Chai Lover Status In Hindi : बीत चुकी बातेँ भुला के मिंला जाये,,,, क्यों ना किसी दिन चाय ☕ पर फिर से मिंला जाये सुनो ना Seedling ऐसे ही फिदा नही हुऐ हम तुम पर Herb किसी ने हमको बताया की तुम भी Deciduous tree चाय की बहुत शौकीन हौ
कौन कहता है कि शराब में ही नशा होता है।कभी चाय से मोहब्बत तो करके देखो
बोलो मंजूर है मेरा इश्क़,मैं चाय और मैगी दोनो बना लेता हूँ.
जब “पिलाने” वाले के दिल मे “मिठास” होती है, *चाय” कितनी भी फ़ीकी हो “झक्कास” होती है…*!!
जब मौसम हो ठण्ड का !!और यादे बचे सीने में !!दूसरो के दिल को तोड़कर !!मजा नहीं आता चाय पीने में !!
मेरे दिल को लगी चाय की प्यास हो तुम !!कैसे बताऊं मेरे लिए कितनी खास हो तुम !!
तुम पूनम मैं अमावस तुम कुल्हड़ वाली चाय मैं बनारस
आपका खयाल और जनवरी की रात, जैसे गरम चाय और धुंआ ही धुंआ।
एक लफ्ज इश्क एक तन्हा शाम !!एक प्याली चाय और बस तेरा नाम !!
दिल का सुकून और आँखों का ताज हो तुम ऐ मेरी चाय बहुत लाजवाब हो तुम
“💐💕☕ चाय की टपरी पर एक छोटी सी मलाकात, और उम्र भर का साथ बन गई तुम, ☕💕💐”
एक तो वो इतने हसीन,ऊपर से चाय के शौकीन
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,कभी घर बुला के चाय तो पिला दो.
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे !!तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे !!
तलब चाय की होती तो !!बनाकर पी भी लेते पर तुम्हारे !!इश्क की है तो क्या ही करे हम !!
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.
मैं कहाँ पीने से थकता हूँजरूर उसने चाय बनानी छोड़ दी होगी
हुस्न की गलियां तुम्हे मुबारक हो , हम तो चाय में ही मदहोश रहते है
गर्म मिजाज सवला, सवला सा रंगअच्छी बीत रही है जिंदगी चाय के संग
मुस्कुराहटें किस्मत में होनी चाहिए,तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराते है
न चाय से हुई, न कॉफ़ी से हुई, हमारी दोस्ती की शुरुआत टॉफ़ी से हुई.
जिंदगी जब उदासियों के दौर से गुजरता है,तब चाय में डुबाई बिस्कुट टूट ही जाती है.
सुबह गर एक चाय हाथ में हो तो सुबह लाजवाब हो जाती है ||
गर्मी में भी सर्द हवा जैसी है,मेरी चाय बिल्कुल दवा जैसी हैं।
“💐💕☕ फूर्सत मिले तो चले आओ… तुम्हारे साथ चाय पीने की, जिद लगा रखी हैं दिल ने!! ☕💕💐”
ख़बर तब फैली मोहल्ले में तेरे-मेरे इश्क़ कीजब मेरे चाय .के कप पर तेरे होंठों के निशान मिले।
यादों में आप और हाथ में चाय हो,फिर उस सुबह की क्या बात हो।
ऐसी एक चाय, सबको नसीब हो. हाथ में कप हो और, सामने मेहबूब हो..
अपनी भी झींदगी कुछ युं चल रही हे !!मानो जैसे धीमी आंच पे चाय उबल रही हे !!
Read Also: प्रेम पर कविता
चाय हो या रिश्ते, दोनों मेंमिठास मायने रखती है, उसका रंग नहीं!
जितना अच्छा तुम मुंह बनती हो !!काश तुम चाय भी उतना ही अच्छा बनाती !!
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के !
आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते क्यूंकि आप चाय ☕️ नहीं हो
ये इश्क़ ओर चाय दोनों का अजीब रिस्ता है..!!एक को बनाना पड़ता है , दूसरे को मनाना
हज़ार नुस्खे बनाओ शिफा के लिए मगर,चाय से बढ़ कर कोई दवा ही नहीं
“💐💕☕ मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से, रिश्ते मजबूत होते हैं चाय पीने, पिलाने से। ☕💕💐”
जिदंगी असली वही जीते है !!कैसा भी हाल हो वो बस चाय पीते है !!
