Chai Lover Status In Hindi : बीत चुकी बातेँ भुला के मिंला जाये,,,, क्यों ना किसी दिन चाय ☕ पर फिर से मिंला जाये सुनो ना Seedling ऐसे ही फिदा नही हुऐ हम तुम पर Herb किसी ने हमको बताया की तुम भी Deciduous tree चाय की बहुत शौकीन हौ
यूं तो बहुत सख्त है मेरा दिलपर कमबख्त चाय पर पिघल जाता हैं!
हमारी सभ्यता में चाय ☕️ सबसे सम्मानजनक चीज है
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है।
कमबख़्त हसीन मौसम था !!वो थी और थी चाय मोहब्बत लाज़मी थी !!बचने का न था कोई उपाय !!
ना चाय लेते हैना काफी लेते हैहम तेरे इश्क के मरीज हैसुबह उठते ही तेरानाम लेते।
ताजगी भरे दिन की शुरूआत, कड़क चाय के साथ..
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ, लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.
तुम्हारे हाथों की बनी चाय के !!गर्म एहसासों की जरूरत है मुझे !!सुबह की सर्दी और तुम्हारी जुदाई !!हमसे अब बर्दाश्त नहीं होती !!
कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं होती जिसे चाय ☕️ से सुलझाया न जा सके
जितना उबलती है उतनी बेहतर लगती है, ये चाय भी ना मुझे मेरे, गुस्सेवाली बाबू जैसे लगती है !
आज लफ्जों को मैंने शाम की चाय पे बुलाया हैबन गयी बात तो गजल भी हो सकती
“💐💕☕ तुम कितनी भी कोशिश करलो लेकिन मेरी सांवली चाय को नही हरा सकती। ☕💕💐”
जनाब चाय हो या रिश्ता दोनो मेंस्वाद मायने रखता है रंग नही.!!
मेरा राब्ता उससे वैसा है,जैसा चाय पत्ती का दूध से होता है …चाय पत्ती दूध को चाय बनाकर बाहर ही छन जाती है।।
ज़िम्मेदारियां मजबूर कर देती है अपना शहर छोड़ने को,वरना कौन घर की चाय पीना नहीं चाहता।।
इंतजार का वक़्त इतना प्यारा ना होता,अगर साथ में चाय का सहारा ना होता.
रोजाना का इंतजार वही वक्त और वही तलब चाय की प्याली से भी एक रिश्ता से बन गया है..
मैं कुल्हड़ कोई अनमना सा तुम इलाईची वाली चाय हो मैं बे तरतीब सी कोई सोच हूँ ‘पंडिताइन’ तुम ही तो उसकी राय हो…!!
सिर्फ चाय की भाषा समझते हैहम लड़के है जरा अलग किस्म के है।
ये सवेरा मेरा चाय से शुरू जरूर होता है, पर मेरी शाम तेरी याद में ही गुजरती है।
नींद से उठते ही चाय और जहन में आपकी यादें हों, ऐसी खूबसूरत सुबह की क्या बात हो।
सुबह फिर मेरी चाय ज्यादा मीठी हो गई, तुम यूं बार-बार मुझे याद न आया करो।
सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं, हर बार वही नयापन और हर बार वही ताजगी।