618+ Love Shayari Status In Hindi | लव शायरी हिंदी में

Love Shayari Status In Hindi , लव शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 20, 2023 Post Updated at: October 20, 2023

Love Shayari Status In Hindi : तू यकीन करें या ना करें…|तेरे साथ से मैं सवर गई…| तेरे इश्क के जूनून मे……मैं सारी हदों से गुजर गई| बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई||

परछाई बन कर जिंदगी भरतेरे साथ चलने का इरादा है,तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमेंतेरे साथ जीने का वादा है।

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भीतकलीफ दे मगर सुकून भी उसीकी बाहों में मिलता है।

हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में रुक कर अपना ही इंतजार किया…

जरा से बदमाश और जरा से नादान हो तुम, लेकिन ये भी सच है के हमारी जान से बढ़कर हो तुम।

जुल्फें बांधा मत करो तुम, हवायें नाराज़ रहती है..❤️

जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए

मुझे तो सिर्फ तू चाहिएना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!

खुद में समा सकूँ जिसको वोअक्स कहाँ से ढूँढू,मेरे बिन वो भी अधूरा होवो शख्स कहाँ से ढूँढ.

तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन होतोशाम से ये दिल धड़कता है..तेरे ही नाम से..

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,रिश्ते शुरू होते है प्यार से,प्यार शुरू होता है अपनों से,और अपने शुरू होते है आप से।

वोह मेरा नहीं फिर भी मेरा है, ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है..

इंसान दो जगह हमेशा हार जाता हैएक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से।

पागल सा बच्चा हूँ,मगर दिल का सच्चा हूँ,थोड़ा सा आवारा हूँ,मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..

वादा करता हूं मेरी जानजब तक मेरी सांसें हैतब तक तुम्हारा साथनिभाऊंगा

सुंदर होने से प्रेम नही होता…,जिससे प्रेम होता है वही सुंदर लगने लगता है..!!

मेरी चाहतें तुमसे अलग कब है, दिल की बातें तुमसे छुपी कब है

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।

आपकी चाहत हमारी कहानी हैये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी हैहमारी मौत का तो पता नहींपर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।

जिंदगी से यही गिला है मुझे तू बहुत देर से मिला है मुझे..

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है, लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है।

मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।।

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता हैकि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें.!

कितना प्यार है तुमसे ये कभी कह नहीं पाते, बस इतना पता है कि तुम्हारे बिना हम रह नहीं पाते।

अच्छा लगता है जब तुम मेरी ख़ामोशी को पढ़ लेते हो, ताज्जुब होता है आखिर तुम ऐसा कैसे कर लेते हो।

कसम से जिस तरह से चाहा हैंना तुमको, अब डर लगता हैंखोने से तुमको..

प्यार कहते है आशिकी कहते है कुछ लोग उसेबंदगी कहते है मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत हैहम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।

अगर ये झूठ है की तुम ❤️ ❤️ मेरे हो, तो यकीन मानो सच मेरे लिए कोई #मायने नहीं रखता —

किस्मत वालों को मिलते है फिक्र करने वाले,मेरी किस्मत देखो मुझे तुम मिल गए !

बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता, ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता।

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।

❤️मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो तुम ❤️

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।

ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,जब मोहब्बत तुमसे हुई…!

मेरे सीने में एक दिल है उसदिल की धड़कन हो तुम…

सवाल था चाय मेंकितनी चीनी लोगे,जवाब मिला बस एक घूंटपीकर दे दीजिए।

तुम किताब ए इश्क़ तो बनो, पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे।

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही,कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।

इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,दिल की हर धड़कन बस तेरी है,नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,खुदा करे तुझे मिल जाए,वह सारी खुशियां जो मेरी है।

तुम्हारे लिए मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,दिन बदलेंगे साल बदलेगा,लेकिन आपके लिए हमारा प्यार नहीं बदलेगा।

आपकी इश्क की एक नज़र चाहिएयह दिल हैं बेघर इसे एक घर चाहिए,यूँ साथ चलते रहो, ऐ सनम,यह इश्क़ हमें उम्र भर चाहिए.!

हिचकिया मेरी गवाह है, नींदे उसकी भी तबाह है!

मुझे छुपा दो अपने दिल में कोई पूछे तो बता देना मेरी जनत है।। Love shyari

तेरी आँखों के जादू से 👆 ~~ तू ख़ुद नहीं है #वाकिफ़ ~~ये उसे भी जीना #सिखा देता, जिसे मरने का शौक़ हो … ❤️

न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे, बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।

❤️एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.❤️

उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।

मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है, जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,किसी और को चाहने कीचाहत ही ना रहे!

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस इतना ही काफ़ी है; तेरे बग़ैर भी हम, तेरे ही रहते हैं!!

जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

सारी दुनिया की खबर रखते हो, बस मुझसे ही बेखबर रहते हो..

तू तो मेरी वो ख़ुशी है जिसे मैं किसी को न दूँ

तुम्हारे साथ होने से लगता हैकि मुझे किसी और की जरूरत भीनहीं है..

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।

🖆लिखना है., मुझे भी कुछ गहरा सा..!! जिसे कोई भी पढे., समझ बस तुम सको.❣️

कहाँ से लाऊ मैं….. बता मिलता कहाँ है वो नसीब, जो उमर भर के लिए 💓 तुझे मेरा कर दे ~~

कुछ तो शराफत सीख ले, ऐ इश्क़ शराब से!! बोतल पे लिखा तो होता है, मैं जानलेवा हूँ!!

कितनी मोहब्बत है तुमसे कोई सफाई नही देंगे, साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई नही देंगे...!❣️

आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो,जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो।

ना कोई परी चाहिए,ना कोई मिस वर्ल्ड चाहिए,मुझे तो पगली तेरे जैसे दिल में बसाने वालीसिंपल सी क़्वीन चाहिए।

कितने गौर से देखा होगा मेरीआँखों ने तुम्हें,की तुम्हारे बाद कोई चेहराहसीं नही लगा

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।

किस्मत की लकीरों का, तुम ताज बन जाओ; कल की बात छोड़ो, तुम मेरे आज बन जाओ..

बेवजह कोई इल्ज़ाम लग जाए तो क्या किजिए…फिर यूं किजिए, कि वो गुनाह कर लीजिए!!

तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।

कमाल की अदा है उसमेंवार भी दिल पर और राजभी दिल पर !!

Recent Posts