"कभी अपने लिए भी जी लो, थोड़ा वक्त निकालो और मेरे साथ चाय पर कभी तो चलो II"
Funny Tea Statusकिसी से प्यार करके दिल जलाने से अच्छा हैगरम चाय पीकर जीभ जला ले..
क्या खोया क्या पाया का हिसाब नहीं हैहाय मुर्शद ले देके हमारे पास चाय रह गयी है
चस्का जो लग जाएं एक बार तो हर दफ़ा काम आएगी,चाय है यारों मोहब्बत नहीं जो बेवफा हो जाएगी।
सुबह की चाय और बड़ो की राय !!समय-समय पर लेते रहना चाहिए !!
चाय पर चर्चा और चाय पर खर्चाकभी जाया नहीं जाता।
“💐💕☕ चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं,सब काम छोडो, पहले चाय पी लेते हैं। ☕💕💐”
अगर दुनिया मे चाय की कमी आ जाए तोआधी पॉपुलेशन सिर दर्द से ख़त्म हो जाएगी
कुछ लम्हे फ़ुर्सत केकुछ पल सुहानेकुछ चाय की गरमाहटकुछ ख़याल तुम्हारे।
तेरे इश्क़ का ही सब कमाल हैं !!फीकी चाय मैं भी कितनी मिठास हैं !!
इश्क चाय का इस कदर हावी है,दिमाग ताला है और चाय चाबी है।
ज़िंदगी की चाय को अगर अच्छी बनानी है,तो मेहनत की आंच पर थोड़ा पकने दो
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।
लगता हैं तुम चीनी भूल गयी हो,जरा अपने होठो की मिठास दे दोमेरी चाय की एक चुस्की लेकर..
चाय के साथ बिस्किट ने ये सबक तो दिया के !!किसी में इतना डूबोगे तो टूट जाओगे !!
मान लो मेरी रायइश्क से बेहतर है चाय !
दिल बहुत उदास हैमशवरा चाहिए आपसेचाय लूं या बीयर।
तुझसे अब मेरा रिश्ता ऐसा हैं,चाय में कूटे अदरक जैसा हैं
मिली जो फुर्सत तो आएंगे और पियेंगे जरूर सुना है तुम चाय बनाती हो तो गलियां महक उठती है
वो पल भी कोई पल है !!जिस पल में तेरा एहसास न हो !!वो चाय फिर चाय कैसी !!जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो !!
तीन ही शौक थे मेरे इक चाय,इक शायरी और तुम
“💐💕☕ चाय के ख़्वाब देखा करो, सोच और रंगीन होती है। ☕💕💐”
इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं,हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी।
सभी सिसकियों की हाॅय लाया हूँ,,,, अहल-ए-गम बैठों ज़रा, मैं चाय लाया हूँ…।।
चाय के नशे का आलम तो कुछ, यह है गालिब कोई राई भी दे, तो अदरक वाली बोल देते हैं !
इश्क़ की तुम ताजा तरीन तस्वीर हो, मै रंग चाय का तुम बिस्किट नमकीन हो..
चाय के नशे का आलम तो कुछ इस कदर है, कोई राई भी दे तो अदरक वाली बोल देते हैं ।
महक, रंगत, जायजा सब दरकिनार करोइश्क कितना मिलाया है चाय में ये पूछो
बैठे चाय की प्याली लेकर, सोचा पुराने किस्से करेंगे गरम। चाय तो ठंडी होती गयी, और आँखे हो गयी नम।
अकसर चाय की टेबल पर कुछ तमन्नाएँ रह जाती है,प्याली तो छू जाती है,लेकिन केतली वही पड़ी रह जाती है
मेरे गले के हर रास्ते से वाकिफ है मेरी चायये वह मोहल्ला हैजो चाय का जाना पहचाना है
सिर्फ मुझे ही नहीं इन चाय की !!कपो को भी लगी हैं लत तेरे होठों की !!
मैंने साजिशें तो बहुत रची !!चाय की आदत छोड़ने के लिए !!मगर ये चाय हमारे खून में इतना घुल चुकी थी !!इसे अगर हम छोड़ देते तो हम मर ही जाते !!
सोच रहा हूँ चाय पर किताब लिखू जो चाय नही पीते उन्हें खराब लिखूं
तुम💓 चाय☕ जैसी मोहब्बत❣ तो करो… हम💓 बिस्कुट की तरह ना❌ डूब जाए🌹 तो कहना