303+ Christmas Shayari In Hindi | Merry Christmas Shayari Wishes

Christmas Shayari In Hindi , Merry Christmas Shayari Wishes
Author: Quotes And Status Post Published at: October 18, 2023 Post Updated at: March 28, 2024

Christmas Shayari In Hindi : सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से…Merry Christmas गुल को गुलशन मुबारक,चाँद को चाँदनी मुबारक,शायर को शायरी मुबारक,आपको हमारी तरफ से क्रिसमस मुबारक…Merry Christmas

मुस्कुराते हँसते क्रिसमस ट्री तुम सजाना, जीवन में नयी खुशियों को लाना, दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना और, प्यार से क्रिसमस मनाना।

संता आया लेके खुशियाँ हजार,लाया बच्चों के लिए गिफ्ट्स और प्यार ,हो जाए आप पर खुशियों की बहार,मुबारक हो आप को क्रिसमस का त्यौहार।

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने, और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाशाए, ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए, आपके लिए हैं हमारी यही शुभकामनाएं,

सबके दिलों में हो सभी के लिए प्यार,आनेवाला दिन लाये आपके लिए खुशियों का त्यौहार,इस उम्मीद का साथ आयो भूलके सारे गम,बनाये क्रिसमस का यह त्योहार।

सच्चे दिल❣️ से क्रिसमस मनानासबको ख़ुशी का हिस्सा🤗 बनानाअपना पराया🙂 सब भुला करदिल से सब को गले🥰 लगायें🎅 Wish You a Happy Merry Chritmas 🎅

हर दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा धन की बौछार, ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहार।

जब तक हम क्रिसमस को एक ऐसा अवसर नहीं बना देते जिस पर हम अपने सुख एक दूसरे से बांटें तब तक अलास्का की सारी बर्फ भी इसे उजला नही बना सकती।

“बजती हैं घरों में घंटियाँ, खुशियों का संगीत सुनते हैं, खुदा का दीदार हो जाए, इस क्रिसमस में जगमगाते हैं।”

“रोशनी की राह में चलो, खुशियों की बाहों में जाओ, खुदा की कृपा से, सबको यह तोहफा मिले, क्रिसमस के इस त्योहार में रहो।”

“जीवन की रूनी यादों को भूलो, क्रिसमस के इस मौसम में, खुशियों में खो जाओ।”

“चमकता सितारा लेकर आया, खुशियों का तोहफा खुदा ने भेजा है, प्यार और शांति की बरसात हो, इस क्रिसमस में दिल खुशी से भर जाए।”

“बादलों की छाँव, गर्मी की धूप, क्रिसमस का त्योहार, हर दिल में धड़कन लाता रूप।”

“प्यार का दीपक जलता रहे, खुशियों की बरसात हो,क्रिसमस की मिठास से, दिलों में खुशियाँ भरे सात हो।”

“प्यार की बुंदें बरसाएं, खुशियों की बहार लाएं, क्रिसमस की रात में, हर दिल को समाहित कर जाएं।”

“एक नया सवेरा, एक नयी कहानी, क्रिसमस की रात, ले आयी खुशियों की जवानी।”

Recent Posts