450+ Dhoka Shayari Hindi | धोखा शायरी हिंदी

Dhoka Shayari Hindi , धोखा शायरी हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: November 7, 2023 Post Updated at: March 21, 2024

Dhoka Shayari Hindi : खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने, कभी मिलो हमसे, तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे. मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था, जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था.

धोका तूने ऐसा दिया, मेरी जिंदगी का हर मकसद मुझसे छीन लिया ।

अपनों की फितरत में ही है धोखा देना,क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता।

हर एक ने देखा मुझे अपनी नज़रो से, काश कोई तो मुझे देखता मेरी नज़रों से।

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गए , ना सोचा ना समझा खफा हो गए दुनिया में किसको हम अपना कहे अगर तुम ही मेरी जान बेवफा हो गए।

खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ, निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी, जिंदगी से दूर हो गई.

क्या गलती थी इस दीवाने की, बस चाहत थी तुम्हे अपना बनाने की एक मौका तो दिया होता वजह नहीं मिलती हमे छोड़ के जाने की।

बड़ी हसीन 👩 थी जिंदगी ,जब ना किसी से मोहब्बत ♥️ ना किसी से नफ़रत थी …जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई ,और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी … ।।

बहुत धोखा 💔 मिलता है उन लोगों को ,जो दिल के साफ़ होते है।

जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो!

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

हर बात हमसे छुपाई तुने,मैं तेरे जाल में फसता गया, मुझे फसाई तुनेतेर घर में हर किसी से मिला हूँ,कोई ऐसा तो नहीं उनमें,फिर ये संस्कार कहा से पाई तुने।

इश्क़ अधूरा 💔 रहा तो क्या हुआ ,हम तो पूरे 🤯 बर्बाद हुए 😓 … ।।

कभी किसी को धोका ना देना,घुट घुट कर तड़पने का दर्दऐसे किसी को ना देना।

अल्फ़ाज़ सिर्फ चुभते हैं , खामोशियां मार देते हैं!

तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जब याद आएगा,मेरे तन बदन में एक आग सी भड़कायेगा,जो तूने किया, कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करतादेख लेना एक दिन तू भी बोहत पछतायेगा।

पत्थर से दिल लगाने से पहले देख लेना, कि वो धड़क रहा है या नहीं।

मेरा दिल जानता है, दोनों मंज़र मैंने देखे है तेरे आने पे क्या गुज़री तेरे जाने पर क्या गुज़री।

बेवजह छोड़ गए हो 💔 ,बस इतना बताओ ☹️ सुकून मिला की नहीं …. ।। 🖤

भरोसा जितना कीमती होता है, धोका उतना ही महंगा हो जाता है, ईमानदारी का दाम कोन जाने, यहां हर बेइमान राजा हो जाता है.

अजीब “दस्तूर है हमारे संग_ज़िन्दगी का हम जैसे ही “खुद” को दूसरों परभरोसा करने का #मौका देते है वही लोग हमे “धोका” देते है।

धोखा 💔 देकर ऐसे चले गए ,जैसे कभी जानते 🧐 ही नहीं थे …अब ऐसे 😠 नफरत जताते हो,जैसे प्यार को मानते 🖤 ही नहीं थे … ।। 💔

ज़िंदगी में धोखे तो बहुत खाए मगर इस दिल को दर्द तब हुआ जब किसी अपने से धोखा खाया।

काश मिलता कोई ऐसा जो मुझपर मरता हो, कोई ऐसा शक्श दे ख़ुदा जो मुझे खोने से डरता हो.

चार किताबें पढ़कर यहां कुछ हासिल नहीं हुआबिना धोखा खाए इस जहां में कोई काबिल नहीं हुआ!!😥💔

अपना कह के अपनों को, बदलने की बात करते हैं, बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज, साथ चलने की बात करते हैं.

पढ़ रहा हूँ इश्क़ की किताब,गर बन गया वकील तो,दगाबाजों की खैर नहीं।

जीवन जीने का मन नहीं करता, सांस लेने का मन नहीं करता, तुमसे धोखा खाने के बाद, कुछ खाने का मन नहीं करता.

आंसू छुपा रहा हूँ तुमसेदर्द बताना नहीं आताबैठे बैठे भीग जाती है पलकेंदर्द छुपाना नहीं आता

दीवानगी का सितम तो देखो,कि धोखा मिलने के बाद भीचाहते है हम उनको।

सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर मेंज्यादा भीगना मतअगर धूल गई सारी गलतफहमियांतो बहुत याद आयेंगे हम !!

बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,कभी बादलो से तो कभी आँखों से.

