Family Love Status In Hindi : जिस व्यक्ति के दिल में अपने परिवार के प्रति आदर पूर्ण प्रेम होता हैं वह व्यक्ति जरूर सफल होता हैं। माता-पिता की बातें कभी भी गलत नहीं होती वह आपको वही बताते हैं जो उन्होंने सहा और देखा होता हैं।
परिवार के आलावा दुनिया में ऐसा कोई भी कवच नहीं जो आपको मुसीबतों से बचाने का कार्य करे।
जहां परिवार हो, वहां घर होता है।
लाशों को मैंने अपनों का इन्तजार करते देखा हैयकीं करो हस्ते परिवारों को मैंने टूटते बिखरते देखा है
जो लोग सिर्फ पैसे को ही अपना परिवार समझते हैं, वह #जीवन में कभी भी परिवार का सुख नहीं पा सकते हैं !!
परिवार का साथ मिल जाए तो दुःख बंट जाता हैमगर दर्द तो हमकों अकेले ही झेलना पड़ता है
परिवार वह मधुर संगीत होता है, जो हमें आनंदित करता है।
जिस परिवार के सभी लोग आत्मनिर्भर हो गए होंवैसे परिवार में तनाव नहीं के बराबर होते हैं
परिवार वह है जहाँ जिंदगी की शुरुआत होती है, और प्यार कभी खत्म नहीं होता।
जो #बंधन आपके परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है, वह #रक्त का नहीं है, बल्कि वह एक दूसरे के #जीवन में सम्मान और खुशी का होता है।
#परिवार एक घर का #ह्रदय होता है!
वक्त सब दिखा देता है, लोगो का साथ भी और लोगो की औकाद भी।
जैसे आपके परिवार के सदस्य आपके अच्छे दोस्त बन सकते हैं वैसे ही आपके अच्छे दोस्त आपके परिवार का हिस्सा हो सकते हैं।।
फैमिली की कदर आप उन लोगों से समझ सकते हो जिनके नसीब में परिवार नहीं है।
परिवार आपको लंबा औरमजबूत खड़ा होने की जड़ें देता है
अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार का साथ प्राप्त होता हैंतो वो दुनिया की किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं
परिवार ऊपर वाले का दिया हुआ वह तोहफा है, जो ज़िंदगी के किसी भी मोड़ पर आपको निराश नहीं करता।
जिस तरह से सभी कागज़ो# को एक साथ इकठ्ठा जोड़े रखने वाली #पिन ही चुभती है, उसी तरह से समस्त #परिवार को एक साथ इकठ्ठा रखने वाला #व्यक्ति ही चुभता है !!
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है, पर एक-दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है।
ऊपर वाले ने दुनिया में सबसे अच्छी एक ही चीज बनाई, वो है परिवार
परिवार वह जगह है जहाँ खुशहाली होती है, मस्ती होती है और सुकून ढेर सारा होता है।
रिश्ते बनाओ तो ऐसे बताओ,जिनमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो।
परिवार के लिए त्याग करने में जो सुख है, उसे बस माता पिता ही जान सकते हैं।
गुलदस्ता परिवार का युहीं महेकता रहे, एक डोर में बंधे युहीं खिलता रहे।
दिखावे के प्यार से अच्छा है, हम सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी!
माँ-बाप को दुःख तब होता हैं जब उनकी औलाद उस समय उनके साथ नहीं होती जब उन्हें उसकी ज़रूरत हो।
दुनिया में बहुत सारी मूल्यवान वस्तुएँ है,परिवार से ज्यादा मूल्यवान कुछ भी नहीं।
एक खुशल परिवार का निर्माण उस परिवार में रह रहे उसके सदस्य ही कर सकते है।
वह परिवार ही हैं जहाँ भाई-बहन जैसा पवित्र बंधन देखने को मिलता हैं।
भगवान आपको कभी परिवार न देते अगर उनको लगता कि आपको इसकी जरूरत नहीं है।।
जिस परिवार ने सारी उम्र केवल आपको खुशियां देने की सोची हो उस परिवार को कभी भी ठेस मत पहुँचाना।
आपको कामियाब बनते हुए देखना ही आपके माता-पिता का एक मात्र सपना होता है।
जो खुशियां आपको आपका परिवार दे सकता हैं, वह शायद ही कोई दूसरा हो जो आपको इतनी खुशियां दे पाए।
अपने परिवार के हर सदस्य को दुःख एवं कष्टों से दूर रखना व्यक्ति के एहम सिद्धांतों में आता हैं।
मांफी के दो शब्द किसी भी परिवार को टूटने से बचा सकते हैं।
पारिवारिक संबंधों का मतलब है कि आप अपने परिवार से कितना भी भागना चाहें, आप नहीं कर सकते
अगर हर इंसान शिक्षा से पहले #संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार और भगवान से पहले माता-पिता को समझे तो ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।
केवल परिवार ही हैं जो आपके सारे गुस्से को सहन कर सुन लेता हैं, क्योंकि वह आपको खोने से ज्यादा डरता हैं।
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी हैंदूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता, सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं.
