405+ God Status For Whatsapp In Hindi | Best God Whatsapp Status in Hindi

God Status For Whatsapp In Hindi , Best God Whatsapp Status in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 18, 2023 Post Updated at: April 10, 2025

God Status For Whatsapp In Hindi : भगवान के बताए तरीके से, भगवान के किसी भी काम को करने में कभी भी भगवान अड़चन नहीं आने देते। भगवान हम सब से प्यार करते हैं। वो चाहते हैं कि हम बुराई पर जीत हासिल करें ताकि हम अपने जीवन के लिए उनके वादों को निभा सकें।

जिस तरह थोड़ी सी दवाईशरीर के रोग को ठीक कर देती हैउसी तरह परमात्मा में ध्यान लगाना,उनमें मन लगाना.. हमारे मन को संसार कीहर व्याधि से शांत कर देता है।

मैंने छोड़ दिया वो माला ?जपना सोचकर कीगिनकर क्या नाम? लेना उसका जो बिना गिने देता है

एक भगवान आपके घर में भी होता है!!जिसे हम माँ-बाप के नाम से जानते है!!

जो मनुष्य जीवन में!!सत्य के मार्ग पर चलता हैं!!उसका सफ़र ईश्वर के पास!!आके ही समाप्त होता है!!

भगवान हम में से हर एक को ऐसे प्यार करते हैं जैसे कि उनके लिए केवल हम ही हैं।

ईश्वर की कृपा बनी रहे तो सब कुछ मुमकिन है।

ऊपर वाले की मेहर पर कभी शक मत करो, शक करना है तो ये करो कि आप इसके काबिल हो भी या नहीं।

जो परमात्मा को पा लेता है!!वो शांतचित्त हो जाता है!!

हे भगवान,सुख देना तो बस इतना देना,कि जिसमें अहंकार न आये,और दुःख देना तो बस इतना,कि जिसमें आस्था ना टूटे।

भगवान का शुक्रिया हम जितनीभी बार करें कम है क्योंकि…हमने जितना उनके दर परसर नहीं झूकाया,उससे कई ज्यादा उन्होंनेहम पर एहसान किए हैं।

गुनाह मेरे बड़े है!!है तेरा दिल भी बड़ा!!यकीन है माफ़ करेगा!!इसलिए दर पे हूँ खड़ा!!

काँटों पर चलकर फुल खिलते हैं,विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं,एक बात सदा याद रखना,दोस्त सुख में मिलते है,लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है।

जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम जरूरी है..उसी तरह आत्मा के सुख के लिए ध्यान जरुरी है..और परमात्मा को पाने के लिए समर्पण जरुरी है..

जब तक हमारे साथईश्वर का सहारा हैइस दुनिया में कोई लाखहमारा बुरा चाहेलेकिन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता!

अगर ईश्वर को पाना चाहते होतो दिल में सबके लिए प्रेम रखो।

लघु से महान!!अणु से विभु!!आत्मा से परमात्मा!!नर से नारायण!!पुरुष से पुरुषोत्तम बनने की विचारधारा का नाम आस्तिकता हैं!!

तुजमे राम मुजमे रामसब में राम समाया हैकर लो प्यार जगत में सभी से कोई नहीं पराया है।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं, मेरी माता पिता की बदौलत हैं.

जैसे एक अगरबत्ती पूरे घर को सुगन्धित कर देती है वैसे ही भगवान का नाम लेने से पूरा जीवन महक उठता है।

श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास।

ऐसा कुछ भी नहीं , चेतन या अचेतन , जो मेरे बिना अस्तित्व में रह सकता हो .

हर डगर हर पल तेरे साथ है,सब भले ही साथ छोड़ जाएँ,लेकिन भगवान कभी साथ नहीं छोड़ता है।

बाज़ार के रंगों में रंगने की मुझे जरुरत नही!!मेरे कान्हा की याद आते ही!!ये चेहरा गुलाबी हो जाता है!!

हर दिन ईश्वर का दिया उपहार है। कल की कोई गारंटी नहीं। इस लिए आज को जी भर के जिओ।

दुनिया में ठोकर खाकरहम कह देते हैं किकोई किसी का नहीं है…लेकिन जो हमारा हैउसे हम भूले भी तो बैठे हैं!!..

सिर्फ पूजा-हवन से भगवान नहीं मिला करते!!भगवान की प्राप्ति के लिए!!मन में दयाभाव व इंसानों के प्रति करूणा!!विनम्रता भी होनी चाहिए!!

जिंदगी में जब भी अकेलापनमहसूस किया करो…ईश्वर के पास जाकर बैठ जाया करो…आपको एक सच्चा साथी मिल जाएगाऔर अकेलापन दूर हो जाएगा।

ईश्वर के दो निवास स्थान हैं!!एक बैकुंठ में और दूसरा नम्र और कृतज्ञ हृदय में!!

भक्ति करने से ऐसा नहीं है किजीवन में मुश्किलें नहीं आती है!!मुश्किलें आती है लेकिन…वह हमें बिना सताए चली भी जाती है।

ईश्वर हम सब को कभी निराश नहीं होने देता क्योंकि उनका प्यार बिना शर्त के है।

ईश्वर ने हमें जो भी आशीर्वाद दिया है उसके लिए धन्यवाद्।

नेकी की राहों पे तू चल रब्बा रहेगा तेरे संग!!वो तो है तेरे दिल में!!हाँ तू क्यों उसे बाहर ढूंडता!!

