Family Problem Status In Hindi : हमारा तो एक ही उसूल है, मां बाप के अलावा सब रिश्ते फिजूल है। कहने को तो परिवार से हर इंसान पूरा होता है, परिवार होते हुए भी आज हर इंसान अकेला होता है।
“ परिवार का साया जबतक साथ रहता हैंव्यक्ति कभी भी दुखीनहीं रहता हैं….!!
“ जिन्दगी में किसी का साथ काफी हैकंधे पर किसी का हाथ काफी हैंदूर हो या पास फ़र्क नही पड़तासच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं….!!
जहां पर रिश्ते मतलब के लिए रखे जाते है, वो रिश्ते ज्यादा दिनों तक नही टिक पाते है।
इस दुनिया के लिए आप एक इंसान है, लेकिन आपके परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
“ हमें नहीं पता होता कि जिंदगी का सबसेअच्छा वक्त हमारा कौन सा था,पर जो परिवार के साथ बिताया हुआ वक्तसबसे अच्छा होता है,वही पल यादगार रहते हैं….!!
“ जो बुरे वक़्त में भी साथ निभाता हैंमेरे दोस्त वो और कोई नहींसिर्फ परिवार ही होता है…!!
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
“ जो इंसान रिश्तो की कदर नहीं करतावो इंसान अपनी जिंदगी कोबस कोश्ते हुए ही बिताता है….!!
किसी ने कहा था की बुरे वक्त में रिश्तेदार काम आते है, पर अफ़सोस बुरा वक्त लाने वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते है।
“लोग कहते है की परिवार साथ हो तो दुनिया भर की खुशिया मिल जाती है, लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो तो जीवन की हर खुशिया छीन जाती है।”
“दुख से बड़ा कोई रहस्य नहीं है।”
“ एक घर को मंदिर बनाने केलिए माँ का होना बहुत जरुरी होता हैं….!!
दुनिया के टच मे रहने से पहले, उनके टच मे रहना ज्यादा जरूरी है, जिन्होंने हमे जन्म दिया है।
“ऐसे समय होते हैं जब मुझे दुख ही एकमात्र सत्य लगता है।”
“ अगर परिवार का साथहो तो व्यक्ति हरकिसी कार्य को निडरतासे पूर्ण कर सकता है….!!
Degree ना होना फायदेमंद होता है,Degree वाले एक ही काम कर सकते हैं,,जिनके पास Degree नहीं वह कुछ भी कर सकते हैं।
जब परेशानी हद से बढ़ जाये तो रब से फ़रियाद करता हूँ, दिल की दर्द सिर्फ परिवार के साथ साझा करता हूँ।
“ अगर परिवार के सदस्योंमें एकता बनी रहे तोकिसी भी परिस्तिथि सेनिकल पाना आसान हो जाता हैं….!!
वक़्त सब दिखा देता है अपनों का साथ भी और अपनों की औकात भी !
“ दुनिया के सारे लम्हो कोभुला देना लेकिन अपने परिवारके प्रेम के लम्हों को कभी मत भुलाना….!!
“ जो शक्श पारिवारिकरिश्तो का मोल समझजाता हैं वो शक्श पूरीउम्र भहर खुश रहता हैं।….!!
“ जो परिवार एक साथबैठकर भोजन करता हैं,उस परिवार में सदैव सुखएवं शांति की ही समृद्धि होती हैं…!!
“जीवन एक बड़ी निराशा है।”
“ अगर व्यक्ति के पासपरिवार नहीं होता हैतो वह अमीर बनकर भीगरीब ही कहलाता है…!!
जब भी परिवार में विवाद ज्यादा हो जाए तो, अपने के बीच दरार ज्यादा बढ़ने लगती है।
“ परिवार किसी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्णनहीं होता, बल्कि यहीउसके लिए सब कुछ होता है….!!
“ जब पूरा परिवार एक साथ जुट जाता हैं तो हरमुश्किल का सामना करना बहुत ही ज्यादाआसान हो जाता है…!!
एक अलग ही ख़ुशी मिलती हैं जब मेरा परिवार मेरे साथ बैठा होता हैं
सोचो अगर Kismat पहले ही लिखी जा चुकी है,तो कोशिश करने से क्या फायदा लेकिन यह भी तो हो सकता है,,की Koshish करने से ही मिलेगा।
त्यौहार में खुशनुमा माहौल बन जाता हैं, जब खुश होकर पूरा परिवार मनाता है।
किसी पर कभी भी बहुत ज्यादा निर्भर ना रहे क्योकि,अंधेरो में परछाई भी साथ छोड़ देती है।
“ परिवार के बिना जिंदगी जीनामुश्किल हो जाता है, क्योंकिपरिवार के बिना खुशियों सेमिलना नहीं हो पाता है….!!
