Heart Touching Status In Hindi : पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पिता होगा,जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा। इतना भी आसान नहीं होता,अपनी ज़िन्दगी जी पाना,बहुत लोगो को खटकने लगते है,जब हम खुद को जीने लगते है।
मेरे साथ तेरा नाम लिया नहीं, मैं मरा लेकिन तेरा नाम लिया नहीं !!
बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का,होश तब आया जब खुद को ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया।
वैसे तो कुछ नहीं बदला तुम्हारे जाने से,बस रह गए हम तनहा ज़िन्दगी में !!
किसी से तब तक प्यार करें जब तक आप उसे बोझ ना लगे ! जिस दिन आप उसे बोझ लगने लगे उस दिन उसके सर पर से ये बोझ कम कर दे, ताकि आप दोनों खुश रह सके।
टूटे हिस्से जोड़कर क्या ही करोगे,दिल में अब जज़्बात मर गए हैं !!
मेरे सारे खाब तोड़ना चाहते होअब किसकी कलाई मोड़ना चाहते होहम जो तुम पर अब बोझ हो गएछोड़ दो मुझे अगर छोड़ना चाहते हो
ना जाने आशिकी में बादल और ज़मीन की कभी कभी क्या दूरियां आ जाती है की बादल बारिश का फरिश्ता भेजता ही नहीं ज़मीन पर।
मैं रोने का बहाना बना कर रोया, तेरी यादों को अपना सहारा बनाकर। जिंदगी ने बहुत गहरा पाठ पढ़ाया है, मुझे दर्द में जलते रहने तक जीने का तरीका सिखाकर।
कोई यहाँ किसी के बिना नहीं मरता,बस ये बातें हैं बातें ही रहती है !!
किसी ने पुछा मुझसे की गरीबों में इतनी समझ क्यों होती है, मैंने हंस कर कहा वो बादाम नहीं धोके खाया करते हैं।
किसी को टूटकर चाहना अच्छा है, लेकिन किसी को चाह कर तोड़ना नही।
नहीं जितने मुझे किले नहीं करना मुझे दुनिया पर राज़ मैं तो बास मेरी माँ के होठों पर मुस्कराहट चाहता हूँ।
उस इंसान के लिए कभी नहीं रोना,जो तुम्हारे आँसुओ को देखने के बाद भीआपको समझ ना सका।
यक़ीन था मुझे तुझ पर बहुत ये रिश्ता क्या टूटा यकीन ही नहीं रहा।
मुझे छोड़कर वो खुश ?है,तो शिकायत कैसीअब मैं उन्हे खुश? भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।
❝मिले तो हजारों लोग है जिंदगी में, पर वो सबसे अलग है जो किस्मत में नहीं है।❜❜
ठोकर खाकर सीधे चलना सीखा हूँ मैं और लोगों को आज भी लगता है की आज जो कुछ भी मेरे पास है सब क़िस्मत का है।
दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने, मुंह फेर लिया था हमे देखने से !
तुमसे मिलने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई है, अब मैं पहले जैसा नहीं रहा।
कभी-कभी जो कुछ भी नहीं किया करते वह विजेता बन जाते है। मेहनत करने वाले सरकारी नौकर बनते हैं और बैठ कर खाने वाले नेता बन जाते हैं।
बहुत थे मुझे भी चाहने वाले फिर मुझे इश्क़ हुआ, और लावारिश हो गया॥
मेरी उम्मीद का हौंसला तो देख मेरी जान,इंतज़ार तेरा हैं और तुझे मेरा एहसास तक नहीं !!
प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है भाड़ में जाए ये दुनियां सारी !!
रास्ते में अगर मंदिर देखो तो प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा, पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना शायद कोई जिन्दगी बच जाये
मुझे लौटता देख किनारे पर घर मत बना लेना मैं लहर हूँ समंदर की लौटूंगा ज़रूर।
तेरी चाहत में दिल मजबूर हो गया, बेवफाई दूर करके ये, हमेशा के लिए तेरा हो गया !
खुद को व्यस्त रखना सीखो,क्योंकि चिंता करने से कुछ नहीं मिलता,जो थोड़ी खुशी होती है,वह भी दूर हो जाती है।
लगा दो खरोचें जितनी मर्ज़ी मेरे किरदार पर मेरा रब मुझ पर आंच भी नहीं आने देगा।
तेरी आवाज़ से मेरा पेट भरा करता था,कभी सोचा नहीं था तू मुझे भूख से मरेगा !!
कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो,हो सकता है आप ये खेल जीत जाए,पर यह पक्का है कि उस इंसान सेआप हमेशा के लिए हार जाओगे।
मुझ से जुदा हो कर भी मुझ में बसर करता है, अजीब शख्स है, मेरी सांसो की फिक्र करता है।
प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगादोस्ती करूँगा तो ग़द्दारीअब मुझे अकेले जीना का शौक़ हैभाड़ में जाए ये दुनियां सारी !!
