272+ Cheating Quotes In Hindi | Best Cheating Shayari

Cheating Quotes In Hindi , Best Cheating Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: November 7, 2023 Post Updated at: July 30, 2024

Cheating Quotes In Hindi : बॉयफ्रेंड या ”गर्लफ्रेंड” एक-दूसरे को बड़ी आसानी से #धोखा देते हैं, क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे से कोई सीरियस_वदा नहीं किया होता है. प्यार में #धोखा तब तब खायेंगे लोग, प्यार जब_जब दिल की जगह #जिस्म से करेंगे लोग।

जितना ज्यादा आप ज़माने वालों और ज़माने से मिलेंगे, उतने ही ज़्यादा आपको धोखे खाने को मिलेंगे।

मोहोब्बत तो बस मोहोब्बत का नाम है, असल में तो धोखा मिलना इसका अंजाम है।

धोखा देने वाला !!धोखा खाता भी है !!

धोखा खाए बैठे हो !!उदास न हो तुम सच्चे हो !!इस बात पर सब्र करो !!

किसी ने पूछा जिंदगी में क्या किया?मैंने हंसकर कहा कि कुछ ख़ास तो नहीं कियापर दोस्तों के साथ छल-कपट नहीं किया।

अदा ये भी अजीब है धोखा देने वालों की, धोखा देने से पहले खुद पर यक़ीन दिलाते हैं।

पासों के खेल में “शकुनि”अपने छल-कपट से भले ही जीत गया हो,मगर “इतिहास” उस पर आज भी थूकता है.

किस ने वफ़ा के नाम पे धोखा दिया मुझे !!किस से कहूँ कि मेरा गुनहगार कौन है !!

धोखा देकर कौन खुश रहा है !!जो कहता है वो झूठा भी है !!

जीवन में हानि हुई हैतो भविष्य में लाभ भी होगा…और यदि छल हुआ है तो आगेचलकर हिसाब भी होगा।

तुम ‘सिर्फ’ मेरी गर्लफ्रेंड नहीं थी, सच्चा_प्यार थी तुम मेरी. काश तुमने मेरा_बने रहने में दिलचस्पी दिखाई होती.

ये सच है कि ‘अपनों’ से मिले कुछ धोखे सिर्फ #दिल तक रखने चाहिए. क्योंकि हर बात जमाने को नहीं_मालूम होनी चाहिए.

“जब कोई आपको धोखा देता है, तो यह आपका प्रतिबिंब नहीं है, यह उनका प्रतिबिंब है।”

वो लोग धोखा देते हैं !!जिनके चेहरे मासूम होते हैं !!हर कांच का टुकड़ा कोहिनूर नहीं होता !!

प्यार में चीटिंग और धोखा अब आम बात है !!लोग अब प्यार नहीं करते !!

मुझे धोखा दो और मैं तुम्हें धोखा दूँगा!

धोखा देना एक दवा की तरह है; एक बार यह आपके सिस्टम में आ जाए तो इसे छोड़ना कठिन है।

गलती तेरी नहीं की तूने मुझे धोखा दिया !!गलती मेरी थी जो मैंने तुझे मौका दिया !!

“जब कोई आपका भरोसा तोड़ता है, तो उस पर भरोसा करना बेवकूफी न समझें। आप वह नहीं हैं जिसने कुछ गलत किया है।”

इक बरस भी अभी नहीं गुज़रा !!कितनी जल्दी बदल गए चेहरे !!

मतलब निकल जाने के बाद सौगात !!में जो मिल जाता है उसे धोखा कहते हैं !!

जिनकी मदद की मैंने पत्थर से किले बनाने में उन्होंने ही मेरी आँखों में धुल झोंकी है।

जब हमारा साथी !!छल से हमारे भरोसे को तोड़ देता है !!तो फिर किसी और पर यकीन !!करना बहुत मुश्किल हो जाता है !!

बाज़ार लुटा पड़ा है दोस्ती !!के नाम पर धोखा मिल रहा है !!

यदि आप किसी धोखेबाज़ को पकड़ना चाहते हैं, तो उसे धोखा दें।

ज़ुल्म चाहे जितने कर बेवफा मेरी बात और हैं !!चोट पर चोट खाते हैं हम कभी शिकवा नहीं करते !!

धोखा मिला है तो क्या हुआ !!तजुर्बा हुआ है सोच कर भूल जाओ !!

किसी भी रिश्ते में !!जब आप किसी व्यक्ति को खुदा मान लेते हैं !!तब आप सामने वाले व्यक्ति को !!खुद धोखा देने का मौका देते हैं !!

हर चंद एतबार में धोखे भी हैं मगर !!ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए !!

जिनकी¨याद में हम दीवाने हो गए !!वो हमसे ही बेगाने हो गए !!शायद उन्हें तलाश है नए प्यार की !!क्योकि उनकी नजर में हम पुराने हो गए !!

जब दोस्त धोखा देने लगें !!तब दुश्मन बना लो दिल सेफ रहेगा !!

यदि आप वही काम कर रहे हैं जो आप हमेशा करते हैं तो यह धोखा नहीं है।

जिनसे रिश्ता बंधा था उन्होंने ही हमारी आँखों पर पड़ी पट्टी को हटाया है।

“ठगी चुनाव है गलती नहीं।”

एक शख्स और कई चेहरे वाले आएँगे बड़े मासूम से दिखने वाले धोखा देने आएँग।

भरोसा जितना कीमती होता है !!धोखा उतना ही महंगा हो जाता है !!ईमानदारी का दाम कौन जाने !!यहां हर बेईमान राजा हो जाता है !!

