Family Problem Status In Hindi : हमारा तो एक ही उसूल है, मां बाप के अलावा सब रिश्ते फिजूल है। कहने को तो परिवार से हर इंसान पूरा होता है, परिवार होते हुए भी आज हर इंसान अकेला होता है।
आज कल लोग बस दुश्मनी का रिश्ता ही सच्चाई से निभाते है वरना मोहोब्बत तो बस अब दिखावे की रह गई है !
कभी कभी प्यार से ज्यादा परिवार की जरूरत होती है।
दुनिया में बहुत सारी मूल्यवान वस्तुएँ है,परिवार से ज्यादा मूल्यवान कुछ भी नहीं।
अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती,क्यूँकि हर सवेरे मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।
“ व्यक्ति अपने जीवन केसारे गम भूल जाता हैंजब उसे अपने परिवारका प्रेम प्राप्त होता हैं….!!
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,,कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।
हमें तो अपनों ने लूटा,गैरों में कहाँ दम था,मेरी किश्ती थी डूबी वहां,जहाँ पानी कम था……
हसने वालो के साथ तो दुनिया हसती है,लेकिन रोने वाला अकेले ही रोता है…
ये दिल सबसे ज्यादा जब दुखी होता है, हमारा अपना कोई गैरों की तरह व्यवहार करता है।
व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो, तो गूगे भी बोल उठते हैं !
दुख का एहसास जीवन में तभी होता है, अपना कोई नही हमारा साथ देता है
” मेरा परिवार मुझे सबसे ज्यादा प्यारा हैं, क्योंकि परिवार से ही तो मिलता मुझेख़ुशियों का खजाना हैं….!!
मौसम तो धीरे से बदलता है, मगर जो अपने होते है वो बहुत जल्दी बदल जाते है।
अगर अपने ही हमारे अपने होते, तो दूसरों आज की जरूरत नहीं होती।
सबक सिख गया आज में उससे भी जिस पर मैंने खुद से भी ज्यादा भरोसा करा था।
तुम्हे अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी क्युकि,लोग बुरे वक़्त में सिर्फ सलाह देते है साथ नहीं।
“ वक्त चाहे खराब चल रहा हो या अच्छा,परिवार का साथ होता होतो हँसी-ख़ुशी ही बीतता हैं….!!
“ विश्व की सबसे सुन्दररचनाओं में सेसर्वप्रथम स्थानपरिवार का आता हैं….!!
वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।
“ अपने माता-पिता को नमन करनाभी किसी इज्जत देनेसे कम नहीं होता….!!
महानता कभी ना गिरने में नहीं,हर बार गिरकर उठ जाने में है।
कोई नही यहां परवाह करता है अपनों की तरह, जब अपने की बुरा बर्ताव करते है औरों के तरह।
” मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना, हो सकता है रूमाल गिला मिले “
“ जो पारिवारिक रिश्तों के मोल कोसमझ लेता हैं वो उन्हें तोड़नेसे पहले बार-बार सोचता है….!!
“ अगर अपने माता-पिता का आदर करोगेतो जिंदगी में हमेशासफलता की ओर ही जाओगे…!!
” ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है “
परिवार में मदभेद के चलते अपनों का साथ छुट जाता है, लाख कोशिश करने पर परिवार से वो प्यार नही मिल पाता है।
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है !
बीते हुए कल में, आज में,और आने वाले कल मेंजो आपके साथ है,वो ही आपका सच्चा परिवार है।
परिवार वह है जहाँ जिंदगी की शुरुआत होती हैऔर प्यार कभी खत्म नहीं होता।
इस मतलबी दुनिया में तो मेने सिर्फ खुद पर ही विश्वास करना सीखा है।
“ आपको कामियाब बनते हुए देखनाही आपके माता-पिताका एक मात्र सपना होता है….!!
“ अगर परिवार का साथ,साथ में होता हैंतो जिंदगी जीना काफीआसान होता है…!!
जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े लिखे लोग देखे हैं।
दुनिया से प्यार करना है तो,सबसे पहले अपने परिवार से करो,जहाँ प्यार हमेशा निस्वार्थ होता है।
अपनों के साथ होने पर हर मुश्किल आसान हो जाती है, अपनों के साथ रहने पर हर मंजिल मिल जाती है।
कितना अकेला है आज का इंसान की अपने घर मे ही अपनो को ढूंढता है।
“ जिस परिवार में एक जुटता होती हैंवह परिवार बड़ी से बड़ी परेशानीका भी सामना कर सकता है….!!