दूर होना भी मुश्किल है और पास आ नहीं सकती होना भी नहीं चाहते और उनको पा भी नहीं सकते।
उस इंसान के लिए कभी नहीं रोना,जो तुम्हारे आँसुओ को देखने के बाद भीआपको समझ ना सका।
ऊंची उड़ान के लिए पंखों की नहीं मेहनत की जरूरत पड़ती है।
चाहे उनकी मोहब्बत में ज़फाऐं रहें हज़ार, हम हंसकर जाएंगे खुद की जान लुटाने को !!
करो तो फिर पूरे दिल से करो,ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है !!
किसी ने पूछा,लड़की होने का सबसे कठिन हिस्सा क्या है?उसने आँसू के साथ जवाब दिया,शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बनना।
तु कीसी से ना हारेंगा, तुझको तो तेरा गुरुर ही मारेंगा।
आजकल खुदा से मांगता हूँ खुशियाँ उसके लिए विश्वास नहीं होता ये मैं हूँ ?प्यार से पहले जिसे, खुद वो क्या था पता नहीं था !
कभी कभी हम गलत नहीं होते पर हमारे पास शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके।
मेरी ज़िन्दगी गुज़र गयी तुम्हारी याद के सहारे, मगर मेरी क़ब्र पे तो तुम्हें आना ही होगा !!
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर, यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।
काश फुरसत में किसी को ख्याल आ जाए, की कोई याद करता है उन्हें फरिश्ता समझकर।
बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे,कुछ लोगों में गिरगिट सी फितरत होती है !!
भूल कर भी अपने दिल ❤ की बात किसी से मत कहना,यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार ? बन जाता है।
आता है अगर कभी दिन ऐसाकि हम साथ नहीं रह सकते तो,जगह दे देना दिल में अपनेतुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।
“किसी दर्द से निजात पाने के लिए, हमें उससे होकर ही गुजरना पड़ता है”
तेरी आवाज़ से मेरा पेट भरा करता था, कभी सोचा नहीं था तू मुझे भूख से मरेगा !!
“कुछ पाना, कुछ खोना दस्तूर है जिन्दगी का, यही एक किस्सा मशहूर है जिन्दगी का, बीते हुए पल लौट कर नहीं आते, यही सबसे बड़ा कसूर है इस जिन्दगी का”
इश्क़ बोहत ज़रूरी है अपनी ज़िंदगी के लिये, लेकिन ये ज़रूरी नही की वो ज़िंदगी भर रहे.
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,माफ़ करके शर्मिंदा कर देना भी एक सज़ा है !!
कभी हो सके तो जन्नत दिखाना, हमने जहन्नुम बहुत बार देखा है।
तेरी यादो की वजह से सारे ज़रूरी काम भूल जाता हूँ पर बस एक तेरा नाम तक नहीं भूलता।
तुम्हारे होंगे चाहने वाले बहुत इस कायनात में, मगर इस पागल की तो कायनात ही तुम हो !
जिंदगी तो ताश के पत्तों की तरह होती है, सबको बराबर बाटे जाते है अब खेलना कैसे है वो आप पर निर्भर करता है।
वह मेरा खेल ख़त्म करने की बात करते हैं मेरी पारी तो बस अभी शुरू ही हुई है।
तेरा लौट आना भी अच्छा है,तेरा चले जाना भी ठीक था !!
जुबां खोलते हो धुआँ निकल रहा है, अब कुछ बोलूंगा तो आग लगनी तय है।
❝शहर में चर्चा है आख़िर ऐसी लड़की कौन है,जिस ने अच्छे ख़ासे इक शायर को पागल कर दिया।❜❜
दिल को तेरी यादों से सरोकार है, तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है। खोई हुई खुशी मुझे तुम्हारी याद दिलाती है, जब भी तेरी याद आती है दर्द की तरह बहता है।
गम नहीं है इन आँसुओं का, मेरे यार ने तोहफ़े में दिए हैं !!
अक्सर जख्म वही लोग देकर जाते है,जो शुरुवात में बड़े प्यार से पेश आते है।
अब तेरे मुस्कुराने से, मेरे सब अच्छा हो जाता है, अब ये प्यार नहीं तो क्या है !!
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे,फर्क होता है किस्मत और लकीर में,अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,कि कुछ और अच्छा लिखा ✍है तक़दीर में।
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो थोड़ा सबर रखो दोस्तों,क्योंकि रो कर फिर हसने का मज़ा ही कुछ और होता है।
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब, शायद मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली !
कुछ दिनों से तेरी आवाज़ नहीं सुनी,कुछ दिनों को मैं सदियों शुमार करता हूँ !!
यह तो मन का वहम है जो जीते जी ना मिले वह मर कर क्या मिलेंगे।
जुबान है सिर्फ एक जरिया नहीं,जो आप शब्दों को समझ पाएंगे,कभी आंखो में झांक कर देखिये,हजारो अल्फ़ाज़ ख़ुद ब ख़ुद बिखर जाएंगे।
मज़ाक में भी मत किया करो जाने की बात, ना जाने कितनी मिन्नतों के बाद मिले हो तुम मुझे !!
जिंदगी ने जख्म इतने दिए हैं की बता नहीं सकते, जख्म इतने गहरे हैं की उन्हें दिखा भी नहीं सकते।