पर्यावर के बिना हर इंसान इस दुनिया में अकेला है।
हमारे अपनों को लगता है कि हमें उनकी चलाकियाँ समझ में नहीं आती लेकिन हम बस चुप चाप उनको अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं !
“ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया “
“ अगर परिवार का मुख्यसही निर्णेय लेना जानताहो तो वह परिवार कीडोर को उम्र भर बांधे रख पाता हैं…!!
“ मैं अपने घर के आंगन में खोना चाहता हुअपनी माँ की गोद में सोना चाहता हुबहुत दिन हो गए है खुश होए हुएमैं बचपन की कहानियासुनकर खुश होना चाहता हु….!!
“ कभी माता-पिता की याद आए तो,भाई-बहन मिलकर बैठा करो,किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नजर आएगी,किसी के लहजे में पिता दिख जाएगा….!!
जिस प्यार को हम ढूढ़ने गए पुरे संसार में, वो प्यार मिला मुझे आपने ही परिवार में।
नपैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है,लेकिन अपने परिवार को हरख़ुशी देना बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है..!!
लोगो से परिवार बनता हैं,और परिवार से राष्ट्र,और राष्ट्र से विश्व बनता हैं।
जिंदगी में हम कई वस्तुएँ बदलते है,पर परिवार सुरु से ही आखरी सास तक नहीं बदलता ,परिवार वही रहता है।
तेरी झूठी दोस्ती ने मुझे आज एक सबक सिखाया है, दोस्ती नाम से सब्द पर से विश्वास न करना बताया है।
एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ लेकिन,मगर दुबारा उसी इन्सान पर भरोसा कर के बेवकूफ मत बनो।
“ आपकी सोच और आपकी आदतेंही परिवार को जोड़ेरखने का कार्य करती है….!!
हमारा तो एक ही उसूल है, मां बाप के अलावा सब रिश्ते फिजूल है।
“ रिश्ते तो बहुत देखे हैं मगरपर सच्चे रिश्ते तोसिर्फ परिवार में ही मिलते हैंबाकी तो छलावा हैं ज़माने का….!!
जिस परिवार के सभी लोग आत्मनिर्भर हो गए हों,वैसे परिवार में तनाव नहीं के बराबर होते हैं
ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले आज,दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है।
“ इस प्यारी सी दुनिया मेंएक छोटा सा मेरा परिवार हैखुशियाँ मुझे इतनी मिलती हैजैसे रोज कोई त्यौहार है ….!!
न पैसा ख़ुशी देता है, न महल ख़ुशी देता है, एक प्यार से भरा परिवार, ज़िन्दगी भर सुख देता है।
” कुछ यादों को आप कभी नहीं छोड़ना चाहते, चाहें उसके लिए आपको कितनी ही पीड़ा क्यों न सहनी पड़े .”
” मैं भगवान से बात करती हूं लेकिन आसमान खाली है.”
“मेहनत खामोशी से करो, तुम्हारी सफलता तुम्हारा शोर हो।” ~फ्रैंक
“हम प्रत्येक अपने स्वयं के शैतान हैं, और हम इस दुनिया को अपना नरक बनाते हैं।”
जीवन में अगर आनंद प्राप्त करना है तो मतलबी दोस्तों को नज़रअंदाज़ करना सीखो।
“ ये जिन्दगी की जंग ही कुछ ऐसी है,अगर हार गए तो पीछे छूट जाओगे ,और अगर जीत गए तोतुम्हारे अपने पीछे छूट जायेंगे…!!
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है !
” मैं उन चीजों की इच्छा करती हूं जो अंत में मुझे नष्ट कर देंगी .”
ना कोई तरंग है, ना कोई उमंग है,मेरी ज़िन्दगी भी क्या एक कटी पतंग है
दिखावे के प्यार से अच्छा है, हमे सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी !
“उम्र के साथ ज्ञान आता है, लेकिन कभी-कभी उम्र अकेली आती है।”
गुलदस्ता परिवार का युहीं महेकता रहे, एक डोर में बंधे युहीं खिलता रहे।
सच्ची मित्रता का वह करके जो व्यक्ति विश्वास घात करता है उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता है।
” वो किताबों में लिखा नहीं था , जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे !”
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,माँ की याद में दुआ नजर आती है।
ना कोई दोस्त है, ना कोई यार है, बस मेरे पास मेरा परिवार है।
“ जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…!!
“ एक परिवार ही होता हैंजो व्यक्ति को सही गलतकी सही सीख बताता हैं….!!
“ अगर परिवार के सदस्यएक दूसरे से ईर्ष्या की भावरखेंगे, तो कैसे वह अपनेघर में सुख-समृद्धि ला पाएंगे…..!!
हर किसी की किस्मत में परिवार नहीं होताऔर जिसके किस्मत में होता है,वह खुशनसीब होता है।
“ माता-पिता के चरणों के सिवादुनिया में और कोई दूसरामहत्वपूर्ण स्थान नहीं हैं…!!