393+ Girls Respect Status In Hindi | नारी के सम्मान में शायरी

Girls Respect Status In Hindi , नारी के सम्मान में शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 27, 2023 Post Updated at: August 21, 2024

Girls Respect Status In Hindi : औरत के जिस्म से निकलकर औरत के पेट में पालकर औरत की जवानी खाकर मर्द कहता है ये औरत ही ख़राब चीज है खुद में रहो, खुस को पढ़ोऔर सबसे आगे बड़ो।

किसी की नज़रों 👀 में अच्छी हूँ किसी की नज़रों में बुरी हूँ जो जैसा 🥰 है उसकी नज़रो में वैसी हूँ।

मेरी नरमी को मेरी कमजोरी मत समझना नजर झुका कर चलती हूँ तो सिर्फ खुदा के दर से।।

मर्दानगी औरत की इज़्ज़त लुटाने में नहीं इज़्ज़त बचने में होती है

हमेशा सबसे अच्छे से बात करती हूँ, जहां खुद के सम्मान की बात आती है तो वहां मैं अपनों से भी लड़ जाती हूँ।

काम करने का मन भी करता लेकिन क्या करू, ये साला नाम ही ऐसा है की काम हो जाता है।

प्यार दोस्ती सब रखो,पर जहाँ पर तुम्हारी इज्जत नहीं,वहां से खुद को दूर रखो।

इस दुनियां में हर चीज से समझौता कर लेना पर अपने आत्म सम्मान से कभी नहीं।

उसे महज़ औरत मत समझना, साथ दिया तो भिकारी को भी राजा बना देगी, गर बगावत पर उतर आयी तो महलो को भी राख बना देगी।

जैसा तुम बनना चाहती हो, वैसी बनो दुनिया जाए भाड़ में !

औरत मोम सिर्फ अपनी पसंद केइंसान के लिए हो सकती है,वरना उस जैसा पत्थर कोई नहीं।

यदि सहन करने की हिम्मत रखती हूँ, तो तबाह करने का हौसला भी रखती हूँ।

तेरा ATTITUDE मेरे सामने CHILLER है, क्योंकि मेरी SMILE ही कुछ ज्यादा KILLER है।

जंग जितना तो अपनी फिदरत है लेकिन साला आजतक कोई मेरा दिल भी जीत पाया।

परवाह ना करोचाहे सारा जमाना खिलाफ हो,चलो उस रास्ते पर जो सच्चा और साफ हो।

सबसे सुदृढ़ समाज वही है जहाँ स्त्रियों को सम्मान के लिए संघर्ष न करना पड़े।

काम करने का मन भी करता लेकिन क्या करू, ये साला नाम ही ऐसा है की काम हो जाता है।

खूबसूरत लड़कियां ज्यादा नहीं पढ़तीहैं क्यूंकि वो जानती हैं कि दुनिया केकिसी कोने में 9 कोई गधा उनके लिएडॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा।

हाथ में डिग्रियां लिए कुछ लड़के है समाज में जो आज भी लड़कियों को पढ़ाना नहीं चाहते।

इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता की आपका आशिक आप से कितनी मोहब्बत करता है फ़र्क़ इस से पड़ता है की वो आपकी कितनी इज़्ज़त करता है।

तुम्हारे चेहरे को देखते ही मेरे दिनभर की थकान उतर जाती है

हर लड़की की इज़्ज़त कीजिए या फिर अपनी माँ बहन को भी बेइज़्ज़त कीजिए।

सबसे आकर्षक चीज़ जो एक महिला के पास हो सकती है वो है उसका आत्मविश्वास।

“अगर आपको कुछ चीज़ें नही पसंद है तो आप इसे बदल दो, और अगर नहीं बदल सकते तो अपना ये घमंड बदल दो।”

• औरत को रुलाना बहुत आसान है उसको रूलाकर खुशियां पाना बहुत मुश्किल है जनाब....!!

हर लड़कियों के जीवन में, एक लड़का है जिसे वह कभी नहीं भूलती है और वो गर्मी का मौसम जहां यह सब शुरू हुआ

अक्सर वही हमारी इज्ज़त नहीं करते,जिनकी हम दिल से इज्ज़त करते है।

शरारती सी लड़की हूँ मैं, दिल नहीं सीधा दिमाग खराब करती हूँ !

स्त्री होना आसान नहीं है उसे अपना नाम बदलना पड़ता है, घर बदलना पड़ता है।

तुम्हारा दिल और मेरा दिल बहुत पुराने दोस्त हैं

आत्म-सम्मान एक ऐसा खिताब है जो मिल सभी को जाता है पर हर कोई उसे रख नहीं पाता है।

मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ, आग अपने आप लग जाती है।

एक श्रेष्ठ व्यक्ति वह है जो अपनी माँ की इज़्ज़त करता है, परन्तु वह व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ है जो अपने बच्चे की माँ की भी उतनी ही इज़्ज़त करता है।

नारी प्रीत में राधा बनी ग्रहस्ती में बनी जानकी, काली बन के शीश काटे जब बात हो सम्मान की।

