Family Status In Hindi : परिवार वह आश्रय है, जो हमें हर मुसीबत से बचाता है। परिवार वह अमूल्य रत्न है, जो किसी भी धन से कम नहीं होता।
परिवार वह थाली है, जो खुशी और दुख को साथ साथ लेकर चलती है।
कितने अफ़सोस की बात है ना की दुनिया में हर इंसान सिर्फ पैसा कमाना कमाना चाहता हैं, लेकिन वह अपने परिवार में एकजुटता बनाना नहीं चाहता हैं।
प्यार से ही बनता है परिवार, इनके बीच न हो कभी जुबानी वार, दूर रखना हमेशा, जितने भी हैं बुराई के हथियार।
मतलब की हैं ये दुनिया, मतलबी है रिश्तेदार सभीऔर अपने भी भुल जाते हैं, जब मुश्किल मे रहा हो परिवार कोई
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है, लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
परिवार वह अमूल्य रत्न है, जो किसी भी धन से कम नहीं होता।
#रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक #छोटा सा उसूल बनाते हैं रोज कुछ #अच्छा याद रखते हैं और कुछ बुरा #भूल जाते हैं…
धन तो हर कोई कमा लेता है लेकिन,ख़ुशनसीब वो है जो परिवार कमा लेता है..!!
हर इंसान की सबसे बड़ी ताकत केवल उसका परिवार ही हैं।
जो #व्यक्ति अपने परिवार के #त्यागों को ही नहीं समझ पाया, उस #व्यक्ति से वह परिवार सुख प्राप्त करने की #उम्मीद कैसे रख सकता हैं।
रिश्तों को कभी ठुकराना नहीं, अपनों को कभी भुलाना नहीं, जान भी दे देंगे ये अपनों के लिए, बस इन्हें कभी अजमाना नहीं।
तेरी झूठी दोस्ती ने मुझे आज एक सबक सिखाया है, दोस्ती नाम से सब्द पर से विश्वास न करना बताया है।
रिश्ते कभी भी #ज़िंदगी के साथ- साथ नहीं चलते, रिश्ते एक बार बनते हैं और फिर #ज़िंदगी रिश्तों के साथ- साथ चलती है।
जो शक्श पारिवारिक रिश्तो का मोल समझ जाता हैं वो शक्श पूरी उम्र भहर खुश रहता हैं।
परिवार की तरक्की के साथ ही आदमी की असली तरक्की जुड़ी होती है।
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म,अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम..!!
परिवार एक ऐसा नाम है,जो भगवान का वरदान है,ये एक दूसरे के लिए दाव पर ये लगाते जान,तभी कहते हैं परिवार होता है सारा जहान।
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।
वह परिवार ही हैं जहाँ प्रेम पूर्वर्क एक दूसरे की कदर करते हुए देखने को मिलता है।
शायद मतलब का वजन बहुत ज्यादा होता होगा, इसलिए तो मतलब निकल जाने पर रिश्ते हलके हो जाते है।
ख़ुशी के दिन हो अथवा गम की रात,जो सदा साथ निभाए वो है परिवार..!!
बड़े बूढ़ों का साया परिवार के लिए आशीर्वाद होता है, जिसके नीच पूरा परिवार फलता फूलता है।
आप अपने परिवार का चयन नहीं करते,वे आपके लिए भगवान का उपहार हैं,जैसे आप उनके लिए हैं।
निस्वार्थ प्यार करते हैं,पर कभी कहते नहीं हैं,मेरे बिना वो घर में,इक पल आराम से रहते नहीं हैं।
परिवार वह गहरी दोस्ती होती है, जो कभी टूटती नहीं
रिश्तों की अहमियत को समझना हैं तो उनसे मिलो जो एक परिवार पाने के लिए तरस रहे हैं।
जो व्यक्ति क़दमों की आहट से बता दे की उसके परिवार का कौन सा सदस्य आ रहा हैं तो उससे बड़ा पारिवारिक प्रेमी कोई नहीं होता।
जिस घर के रिश्तो में मत-भेद चल रहे होते हैं उस घर में ईश्वर का कभी भी वास नहीं होता।
एक परिवार का प्यार कभी कम नहीं होता।
जिस #व्यक्ति के दिल में अपने #परिवार के प्रति आदर पूर्ण प्रेम होता हैं वह #व्यक्ति जरूर सफल होता हैं।
परिवार ही वो शक्ति है जो इंसान को ज़िन्दगी की ऊँचाइयों पे पंहुचा सकती है
सभी खुश परिवार एक दूसरे से मेल रखते हैंप्रत्येक दुखी परिवार अपने तरीके से नाखुश है
“हम अपनी Family के साथ जो यादें बनाते हैं वही सब कुछ है।” -कैंडेस कैमरन ब्यूरो
