Chai Lover Status In Hindi : बीत चुकी बातेँ भुला के मिंला जाये,,,, क्यों ना किसी दिन चाय ☕ पर फिर से मिंला जाये सुनो ना Seedling ऐसे ही फिदा नही हुऐ हम तुम पर Herb किसी ने हमको बताया की तुम भी Deciduous tree चाय की बहुत शौकीन हौ
सुन छोरी!! होंगे तेरे दीवाने बहुत, लेकिन मैं तो बस अपनी सुबह की चाय का दीवाना हूँ।
चाय से हमेशा मोहब्बत है, और हमेशा रहेगी, चाहे पूरी दुनिया कॉफी के लिए मर मिटे !
ज़िन्हे चाय से लगाव होता हैउसके दिल में जरूर घाव होता हैं
सुना है सर्दियो में चाय पिलाना बड़े पुण्य का काम होता हैं?कौन कौन पुण्य करेगा आज?
सांवला है रंग, थोड़ा कड़क मिजाज है, सुनो तुम पसंद हो हमे तुम्हारा चाय सा स्वाद है.
दिल टूटा तो बहुत सारे रिश्तों को भी तोड़ा, बड़ी मोहब्बत थी चाय से भी, इसे भी छोड़ा।
यहां सवेरा चाय कॉफ़ी से नहीं स्टेट्स से होता है।
दो क़श के जब सहारे लगते हैं, सब के सब फिर हमारे लगते हैं!
अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की, थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी
क्या बात है उसकी हाथ में,वो अगर चाय का कुल्हड़ भी छूलेतो चाय से इश्क हो जाता है।
ये तन्हा रातो, ये बारिशों के दिनउफ्फ एक और चाय तुम्हरे बिन
"चाय दुकान की बातें, मयखाने से कई बेहतर होती है I"
चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है, धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है !
यूं तो बहुत सख्त है मेरा दिलपर कमबख्त चाय पर पिघल जाता हैं!
एक चाय ही तो है जो हर शाम जीने का सहारा देती हैवरना तेरे इंतज़ार में तो कब की मेरी जिंदगी की शाम ढल जाती।।
चाय दूसरी ऐसी चीज है, जिससे आँखे खुलती है, धोखा अभी भी पहले नंबर पर है.
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ाशराबी क्या जाने चाय का नशा
कलम, कागज़ और एक कप चाय हो, वक्त गुजारने का बस यही उपाय हो.
मेरे गले के हर रास्ते से वाकिफ है मेरी चायये वह मोहल्ला है जो चाय का जाना पहचाना है
इस बेरहम दुनिया ने मेरे दिमाग का दही कर दिया।भला हो इस गजब सी”चाय” की,जिसने सब कुछ सही कर दिया।
“💐💕☕ अपने वतन के लिये जीते हैं।विदेशी कॉफ़ी नहीं देसी चाय पीते हैं। ☕💕💐”
चाय के पागलपन की भी जाँच हो , उसमे हम भी ‘पॉजिटिव’ पाए जायेगे
चाय ☕️ उस तिजोरी की चाबी हैं जहां मेरा दिमाग रखा है
तेरे छोड़ जाने पर मैंनेचाय सा चाहा है तुझकोरुको जरा इक बात सुनोचाय पसंद नहीं है मुझको.– वेद प्रकाश वेदान्त
तुझमे और चाय ☕️ में फर्क सिर्फ इतना है, तुझसे दिन ख़तम होता है और चाय ☕️ से शुरू
थोडा-सा नशा है चाय का !!थोडा सा नशा है आपका !!अब बेशक आपसे बहक !!जाने का मन हमारा भी है !!
किसको बोलो हेल्लो किसको बोलू हाय !!हर टेंशन का एक ही हल अदरख वाली चाय !!
“💐💕☕ लहुजा थोड़ा ठड़ां रखे साहब. गर्म तो हमें सिर्फ चाय पसदं है। ☕💕💐”
कॉफ़ी तो बड़े लोगों का शोख हैं,हम और हमारे दोस्त तो चाय के दीवाने हैं
मैं तुम्हें कुल्हड़ वाली चाय पिला सकता हूं जान,ये जुगनू, चांद, सितारे ये सब झूटी बातें है
ये चाय का चस्का भी गजब का है,एक घूंट में सारे गम मिटा देता है।
"अगर तीन वक्त की चाय तुम पिला दो, तो दो वक्त की रोटी मैं खिला दूँ II"
चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं,सब काम छोडो, पहले चाय पी लेते हैं।
“💐💕☕ मुझे लत चाय की लगी है और इल्जाम मोहब्बत पर आता है ! ☕💕💐”
इस रिश्ते से ज्यादा और खूबसूरत क्या है ? चाय ,तुम और मैं हूँ किसी और की क्या जरुरत है
तुम मिलो न कभी सस्ती सी चाय पर महंगी यादो के साथ
बाँट लेते हैं सारा गम,मैं और चाय मिलकर आधा आधा .