हर समस्यां का समाधान आराम से निकल जाता हैं जब परिवार का साथ बरकरार रहता हैं।
कागजों को एक साथ जोड़े रखने वाली पिन ही कागजों को चुभती है, उसी प्रकार परिवार को भी वही #व्यक्ति चुभता है, जो परिवार को जोड़ कर रखता हो ।
पैसा कमाने का मज़ा तब है जब आप उसे परिवार के साथ बाँट सकें।
केवल परिवार ही होता है जो सबके ठुकराने के बाद भी हमें अपनाता है
एक माता-पिता अपने बच्चे केलिए कितना प्यार महसूस करते हैं,इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
किसी परिवार की समृद्धि और खुशी इस बात पर निर्भर करती है कि उसकी एकता कितनी मजबूत है।
परिवार का साया जब तक साथ रहता हैं व्यक्ति कभी भी दुखी नहीं रहता हैं।
परिवार वह आरामदायक सोफ़ा होता है, जो हमें आराम देता है जब हम थक जाते हैं।
परिवार के रिश्ते बहुत अनमोल होते हैं, इन्हें हमेशा संभाल कर रखो।
रिश्ते कभी भी #ज़िंदगी के साथ- साथ नहीं चलते, रिश्ते एक बार बनते हैं और फिर #ज़िंदगी रिश्तों के साथ- साथ चलती है।
मकान सीमेंट और ईंट से बनता है मगर घर तो प्यार और परिवार से ही बनता है।
लोग सिर्फ पैसा कमाने पर ध्यान देते है। खुशनसीब होते है वो लोग जो अपने परिवार का प्यार कमाते है।
जहाँ सूर्य की किरण हो,वहीं प्रकाश होता है,और जहाँ प्रेम की भाषा हो,वहीं परिवार होता है।
सभी खुश परिवार एक दूसरे से मेल रखते हैंप्रत्येक दुखी परिवार अपने तरीके से नाखुश है
वो महज एक ईट ही तो थी, पूरा मकान क्यों ढह गयासिर्फ माँ की गैरमौजूदगी से, सारा परिवार क्यो बह गया
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,फिर पता नहीं लोग,अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।
जहाँ पैसो का लालच आ जाता है वहां परिवार में खट्टास पैदा होना शुरू हो जाती है
#व्यक्ति के जीवन में परिवार का महत्व# सबसे अधिक होता हैं.
आपके संस्कारों से परवरिश का पता चलता है और परवरिश से आपके परिवार का।
अगर भगवान ने आपको एक सम्पूर्ण परिवार, दोस्त और अच्छे सहकर्मी दिए हैं तो उसका शुक्रिया अदा करो।।
गुलदस्ता परिवार का युहीं महकता रहेएक डोर में बंधे युहीं खिलता रहे
जब परिवार साथ होता है, तब हर मुश्किल आसान हो जाती है।
प्यार करने से ही प्यार बढ़ता हैं इसलिए जितना हो सके अपने परिवार को प्यार कीजिये।
न ही कोई राह आसान चाहिए ,न ही हमें कोई पहचान चाहिए,एक ही चींज मांगते है रोज भगवन से,अपने परिवार के चेहरे पर हमेशा मुस्कान चाहिए।
#परिवार से बड़ा कोई #धन नही होता हैं.
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार हैखुशियाँ मुझे इतनी मिलती है, जैसे रोज कोई त्यौहार है
कुछ लम्हे होते है इस दुनिया में जब वो लम्हे सिर्फ इस दुनिया में परिवार के साथ ही पूरे हो सकते है।।
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,खुशियाँ ?मुझे इतनी मिलती है,जैसे रोज कोई त्यौहार है।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई।
फूलो कि खुबसूरती बागो मे ज्यादा खुबसूरत लगती हैउसी तरह परिवार कि खुबसूरती साथ मे ज्यादा लगती है
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।
परिवार ही वो शक्ति है जो इंसान को ज़िन्दगी की ऊँचाइयों पे पंहुचा सकती है
परिवार सुख समृद्धि का खज़ाना होता है।
जो व्यक्ति क़दमों की आहट से बता दे की उसके परिवार का कौन सा सदस्य आ रहा हैं तो उससे बड़ा पारिवारिक प्रेमी कोई नहीं होता।