दिल को संभाल के रखा था सालो से !!पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया !!

जिंदगी कैद सी हो गयी !!आज़ाद होना चाहती हूँ !!तू नसीब से मिला है !!तेरे साथ रहना चाहती हूँ !!

हम इश्क़ निभाते रहे !!वो पीठ पीछे मजाक उड़ाते रहे !!जब तक ज़रूरत थी हमारी उन्हें !!तब तक साथ होने का ठोंगा दिखातें रहे !!

धोखेबाजों को कोई ऐसा व्यक्ति ढूंढने में सक्षम होना चाहिए जो उन्हें धोखा दे।

इस दुनिया से लड़कर भी हम तो ना जीत सके, धोके पाना ही आ सका धोखे देने ना सीख सके।

धोखा अकेले में नहीं मिलता धोखा मिलता है तो उसके संग अक्ल भी मिलती है।

इतनी नज़दीकिया न बढाओ की !!ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये !!और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए !!

मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं परफेक्ट हूं। मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि मैं कभी पकड़ा नहीं गया।

मदद देने और साथ देने के लिए कोई आगे नहीं आता, मगर बात धोखा देने की हो तो कोई पीछे नहीं रहता।

हम उनसे तो लड़ सकते है, जो खुले आमदुश्मनी करते है , लेकिन उनका क्या करे ,जो लोग मुस्कुरा के छल करते है.

दीवानगी का सितम तो देखो !!कि धोखा मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको !!

धोखा देना तेरी फितरत थी !!हमने धोखा पाया यह हमारा नसीब था !!

मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा कुछ किया है जो अपनी माँ से पैसे चुराने जितना बुरा हो।

यदि आपको धोखा देना है, तो सुनिश्चित करें कि यह इसके लायक है।

धोखा देना एक नशे की तरह है. एक बार जब आपको इसकी आदत हो जाती है, तो इसे छोड़ना कठिन होता है।

जिन्हे हम दिल देते हैं अक्सर वही रुस्वाइयों की गलियों में धक्का देते हैं वही धोखा देते हैं।

महसूस कर रहे है !!तेरी लपरवाहिया कुछ दिनों से !!अगर हम बदल गए तो !!मनाना तेरे बस की बात नहीं !!

अक्सर #अक्ल तब आती है, जब कोई बात खुद पर “बीतती” है.. दर्द का एहसास तब होता है, जब #चोट खुद को लगती है..

इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग !!दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग !!

“विश्वास एक दर्पण की तरह है, एक बार यह टूट गया तो आप इसे कभी भी ठीक उसी तरह वापस नहीं जोड़ सकते।”

ये सच है कि अपनों से मिले कुछ धोखे !!सिर्फ दिल तक रखने चाहिए क्योंकि !!हर बात जमाने को नहीं मालूम होनी चाहिए !!

वक्त के साथ हम भी बिखर जाएंगे !!किसे पता हम किधर किधर जाएंगे !!पर हम दोस्ती की वो परचाई है !!जहां आप हुए तन्हा वही हम नजर आएंगे !!

गैर होता तो !!दिल से निकाल देता भूल जाता !!उसने दिल में रहकर दगा दी !!और मैं उफ भी न कर सका हाय तेरी दोस्ती !!

जख्म खाए हैं इतने हमने की !!अब प्यार भी होता नहीं !!लगता है डर इस दुनिया से !!कहीं सभी ‘बेवफा’ तो नहीं !!

आया था Paper में Essay बेवफा का !!Explain जो तुम्हे¨ किया तो हम Top कर गए !!

मौका दिया था धोखा मिला !!दोस्त तुझसे ऐसी भी उम्मीद न थी !!

कई बार आँखों में धुल झोंकी है तब जाकर ये दिल पत्थर हुआ है।

उसने दोस्ती के नाम पर !!इस्तेमाल किया और !!हम खुशी से धोखा खा खाए !!

आज कल तो ऐसा दौर हैं जनाब की धोखा देने वाले भी कहते हैं हमने बहुत धोखे खाएं हैं।

पति और पत्नी अगर #एक-दूसरे को धोखा देते हों, फिर ऐसा ”रिश्ता” बोझ हीं बन जाता है. ऐसे रिश्ते को आगे #निभाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

#धोखा देकर किसी को ”स्वर्ग” नहीं मिलता, सब यहीं बदला_चुकाते हैं।

एक ”खूबसूरत” एहसास है मोहब्बत, एक मासूम जज्बात है #मोहब्बत, चाहतो का सैलाब है मोहब्बत, एक ”प्यारा” सा ख्वाब है मोहब्बत।

अपने जीवनसाथी को कभी धोखा न दें। यह न सिर्फ बेईमानी है, बल्कि एक भयानक विचार भी है।

“विश्वासघात के बारे में सबसे दुखद बात यह है कि यह कभी भी आपके दुश्मनों से नहीं आता है, बल्कि उन लोगों से आता है जिन पर आप सबसे अधिक भरोसा करते हैं।”

जो आपको जितना महत्व दे,आप भी उसका उतना ही महत्व दें,अगर जरूरत से ज्यादा किसी को महत्व देंगेतो एक समय के बाद लगेगा कि आपस्वयं के साथ छल कर रहे है.

निश्छल व्यक्ति के साथ किया गया छलआपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है.

Recent Posts