Bharosa Dhokha Shayari : यक़ीन, उसी के वादे पे लाना पड़ेगा, ये धोका तो दानिस्ता खाना पड़ेगा. फ़िक्र करते हो क्यों फ़िक्र से क्या होता हे, रखो अपने खुदा पर भरोसा फिर देखो होता हे क्या.
कभी किसी को धोका ना देना,घुट घुट कर तड़पने का दर्दऐसे किसी को ना देना।
बहोत शौक था हमेंलोगों को खुश रखने काहोश तब आया जब हमें जरूरत थीऔर किसी ने साथ नहीं दिया
तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत दो हमें लोग हमारे बिच में रह कर भी मुलाकात नहीं करते हैं.
मुझे साल लग गए उसे अपना बनाने में,उसने एक पल की देरी ना कि मुझे ठुकराने में,बात क्या चली उसकी शादी की,वो एक पल न रुकी खुद को सजाने में।
ज़िन्दगी में सभी लोग किसी न किसी पर भरोसा करके जिए है, हमेंशा यही कोशिश करे की जो आप पर भरोसा करते है उनका भरोसा कभी न टूटे.
कोई जरूरत नहीं है Force करने कीअपनी Value कम है इसलिए तोवो अपन को कम Time दे रही है
लोगो के पास बहुत कुछ है मगर !!मुश्किल यही है कि भरोसे पे शक है !!और अपने शक पे भरोसा है !!
ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर नहीं, कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में.
चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल !!हौसला किस का बढ़ाता है कोई !!
हम आइना है आइना ही रहेंगे ,फिक्र वो करे जिनकी शकल में कुछऔर दिल में कुछ है।
धोखा देकर कोई नहीं बचता इस जिंदगी में,किसी ना किसी की बद्दुआ,जिंदगी तबाह कर ही देती है।
रहने दो…..तुम मुझे समझ नहीं पाओगीऔर मैं तुम्हें समझा नहीं पाऊंगा।
हम इश्क़ निभाते रहे,वो पीठ पीछे मजाक उड़ाते रहे,जब तक ज़रूरत थी हमारी उन्हें,तब तक साथ होने का ढोंग दिखातें रहे।
उनका समय तो सब में बटेगामेरे हिस्से आया तो सिर्फउनके बहाने
उनपर जितना ज्यादा भरोसा किया, उतना ही ज्यादा धोका देकर वो चले गए.
जीवन जीने का मन नहीं करता,सांस लेने का मन नहीं करता,तुमसे धोखा खाने के बाद,कुछ खाने का मन नहीं करता।
तेरे बिना ये जिंदगीसुनी सी लगती है,तेरी जुदाई से तोमौत अच्छी लगती है।
जिंदगी में एक बातहमेशा याद रखनाअकेले रहे लेना लेकिनकिसी के सहारे मत रहेना।
बात सिर्फ इतनी है किमुझे तुम्हारी आदत सी हो गई हैजानता तो मैं भी हूं कितुम मेरी किस्मत में नहीं हो।
जिन्हे फ़िक्र थी कल की वो रोये रात भर !!जिन्हे यकीन था रब पर वो सोये रात भर !!
वो चार दिन क्या मिले,हम चार दिन जीने केकाबिल ना रहे।
धोखा देकर ऐसे चले गए,जैसे कभी जानते ही नहीं थे,और अब ऐसे नफरत जताते है,जैसे प्यार को मानते ही ना हो।
किसी ने सच ही कहा हैरुलाता प्यार नहीं है बल्कियादें रुलाती है।
तेरे धोखे को भुला ना सकेंगे,चाहे भी तो कभी मुस्कुरा ना सकेंगे।तुझको तो मिल गया यार अपना,अपना किसी को हम बना ना सकेंगे।
जिनके जाने से मेरी जाननिकल जाती है मैंने तो उनको भीधोखा देकर जाते हुए देखा है।
मैंने हमेशा तुम्हें सच्चा प्यार कियालेकिन तुमने मुझे छोड़ते वक्तएक बार भी ये नही सोचाकि मेरा क्या होगा।
याद ऐसे करो की कोई हद न हो, इंतजार ऐसा करो की वक्त न हो , भरोसा ऐसा करो की शक न हो, और दोस्ती ऐसे करो की नफ़रत न हो.
मैं बदल नहीं गया हूंबस तुम्हारे धोखे के बादसब कुछ समझ गया हूं।
यक़ीन, उसी के वादे पे लाना पड़ेगा, ये धोका तो दानिस्ता खाना पड़ेगा.
स्मशान से तो ये दुनियाज्यादा बूरी है,क्योंकि स्मशान में तोमरे हुए को जलाते हैं लेकिनदुनिया जीते जी जला देती है।
हमारी क्या सुनाएं साहबहम तो इतना बेहद प्यार कर बैठे हैं कीअब तो उन्हें भूलने के लिएहमें कायदे से मरना ही पड़ेगा।
मेरी बर्बादी मेंएक ही इंसान का हाथ है लेकिनलोग कहते हैं कि किस्मत की बात है।
हर बात हमसे छुपाई तुने,मैं तेरे जाल में फसता गया, मुझे फसाई तुनेतेर घर में हर किसी से मिला हूँ,कोई ऐसा तो नहीं उनमें,फिर ये संस्कार कहा से पाई तुने।
मैं उसके लिए सिर्फएक इंसान हूं लेकिनवो मेरे लिए मेरी जिंदगी है।
रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया, मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली, और उसकी जिंदगी का हर गम, मेरे हिस्से आ गया.