इस दुनिया के लिए आप एक इंसान है लेकिन आपके परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
परिवार की कीमत कोई भी वस्तु नहीं चुका सकती क्योंकि यह खुद में ही मूलयवान है।
देखो अपने सारे पंख समेट ही लाया, दूर तक उड़ कर वो पंछी अपने घर लोट ही आया।
मेने भी चेंज कर दिया है जीवन का उसूल जो याद करेगा सिर्फ वो ही याद रहेगा।
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं।
माता-पिता के प्रेम जैसा अहसास दुनिया के किसी भी कोने में प्राप्त नहीं होता।
रहने के लिए सर पर छत किसको नहीं चाहिए लेकिन एक अच्छा परिवार वह होता है जो घर बनाता है।
परिवार साथ रहने से नहींबल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है
मेरा परिवार मुझे सबसे ज्यादा प्यारा हैं, क्योंकि परिवार से ही तो मिलता मुझे ख़ुशियों का खजाना हैं।
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमतसिर्फ बनाने वाले को पता होती है,तोड़ने वाले को नहीं।
पर्यावर के बिना हर इंसान इस दुनिया में अकेला है।
दुनिया की सबसे मूलयवान वस्तु अगर कुछ हैं तो वो हैं केवल परिवार।
रोटी तो हर कोई कमा लेता है लेकिन हर कोई अपने परिवार के साथ रोटी खाता नहीं है।
दौलतमन्द और फकीर का फैसला धन से नहीं,बल्कि उनके परिवार से किया जाता है..!!
परिवार का साथ मिल जाए तो दुःख बंट जाता हैमगर दर्द तो हमकों अकेले ही झेलना पड़ता है
जिस मोड़ पर पूरी दुनिया तुम्हारे खिलाफ खड़ी होगी, उस मोड़ पर केवल तुम्हारा साथ निभाने वाला तुम्हारा परिवार ही होगा।
घर के बिना कोई परिवार नहीं होता, और परिवार के बिना कोई घर, घर नहीं होता।
जो व्यक्ति अपने – पिता का सम्मान नहीं कर सकता उससे दूसरो का सम्मान करने के अपेक्षा कैसे रख सकते हैं।
खुश रहिये आबाद रहिये लेकिन अपनी family से कभी भी नाराज मत रहिये।
हर जरूरत पूरी कर देता है, लोगों से मेरे लिए लड़ लेता है, परिवार ही तो है, जो मुझे अपना कहता है।
हमारी अच्छी आदतें और अच्छे संस्कार ही परिवार को जोड़े रखते हैं और यही घर को स्वर्ग के समान बना देते हैं।
#जीवन में एक #बात हमेशा याद रखना बचपन में #माता_पिता की जितनी ज़रूरत हमें होती है, उतनी ही माता पिता को #बुढ़ापे में हमारी होती है !!
अपने गुस्से को काबू करना सीखे क्योंकि इसी गुस्से से पारिवारिक रिश्ते भी टूटते हुए ज्यादा देर नहीं लगती
अगर पारिवारिक संबंधों में विश्वाश न हो तो रिश्तों की डोर कटने लगती है।
जो परिवार असहमति दिखाता है, असल में वो फ़िक्र करता है।
कभी कभी प्यार से ज्यादा परिवार की जरूरत होती है।
आप #जीवन के बारे में सोच रहे हैं कि यह सब क्या है, लेकिन दिन के #अंत में यह सब परिवार के बारे में हैं।
जो व्यक्ति अपने मतलब के लिए अपनों के साथ ही छल करता हैं वह व्यक्ति जीवन में कभी भी सुखी नहीं रहता।
परिवार का प्यार ही दुनिया का एकमात्र सच्चा प्यार होता हैं ।
घर एक मंदिर है और माता पिता उस घर के भगवान।
घर में साथ रहना ही सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाताबल्कि एक साथ जीना और, सब की परवाह करना परिवार कहलाता है
परिवार ही होता है पहला पाठशाला, जहाँ हमें ज्ञान, संस्कार, आदर, प्यार और खुशियाँ मिलता है।
परिवार वह आँख है, जो रोते हुए भी साथ नहीं छोड़ती।
केवल परिवार ही होता है जो सबके ठुकराने के बाद भी हमें अपनाता है
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।
माता-पिता की बातें कभी भी गलत नहीं होती वह आपको वही बताते हैं जो उन्होंने सहा और देखा होता हैं।
परिवार वह मंदिर होता है, जहां प्रेम और सम्मान निवास करते हैं।
अगर ज़िन्दगी एक सफर है तो परिवारउस सफर का सबसे सुन्दर हमसफ़र है
वह माँ बाप वाकई किस्मत वाले होते हैं, जिनके बच्चे आपस में प्यार से रहते हैं।