परिवार ही होता है पहला पाठशाला, जहाँ हमें ज्ञान, संस्कार, आदर, प्यार और खुशियाँ मिलता है।
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है,पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो,माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो।
ज़िंदगी किसी के लिए नहीं बदलतीबस जीने की वजह बदल जाती है..!!
प्यारी ही है जो परिवार को जोड़ें रखता हैऔर प्यार के बिना कोई परिवार नहीं।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई ,,किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई..!!
“अकेलापन वह तेज़ाब है जो आपको नष्ट कर देता है ”
दिखावे की दुनिया है साहब, यहां पर अपना भी पराया होता है।
मेरी हर आह 😣 को वाह मिली है यहाँ…..कौन कहता है दर्द 💔 बिकता नहीं है !
केवल मतलब के लिए था तेरा प्यार यह में कैसे न जान सका, खुद से भी ज्यादा था तुझ पर विश्वास इसलिए शायद में यह सोच ना सका।
परिवार से प्यार करते हो, बताने से क्यों डरते हो, उन्हें भी तो पता चले, उनके लिए कइयों से लड़ जाते हो।
“ प्रेम की भावना हर रिश्ते कोअटूट बनाये रखने मेंमहत्वपूर्ण होती हैं…..!!!
जब परिवार में विवाद हो जाता है, तो धीरे धीरे परिवार बिखर जाता है।
“ जीवन की असली सफलता अपनेपरिवार के बीच सहीसंतुलन बनाये रखना होती है….!!
“ जो बंधन आपके परिवारको सच्चे रूप में जोड़ता है,वह रक्त का नहीं है,बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में सम्मान,और खुशी का होता है….!!
दिखावे के प्यार से अच्छा है, हम सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी!
” दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने सेवो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से “
यह जिंदगी है साहब,बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे।
“चाहे मित्रता हो या संबंध, सभी बंधन विश्वास पर ही निर्मित होते हैं. इसके बिना, आपके पास कुछ भी नहीं।”
“ जिस घर के रिश्तो में मत-भेद चलरहे होते हैं उस घर में ईश्वरका कभी भी वास नहीं होता…!!
“ जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं,तो आपकी सबसे बड़ी ख़ुशियाँ,आपके परिवार की ख़ुशियाँ ही होती हैं….!!
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे !
“ अगर अपनी ज़िन्दगी के सफर को औरसुहाना बनाना हैं तो अपनेपरिवार से सदैव प्रेम करते रहिये ….!!
“ जिस प्रकार माला की डोरी टूटनेबिखर जाता है मोतियों का हारउसी प्रकार लड़ाई झगड़ों सेबिखर जाता है पूरा परिवार….!!
अपनों का दिल दुखाया नहीं जाता हैं,दिलों में जो भी हो गिले और शिकवेउन्हें भुलाकर मुस्कुराया जाता हैं।
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
इंसान सिर्फ एक कारण से 😢 अकेला पड़ जाता हैं,जब उसके अपने 😌 ही उसे गलत समझने लगते हैं … ।।
जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है,माँ होती है तो घर में तो भगवान का वास होता है।
मुश्किलें अगर आसानी से हल हो सकती तो उनका नाम मुश्किल नहीं होता।
जहाँ सूर्य की किरण हो,वहीं प्रकाश होता है,और जहाँ प्रेम की भाषा हो,वहीं परिवार होता है।
“ परिवार की कीमत कोई भी वस्तु नहींचुका सकती क्योंकियह खुद में ही मूलयवान है….!!
परिवार साथ रहने से नहीं,बल्कि प्यार, इज्जत, सम्मान,और परवाह करने से परिवार बनता है।
“लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है रुलाकर जाता हैलेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी आता है कुछ सिखा कर जाता है !!”
“ न जाने कितनो से मैंने इश्क कियापर हर किसी ने मेरे दिल को तोड़ाअच्छे हो या बुरे हो हालात परमेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा…..!!
“ संघर्ष के समय हिम्मत बरकरारअगर कोई बनाये रखताहैं तो वह हैं परिवार…!!