अपने तो वो बस बना करते थे हमारे सामने,हक़ीकत में उनसे बड़ा कोई गैर नहीं था।

नफरत की दुनिया में कौन किसका होता है..!धोखा वही देता है जिस पर भरोसा होता है..!😥💔

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता

तेरे जाने के बाद अब #ज़िन्दगी में कुछ भी हसीन नहीं रहा, तुझे खुदा #बनाने के बाद तो अब मुझे खुदा पर भी “यकीन” नही रहा।

किसी ने मुझे यह सिखा दियाकी हद से ज्यादाकिसी को चाहना बुरी बात है।

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे होक्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो

धोखा 💔 देती है अक्सर मासूम ☹️ चेहरे की चमक,हर काँच के टुकड़े को हीरा 💎 नहीं कहते .. ।। 🖤

मुझे खामोश देखकर,इतना क्यों हैरान होते हो ऐ दोस्तोंकुछ नही हुआ है बस,भरोसा करके धोखा खाया है।

धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से मैं नाराज था सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।

समेट ना सके जो रिश्तो को, हवाओ को इलज़ाम दे दिया, चुभने लगे जब बेवजह, तब काँटों का नाम दे दिया।

भरोसा जितना कीमती 💰 होता है ,धोका 💔 उतना ही महंगा हो जाता है …ईमानदारी का दाम कोन जाने 🤔 ,यहां हर बेइमान राजा हो जाता है … ।।

दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिएफ़िर दिमाग़ कहता हैक्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए…. 😥💔

ना चाहत ❤️ है मुझे बस एक बार तुझे 🧐 देखने को जी चाहता है ,साँस भी मेरी 😬 अब रुक सी रही है तुझे एक बार याद करने को जी चाहता है … ।। 💔😟

#चाहूँ तो भी मैं अपनी कहानी किसी से_भी नहीं कह सकता. उसमे नाम ‘तेरा’ भी आएगा और मैं तुझे “बेज़्ज़त” नहीं कर सकता।

हम आइना है आइना ही रहेंगे ,फिक्र वो करे जिनकी शकल में कुछऔर दिल में कुछ है।

दिल किसी से तब ही लगाना,जब दिलों को परखना सिख लो,हर एक चेहरे की ‘फितरत’ में वफादारी नहीं होती।

अर्ज किया है, तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले, मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले.

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ कोमैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं

सूखे पेड़ की तरह कर दिया हैं तूने मुझे, न खिलने के काबिल बचा हैं न गिरने के.

भरोसा जितना कीमती होता है,धोका उतना ही महंगा हो जाता है,ईमानदारी का दाम कौन जाने,यहां हर बेइमान राजा हो जाता है।

एक बार किसी के धोखे से दिल टूट जाए तो शायद ही फिर जुड़ पाता है।

पल पल उसका साथ निभाते हम एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम समुन्द्र के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम

काश में उसे पा लेता जिसके लिए, मेने दुनिया को खो दिया, अपनों की बातो में जरा सी कड़वाहट क्या आई, मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया.

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

दिल टूटने पर दुःख होता है,तन्हाई में अक्सर रोता है,बहुत दर्द उठता है सीने में,जब महबूब किसी ओर कीबाहों में होता है।

कुछ लोग इतने गरीब होते है की, देने के लिए कुछ नहीं होता तो धोखा दे देते है।

सुना था अपने धोखा देते हैं मगर यक़ीन तब हुआ जब किसी अपने ने धोखा देकर यह साबित कर दिया।

तू कभी मुझे 🤗 मिले या न मिले 😔 ,बस इतनी से दुआ 🤲 है मेरी …तू जिसे भी मिले 🧐 ,तुझे उससे जिंदगी की हर 😢 ख़ुशी मिले … ।। 🖤

कभी कभी ये 🤔 क्यों लगता है ,कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी 🌏 हो ….और मैं तुम्हारा ⌛ लम्हा भी नहीं … ।। 💔

साथ रहना था ही नहीं तो, तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा, हमे धोका देकर तुमने, हमे कही का नहींछोड़ा।

शोक मनाओ साहब, अब हम तुम्हारे नहीं रहे ।

बिछड़ कर भी बिछड़ा नहीं हु तुमसे,अब तो तभी बिछड़ पाऊंगा,जब साँसे बिछ्ड़ेगी हमसे।

दीवानगी का सितम तो देखो  कि धोखा मिलने के बाद भी  चाहते है हम उनको. Deewangi Ki Sitam To Dekho Ki Dhoka Milne Ke Baad Bhi Chahte Hain Hun Unk.

धोका तो मैंने खूब खा लिए,आगे भी अब सह लेंगे,तू बन किसी और की महबूबा,अब हम भी जीना सिख लेंगे।

उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया, इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया, क्या हुआ हम हुए जो उदास, उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया।

मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था, जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था.

प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के,किसी को धोखा ना दो अपना बना के,कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,फिर ना कहना की चले गये दिल मे यादें बसा के।😥💔

हमे लगा हमे देख कर मुस्कुराना सीखा है उन्होंने, पर वो तो पैसों से मुस्कुराया करते थे.

क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.

धोका 💔 तूने ऐसा दिया ,मेरी जिंदगी का हर मकसद 😣 मुझसे छीन लिया … ।। 😡🔥

Recent Posts