एक असल मर्द कभी महिला पर हाथ नहीं उठाता बल्कि उसके खिलाफ अपनी आवाज़ उठाता है।

लड़कों को सिखाओ की उनकी ताक़त का इस्तेमाल लड़कियों पर नहीं लड़कियों के लिए करें।

अगर आपको कुछ लोग पसंद नहीं करते,तो परेशान होने की जरुरत नहीं है,अब हर एक की पसंद बढ़िया तो हो नहीं सकती है।

हम बाहर को देखते रहते हैं लेकिन भीतर को नहीं, घर से भागी औरत को गाली देते हैं घर को नहीं।

एक अकेली स्त्री समूचा संसार बचा सकती है, तुम केवल प्रेम, सम्मान और स्वतंत्रता देकर उस स्त्री को बचा लो।

झूठ से परहेज़ और सच का सामना कर आप अपने आत्म-सम्मान और आत्म-विशवास में वृद्धि कर सकते हैं।

हाउसवाइफ की तनखाह क्या होती है प्रेम सम्मान और अपनापन.

एक स्त्री ही है जो अपने पूरे जीवन को सिर्फ दुसरो के लिए जीती है।

मैं थोड़ी Moody 😏 हूँ, Nakhre💃वाली भी हूँ, पर ये मत समझना कि मैं फसने वालों में से हूँ।

“किनारा न मिले तो कोई बात नहीं, दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं हे।”

सृष्टि संचालन का अधिक्तम दारित्वों का निर्वाह स्त्रियाँ ही करती हैं.

अच्छी लड़कियाँ जुर्म को चुपचाप सह लेती है, और बुरी लड़कियाँ जुर्म के खिलाफ आवाज़ उठाती हैं।

शादी का मतलब एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं होता बल्कि हर फीलिंग समझनी पड़ती है रिश्ता निभाने के लिए।

नारी प्रीत में राधा बने गृहस्त्री में बानी जानकी काली बांके शीश काटे जब बात हो सम्मान की

स्त्री की तक्षा समाज का कर्त्तव्य है।

आगे या पीछे चलने वाला नहीं, स्त्रियाँ साथ चलने वाला पुरुष चाहती हैं।

स्वाभिमान आत्म-सम्मान की सर्वोच्च अभिव्यक्ति है..!!

चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं, हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें।

• बहू और बेटियां नमक की तरह होती हैं जनाब, जिस तरह नमक के बिना सब्जी अधूरी है इसी तरह उनके बगैर भी घर की रौनक अधूरी है....!!

समाज इतना धीमा चल रहा होता है की उसे लड़कियाँ भागती नज़र आती है।

पुरुष जब स्त्री से हारने लगता है, तो पहला हमला उसके चरित्र पर करता है।

सुना है बहुत अमीर हो तुम, लेकिन मेरे Attitude से ज्यादा नहीं।

इतना भी क्या स्वाभिमानी होना,कभी तो अपनी तरफ से मैसेज कर दिया करो

मेरी भाषा की समझ कमज़ोर है, मैं रीढ़ का पर्यायवाची स्त्री लिख देती हूँ।

मेरी नरमी को मेरी कमजोरी मत समझना नजर झुका कर चलती हूँ तो सिर्फ खुदा के दर से..

सुखी जीवन का रहस्य है सम्मान। अपने लिए सम्मान और दूसरों के लिए सम्मान।

औरत के हाथ से गर्म गर्म रोटियां खाकर भी जब कोई मर्द ये बोलता है कि ‘तुझे रोटी बनाने के सिवा आता ही क्या है ‘- ये सुनकर स्त्री दंग रह जाती है।

बच्ची 👶🏻 हूँ पर दिल ❤️ की अच्छी हूँ, थोड़ी सी ज़िद्दी और नखरे वाली हूँ, पर बहुत प्यारी हूँ।

बेज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देकर देखो,सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा।

पता नहीं 🤔 लोग मुझसे क्यों जलते है, देखो मैं कितनी Cute 🥰 हूँ।

जंगल में शेरनी और #Facebook पर मेरी #DP सबसे #Hot होती है।

हमेशा सबसे अच्छे से बात करती हूँ, जहाँ खुद से सम्मान की बात आती है तो वहां में आपनो से भी लड़ जाती हूँ।

आत्मसम्मान ऐसा होना चाहिए,की किसी की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे,और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।

तू मेरे साथ 🧑‍🤝‍🧑 नहीं तो कोई बात नहीं, शहज़ादी 👸🏻 रोये तेरे लिये, तेरी इतनी औकात 😎 नहीं।

प्यार भी उन से मांगो जिनसे बा-इज़्ज़त हो कर मिले, बे-इज़्ज़त हो कर नहीं।

आज वो पगलू बोला, महँगी पड़ेगी तुझे ये 💪 दुश्मनी, मैंने भी कहा सस्ती तो मैं काज़ल भी 😜 नहीं लगाती।

जब बात स्वाभिमान की हो तो दोस्त भी छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं!

करना हो टाइमपास तो बर्तन धो लिया करो… ये भारत की बेटियां है कोई खिलौना नहीं है.. Respect Every Girl❣️❣️

दुनिया का कोई भी रिश्ताइतना बड़ा और इतना खास नहीं होताकि उसके लिए हम खुदअपने आपको गिराते चले जाए!..

Recent Posts