हे ईश्वर! जिंदगी चाहे कुछ साल की देना पर बेमिसाल देना।

भगवान ने तो सब इंसानों कोइंसान ही बनाया,लेकिन… इंसानों ने भगवान काबंटवारा कर दिया।

ईश्वर के अस्तित्व के लिए बुद्धि से प्रमाण नहीं मिल सकता!!क्योंकि ईश्वर बुद्धि से परे है!!

मैं अपने बच्चों को नहीं सिखाता की हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या है.

ईश्वर की दी हुई संपत्तियह प्रकृति है…प्रकृति से प्रेममतलब ईश्वर से प्रेम…

ईश्वर कहते है🗣️ उदास न हो😇!!मैं तेरे साथ हूँ👈!!पलकों को बंद👀 कर!!और दिल ♥️से याद कर!!मै कोई और नहीं तेरा✌️ विश्वास हुँ🙏!!

अगर आप निराश हो तो समझ जाओ कि ये भगवान का ये कहने का एक तरीका है कि आपको इस से कुछ बेहतर मिलने वाला है।

ए इंसान…इस जगत में तू अपनी समस्या देख औरईश्वर का कद देख जब दोनों को देखेगा…तो तुझे तेरी समस्या एक बिंदु मात्र नजर आएगी…

ए जन्नत अपनी औकात में रहना,हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,हम “श्री बांके बिहारी” केचरणों में रहते है,वहां तेरी भी कोई औकात नहीं।

किसी के पास ego है किसी के पास attitude है, मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute है.

हमें अपने कर्मों का फल!!किसी स्वर्ग या नर्क में नहीं!!बल्कि इसी जीवन में मिलता है!!

फुर्सत नहीं इंसान को घर से मंदिर तक जाने की!!और ख्वाहिशे रखता है!!श्मशान से सीधा स्वर्ग जाने की!!

यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा. यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा.

हे ईश्वर…सबकी खुशी में हो खुशी, ऐसा मुझे नजरिया देसबके चहरे पर खुशी ला सकूँ, तू मुझे ऐसा जरिया दे

भगवान कभी नहीं कहते कि यात्रा आसान होगी लेकिन जब मंजिल मिलेगी तो सब दर्द भूल जाओगे।

बस अपने कर्म पर ध्यान दीजिये और कर्म फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ दीजिये।

जिंदगी में समय कैसा भी आ जाए,भगवान पर विश्वास हमेशा बनाए रखें क्योंकि..वह वक्त को कभी भी बदल सकते हैं…भगवान चाहे तो वो रंक को भी राजा बना सकते हैं…

भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते…इसीलिए उन्होंने माता-पिता को बनाया।

आपने अपनी फैमिली को नहीं चुना, भगवान ने ये आपको तोहफे में दी है।

दुनिया में सत्य और प्रेम सेबढ़कर कुछ नहीं है…सत्य और प्रेम के सहारे हीईश्वर को पाया जा सकता है…

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ.

भगवान कभी भी36 प्रकार के व्यंजनों से खुश नहीं होतेवह तो प्रेम के भूखे हैंमुट्ठी भर तंदुल से भीवह खुश हो जाते हैं।

जैसे जैसे हम ईश्वर के नज़दीक जाएंगे, ईश्वर हमारे नज़दीक आएँगे और ऐसे हमारे भीतर ईश्वर का प्रकाश बढ़ता जाएगा।

आपको मिली हर चीज के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करो। चाहे अच्छी है या बुरी। कुछ आशीर्वाद की तरह होती हैं और कुछ सबक।

जब आप प्रकृति के साथ होतो आप ईश्वर के साथ हो…यदि आप प्रकृति के खिलाफ होतो आप ईश्वर के खिलाफ हो…

ईश्वर कहते है!!उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ!!सामने नहीं आसपास हूँ!!पलकों को बंद कर और दिल से याद कर!!मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ!!

भगवान भी केवल उसी व्यक्ति का साथ देते है जो किस्मत के भरोशे नहीं बल्कि अपनी मेहनत के बलबूते पर कुछ कर दिखाना चाहते है।

ना मैं मंदिर में रहता हूंना मैं मस्जिद में रहता हूंजिस इंसान के दिल में इंसानियत हैमैं उस दिल में रहता हूं…

भगवान द्वारा आपके लिए बनाए गए अनजान प्लान पर कभी भरोसा करने से न डरें।

ईश्वर को देखना है तोतन की आंखों से नहींमन की आंखों से देखोवह तुम्हें सब में नजर आएंगे।

आपको नियत अच्छी है तो आपकी भक्ति भी सच्ची होगी।

बड़े नादान हैं,वो लोग जो इस दौर मैं भी,वफा की उम्मीद करते है।यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,भगवान तक बदल दिया करते है।

दूसरों को उतनी ही जल्दी क्षमा करो!!जितनी जल्दी ईश्वर से आप अपने लिए क्षमा चाहते हैं!!

प्रभु के सामने झुकने वाला तोहर किसी को अच्छा लग सकता है…लेकिन जो सबके साथ झुककर चलेवो प्रभु को अच्छा लगता है…

कृपा बनाये रखना!!जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना!!ना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखी!!बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना!!

जो लोग भगवान पर भरोसा करते हैं,वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।

भगवान वह नहीं है,जो मन की मनोकामनाओं को पूरा करता है,बल्कि भगवान वह है,जो मन से मनोकामनाओं का नाश करता है।

हर समय सतर्क रहो। भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को ही अपने सबसे कठिन काम देते हैं।

भगवान हम सब से प्यार करते हैं। वो चाहते हैं कि हम बुराई पर जीत हासिल करें ताकि हम अपने जीवन के लिए उनके वादों को निभा सकें।

सोने से पहले तुम सब को माफ? करोमरने से पहले सारे मसले?साफ़ करो

Recent Posts