्कान, उसे स्पर्श पथपाकर, बच्चे सन्देश में लिखा: ‘तुम देखते हैं!” -Adrienne रिच

पता नहीं उसके हाथों में क्या जादू है?माँ के जैसी रोटियांकोई बना ही नहीं सकता।

सम्हलने का एक मौका मिलता है, जब कंधे पर एक बेटी का पिता बनने का सौभाग्य मिलता है। पिता बनने की शुभकामनाएं।

तेरे दामन में सितारे तो होंगे ऐ फलकमुझको अपनी मां की मेली ओढ़नी अच्छी लगी।

होगी सब आशाएं पूरी जोमिला आपको सुन्दर तोहफादेगा ईश्वर आपको देखनाधन पाने का मौका ही मौका

यह समय आपका यूंही खुशियों से सुंदर लगे,आपके बेटे को किसी की नजर न लगे।

मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।

नवजात शिशु ईश्वर का आशीर्वाद होता है, यह शिशु आपके जीवन को हमेशा आनन्दित रखे, यही मेरी कामना है माँ बनने की ख़ुशी के लिए आपको बधाई !

माँ के लिए अगरसबको छोड़ना पड़े तो छोड़ देनालेकिन मां को कभी मत छोड़नाक्योंकि मां जब रोती हैतो भगवान भी रो देते हैं

दुनिया के हर रिश्ते कोदेखने के बादअब इतना पता तो चल गया हैकि सच्चा रिश्ताएक माँ का ही होता है

मेरी पहली पाठशाला,मेरी पहली दोस्त,मेरी खुशी का पता,मेरी बीमारी में मेरा पहला दवाखाना,मेरी माँ के पास हर समस्या का हल है।Love you mom 😘😘

वो खुद भूखी रह लेगी।लेकिन अपने हिस्से की रोटी भीअपने बच्चों में बांट देगी।ऐसी होती है माँ

ये ख़ुशी के पल बस यही थम जाए, मेरी जिंदगी का हर पल तुझमे ही सिमट जाए !

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे, माँ ! कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।

मेरी माँ अद्भुत है, मेरे लिए वह पूर्णता हैं।

अच्छे समय में तोसभी पास आ जाते हैं,लेकिन बुरे समय मेंएक माँ ही होती है, जो हमारीताकत और हौसला बनकरहमारे साथ रहती है।

आपके घर में नन्ही सी परी आने की ख़ुशी में आपको शुभकामनाएं एवं पिता बनने पर बधाई !

आपकी खुशियाँ हुई दुगनीघर बना है गुलिस्तान।आया आपके घरइक नन्हा सा मेहमान।।“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनायें”

मन मयूर नाच उठा हमाराजब सुना आया कोई नया महेमानहो आपके सपने पूरेजो मिला आपको माता पिता का नाम

मां तू सबसे अच्छी है, दोस्त तू मेरी सच्ची है, लड़ती हूं तुझसे, गुस्सा तुम पर करती हूं, लेकिन मां तुझ बिन मैं नहीं रह सकती हूं।

अपनी तरक्की का रोबकभी अपनी माँ को मत दिखानाक्योंकि जिंदगी में किस किस मोड़ पर हार करउसने तुम्हें जिताया हैयह तुम्हें पता नहीं

इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है, केवल माँ बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है।

ए माँ तेरा मुस्कुराता चेहरा हीमेरे दिल का सुकून होता है।

खेत जाते वक्त कभी कांटा लगा था मेरे पैर में डॉक्टर से न निकला तो माँ ने ऑंसूओ से कांटा गला दिया

एक रोटी के पांच टुकड़े करके मेरा पेट भरा है ऐसा कहने वाली सिर्फ मां ही होती है।

“माँ” यानी एक बुलेट प्रूफ जैकेटजो खुद पर गोली खा सकती है,लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देगी।

एक बेटी माँ के लिए दिन को रोशन करने वाली और दिल में गर्माहट देने वाली होती है

खुशहाल जीवन की कहानी लिखूंगा मैं,बेटे के जन्म पर उत्साह मनाऊंगा मैं।

”एक माँ और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं होता।” – वायोला शिपमैन

Recent Posts