अपनों की फितरत में ही है धोखा देना,क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता।
ख़त्म कर दी थी ,जिन्दगी की हर खुशियाँ तुम पर कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी.
मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था।
जबसे प्यार में धोका खाया है,हर हुस्न वालों से डर लगता है,पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे,अभी उजालों से डर लगता है।
मुझे मंज़ूर थे वक़्त के हर सितममगर तुमसे बिछड़ जानाये सजा कुछ ज़्यादा हो गयी।
जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा !!जितनी आसानी से होता नहीं !!उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है !!
जिन की हम कदर करते हैंवो हमें समय नहीं देतेऔर जिन्हें हम पूरा समय दे देते हैंवो हमारी कदर नहीं करते।
इस मतलब की दुनिया में,इश्क सिर्फ दिखावा है,तुझे भी धोखा मिलेगा यह मेरा दावा है।
मैने दिल लगाया और तुमने दिमाग लगाया, मैने भरोसा किया और तुमने भरोसे का फायदा उठाया.
हमे लगा हमे देख कर मुस्कुराना सीखा है उन्होंने,पर वो तो ‘पैसों’ से मुस्कुराया करते थे।
कितना मुश्किल हैउस इंसान को Good By कहेनाजिसके साथ जिंदगी बिताने केPromise किए थे।
वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया !!लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था !!तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया !!
खुश रहने के लिए कभी, खुद से भी कोशिश करनी चाहिए, दुसरो पर भरोसा करके अक्शर, लोगो को रोते हुए ही देखा है.
पहले उन्होंने हमारा दिल चुराया,फिर उस दिल से अपना दिल लगाया,थोडा बहुत खेलकर हमारे दिल से,फिर तोड़ने के लिए जोरो से गिराया।
आंखों से आंसू नहीं रुक रहे, और एक तू है की हस के बात कर रही है, लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं, ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है.
रिश्तो में विश्वासएक कच्चे धागे की तरह होता हैजो एक बार टूट जाएफिर चाहे जितनी गाठे लगा लोवो पहले जितना सीधाहो ही नहीं सकता।
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,ज़िन्दगी कभी मौका देती है, तो कभी धोखा भी देती है।
थक जाते हैं अब तोकभी जिंदगी सेकभी लोगों से।
हर हीरा चमकदार नहीं होता,हर समंदर गहरा नहीं होता,दोस्तों ज़रा संभल कर प्यार करना,हर खूबसूरत चेहरा वफादार नहीं होता।
बात ये नहीं कितूने मुझे छोड़ दियादुख इस बात का है किमैं तुम्हें भुला नहीं पा रहा।
भरोसा जितना कीमती होता है,धोका उतना ही महंगा हो जाता है,ईमानदारी का दाम कौन जाने,यहां हर बेइमान राजा हो जाता है।
दीवानगी का सितम तो देखो,कि धोखा मिलने के बाद भीचाहते है हम उनको।
बिछड़ कर भी बिछड़ा नहीं हु तुमसे,अब तो तभी बिछड़ पाऊंगा,जब साँसे बिछ्ड़ेगी हमसे।
भूल गए हैं वो लोग हमेंजो कभी रोते रोते कहेते थे कितुम हमें भूल तो नहीं जाओगे
किसी ने मुझसे पूछा कि,पूरी जिंदगी में क्या किया,हंसकर उनको जवाब दिया,मैंने किसी के साथ धोखा नहीं किया।
इक तेरे आने के भरोसे पर हूँ !!अब तक मुस्तक़िल वर्ना हो जाता !!आशिक़ी में इक सब क़ुर्बानी का !!
काश याद नाम काशब्द डिक्शनरी मेंहोता ही नहीं।
अब मुझे किसी कीचाहत की जरुरत नहीं हैजिसे मैं चाहता हूंवो किसी और को चाहती है
आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं !!अक्सर वही आप की आँखें खोल जाते है !!
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है, साथ कभी कभी कुछ मज़बूरियों, मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी है.
हम तो अकेले ही अच्छे थेकुछ लोगों पर भरोसा करकेहमने जिंदगी बर्बाद कर ली।
तुम्हारे प्यार के धोखे के बादकितने रंगीन हो गए हैं हममेरी आंखें लाल हो गई हैंऔर तेरे हाथ पीले हो गए हैं।
उसकी हँसी पर क्या भरोसा करना !!जो शख़्स खुलकर कभी रोया न हो !!
आग दिल में लगी, जब वो खफा हुएमहसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुएकरके वफ़ा कुछ दे ना सके वोपर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए।
धोखा तो हर किसी को मिलना चाहिए,जीवन में एक बार वरना कुछ अधूरा सा लगता है।
विदाई हमेशा दुख देती हैवो फिर घर के दरवाजे से होया दिल के दरवाजे से।
तेरी यादों के नशे में हूँ,अब सब भूल रहा हूँ,बस तुझे ही लिखता रहता हूँ,और मशहूर हो रहा हूँ।