Father Status In Hindi : अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं। पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तोआपसे मांगे हुए सिक्कों से था “पापा”हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है..!!
पापा भले ही आप हम से दूर रहते हो, लेकिन आपका प्यार और दुआ, हर वक़्त मेरे साथ चलती है..!!
“इस दुनिया में मेरी सबसे बड़ी पहचान मेरा बेटा होगा।” – सारा शाही
रब से है बस एक ही दुआ,मेरे पापा रहे सदा खुश,दूर रहे उनसे हर बदुआ।
यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे, लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर, तो पापा हाथ पकड़ कर साथ खड़े नजर आते हैं..!!
जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा हैं, वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी..!!
पापा आप मेरा वो गुरूर हो, जिसे कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!
पिता से कुछ ऐसा रिश्ता बनाया जाए,जिसे उम्र भर निभाया जाए।उदास हों अगर पापा,तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
जब तुम्हारी आवाज मेरे कानों से टकराती है, मेरी सारी तकलीफें खत्म हो जाती हैं।
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,किसी शख्स के वजूद की 'Papa' ही पहली पहचान है
अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
एक पिता का चले जाना एक बच्चे के लिए सबसे दर्दनाक घटना होती है।
मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि आप किसी भी चीज को अच्छा बना सकते हैं बस थोड़ा और अभ्यास करना है। – पीट रोज
मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो,उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!!
बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं, वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है।
किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती, हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ? बचे ने मुसकुराते हुऐ कहा, मेरे पापा का दिल..!!
पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,यही है पापा के प्यार की पहचान।
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,यही है पापा के प्यार की पहचान।
जिंदगी की सारी खुशियां सारी उम्मीदें बेटा बस तुमसे है, तुमसे ही मेरा दिन और तुमसे ही मेरा जीवन है।
पिता के लिए बेटी भार नहीं,आधार होती है जीवन का।
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है..!!
जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखामैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
माँ की दुआ हर बुरी नजर से बचाती हैपापा की मेहनत कुछ कर दिखाने का हौसला दिलाती है
बेटी और पिता के बीच का प्यार हमेशा हमेशा के लिए होता है।
जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है, शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है, वह है मेरे पापा।
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
पापा का प्यार निराला है,पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
घर की जिम्मेदारीयों ने इतना परेशान किया,मैं सो भी पाया रात भर बस पापा तुम्हे ही याद किया।I Miss U Papa ❤️❤️🙁🙁
एक पिता प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा बैंकर है जो बहुत सौभाग्य से नसीब होता है। – फ्रांसीसी नीतिवचन
पापा खुशियां हैं,दुनिया हैं, संसार हैं,बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।
शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।
मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो, उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!!
पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू, हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।
हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।
जब से तूने मुझे अकेला छोड़ दिया,घर की जिम्मेदारीयां ऐसे टूटी मुझपर,कि मैं भी कमाने के अपना ही घर छोड़ दिया।
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें । “हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना..!!
एक पिता सौ पुत्रों को शाषित करने के लिए पर्याप्त होता है, लेकिन सौ पुत्र एक पिता के लिए नहीं..!!
एक हस्ती जो जान हैं मेरी, मेरे पापा जो पहचान हैं मेरी..!!
जले को आग कहते है, बुझे को राख कहते है।जो थोड़ी सी गलती पर कान गर्म करदे, उन्हे बाप खाते है।Happy Father’s Day For All Devil Boy and Girl.
एक पिता वह है जिसे आप हमेशा सलाह के लिए देखते हैं, चाहे आप कितने भी बड़े हो जाये। – अनजान
जब तक आप को पता चलता है कि शायद आपके पिता सही थे, तब आपके पास आमतौर पर एक बेटा होता है जो सोचता है कि आप गलत हैं।
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिताकभी कितना अकेला और तन्हा है पितामाँ तो कह देती है अपने दिल की बातसब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
जब मैं बच्चा था तो मेरे पिता के एक शब्द से ही मेरी साडी दिक्क्तें दूर जाया करती थी।
घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे, जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।
Father एक बेटे के लिए उसका हीरो और एक बेटी के लिए उसका पहला प्यार होता है।
संसार के हर पिता को उनकेबच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्साहोने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।
इस प्यारी सी दुनिया में बस वो ही हमारी शान है,वह पिता ही है,जिसकी वजह से हमारी पहली पहचान है।
पिता के लिए बेटी भार नहीं, आधार होती है जीवन का।
पिता एक नारियल की तरह होता है,ऊपर से कठोर जरूर होता है,पर अंदर से नरम होता है।
जिंदगी को मेरे आसान बना दिया,खुद लड़कर मेरी पहचान बना दिया,क्यूँ न करू उनकी पूजा मैं यारों,यही खूबियाँ तो पापा को महान बना दिया।
जिंदगी के हर तूफान मेंजो कभी नहीं छोड़ता है साथ,वह हैं मेरे पापा।
सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट
वह एक पिता ही होता है,जो अपने बच्चे से दूर जाकर मेहनत करता है,अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार, इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।
मेरी परवरिश में मेरे पिता का हाथ सबसे ज्यादा है, तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है..!!
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।