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दोकभी घर बुला के चाय तो पिला दो।
शायद अब हम एक दूसरे से ऊबने लगे है वो चाय का गिलास अब चुप चुप सा रहने लगा है।
“अपनी एक आफ़त को हमें सौंपकर चले गये, कमबख्त गोरे रंग वाले, सांवली चाय की लत लगाकर चले गये”..।।
ये ज़िन्दगी भी चाय ☕️ की तरह है, यही मायने रखता हैं कि आप उसे बनाते कैसे हो
हमें भी कभी चाय पर बुलाइयेघर पर न सही चौराहे पर आइएचाय की चुस्की सर दर्द मिटा देगीयूँ बैठकर गुमसुम बहाने न बनाइये ।।– वेद प्रकाश वेदांत
“💐💕☕ मेरे गले के हर रास्ते से वाकिफ है मेरी चाय, ये वह मोहल्ला है, जो चाय का जाना पहचाना है। ☕💕💐”
रूटों को मना लेता हुएक कप चाय पर बुला लेता हु
अर्ज किया है …भाड़ में जाए दुनियादारी …सबसे प्यारी चाय हमारी।।
महकती थी जो कभी सुबह की चाय !!वो अब बेस्वाद हो गई !!जब से तेरे मेरे बीच ये दूरियां आम हो गई !!
ना मैं माँगू मैगी ना मैं माँगू पास्तातू बस एक कप चाय पिला देतुझे खुदा का वास्ता।।
"दाग लग ही जाता है, चाहे चाय गिरे या चलित्र
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है, एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है.
मायूस चेहरे उस वक़्त खिलेंगेजब सारे दोस्त चाय पर मिलेंगे
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय !
सभी सिसकियों की हाय लाया हूं,अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं।
तो ऐसे ही चाय प्रेमियों के लिए हमनें चाय पर शायरी और चाय स्टेट्स का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं, जो चाय प्रेमियों (Tea Lover) को बेहद पसंद आएगी।
हर घुट में तेरी याद बसी हैं,कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं.
घर से दूर ये गलियां मुझे अंधेरे में डराती हैं,पर इस गली के नुक्कड़ पे चायऔर दोस्त मुझे सुकून देजाते हैं
चाय जैसे हो तुम, जब तक मिलती नहीं सुकून नहीं आता जिंदगी में
हम चाय पीने वालों के पास एक चमत्कारी इलाज होता मर्ज कैसा भी हो, दवा का नाम सिर्फ चाय होता हैं।
मैं आज इजहार ऐ इश्क़ करता हूँ ऐ चाय मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूँ !
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह।
“💐💕☕ खूबसूरत-सी दुनियाँ में चाय से खूबसूरत कुछ भी नहीं। ☕💕💐”
कुछ इस तरह से शक्कर कोबचा लिया करो,चाय जब पीओ हमेंजहन में बैठा लिया करो.
इश्क़ है तो जाहिर करबना कर चाय हाजिर कर,अदरक डाल या इलाइचीकूटकर मोहब्बत भी शामिल कर.
दिल इन्सान का और कप चाय का,हमेशा बड़ा होना चाहिए..
घर में लाख मोहब्बतें मिली,बस एक कुल्हड़ में चाय नही मिलाउस मोहल्ले में हज़ार इमारते मिलीबस एक तेरा मकान नही मिला
कोई घुल रहा है मुझमे कही घुल रहे है हमकतरा-कतरा ही सही उनमे पिघल रहे है हम
जैसे शाम ढलती जा रही है,तुम्हारे संग चाय की तलब,बढ़ती जा रही है।
लोगों की दोस्ती पर शक होने लगा है, क्योंकि चाय पिने वाला आज कल, कॉफी जो पिने लगा है !
“💐💕☕ मेरी खूबसूरती का सबब पूछते हैं लोग, में मुस्कुरा के कह देता हूं, चाय पीता हू ☕💕💐”
देखो चाय रखी है Table पे,अब अखबार भी लेते आओ,और ये छुट्टी का दिन है,चलो अब उसकी याद लेकर आओ
अगर किसी की याद मेंं !!तुम इतना खो जाओ !!की तुम्हरी चाय ठंडी हो जाऐ !!तो समझो मोहब्बत सच्ची है !!
तेरी यादों का नशा है मुझे चाय की तरह सुबह सबसे पहले तेरी ही याद आती हैं
सब्र रखो तभी मजा आएगा,वरना इश्क़ में दिल टूट जाएगाऔर चाय से मुंह जल जाएगा।